12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare? 12th के बाद बैंक में जॉब 2023

Spread the love

अगर आप 12th Ke Baad Bank Me Job Kaise Kare, Bank Me Job Karne Ke Liye Konsa Course Kare, Bank Me Kon Kon Si Job Hoti Hai और Bank Job Ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye इन सवालों का जबाब ढूंढ रहें हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare: हमारे भारत देश में ज्यादातर छात्रों की इच्छा होती है कि वह 12th के बाद बैंक की तैयारी करें और बैंकिंग सेक्टर में अपना एक अच्छा करियर बनाए। लेकिन सही प्रोसेस न मालूम होने के कारण स्टूडेंट्स अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम से 12th क्लास पास करने के बाद कई करियर विकल्प होते हैं। जिसमें से एक सबसे लोकप्रिय है बैंकिंग सेक्टर। भारत में बैंकिंग का क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है ओर इसके लिए कर्मचारियों की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है।

12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare
12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare

कॉमर्स क्षेत्र से आने वाले छात्रों के लिए बैंकिंग विभिन्न प्रोफेशनल स्पेशलाइजेशन है जो इनको काफी आकर्षित करता है। 12वीं पास करने के बाद भी कई बैंक ऐसे हैं जो नौकरी उपलब्ध करवाते हैं लेकिन ज्यादातर छात्रों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती लिहाज़ा उनके हाथों से ये मौका छूट जाता है। 12th के बाद bank की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको हमारे साथ बने रहना है।

Table of Contents

Banking Courses by Banks 

एसबीआई, एक्सिस बैंक, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई प्रमुख भारतीय बैंक अपने करियर को आगे बढ़ाने के इच्छुक लोगों को सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स प्रदान करते हैं। यहां कोर्स के लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं।

CoursesConducted By
Certificate Program in General InsuranceSBI
Post Graduate Diploma in Retail BankingAxis Bank
Post Graduate Program in Branch Banking ServicesYes Bank
Trade Finance ProgramHDFC Bank
Probationary Officers Programme Post Graduate Diploma in BankingICICI Bank
Banking Courses by Banks

What are bank courses | बैंक कोर्स क्या होते हैं?

हमारे देश के अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक है बैंकिंग और वित्त उद्योग। देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो बैंक में जॉब तो करना चाहते हैं लेकिन सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण वह सही मेहनत नहीं कर पाते है और उनकी बैंक में जॉब नहीं लग पाती है। बैंक में जल्दी से जॉब पाने का सबसे अच्छा तरीका है एक अच्छा बैंकिंग कोर्स। यह बैंकिंग कोर्स आपको बैंकिंग, फाइनेंस, बैंकिंग मैनेजमेंट, टैक्सेशन, होम लोन, रिस्क मैनेजमेंट के बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे की आप आसानी से बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक में जॉब करने के लिए आवश्यक प्रतिभा

अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं और एक अच्छा बैंकर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर इन स्किल्स को लाना होगा।

  • व्यापारिक जागरुकता
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • आत्मविश्वास
  • टेक्निकल स्किल्स
  • बिजनेस इंटेलिजेंस
  • फाइनेंसियल मॉडलिंग
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • अकाउंटिंग स्किल्स
  • फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
  • डाटा प्रबंधन

12th के बाद बैंक में जॉब करने के लिए बैचलर डिग्री कोर्स

अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करने के बाद एक बैचलर डिग्री कोर्स करना होगा। क्यूंकि बैंक एक विशेष कार्य क्षेत्र से संबंधित होते हैं। इसलिए भारत के कॉलेजों में इसके लिए कोर्स करवाए जाते हैं।

  • BCom Finance
  • BA in Banking and Finance
  • BA in International Banking and Finance
  • BBA Hons. In Finance and Banking
  • B.Com in Banking and Finance
  • Bachelor of Business and Bachelor of Finance and Banking
  • BBA in Banking
  • BCom in Banking Management
  • BCom in Banking & Insurance
  • BCom (Hons.) in Banking & Insurance
  • BSc in Banking and Finance
  • MBA in in Banking & Taxation
  • MBA in Banking and Finance
  • BCom in Bank Management
  • BCom in Banking & Insurance Management
  • BCom in Finance, Banking & Risk Management
  • MSc in Banking and Finance
  • Ph.D. in Banking & Finance
  • Master in Banking/Finance/Insurance

यह कुछ स्पेशलाइज्ड बैंकिंग कोर्स हैं जो कि 3 वर्ष की अवधि के होते हैं। इन कोर्स को करके आप बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्स के द्वारा आपके अंदर बैंक परीक्षा के लिए स्किल्स प्रदान की जाती हैं।

12th के बाद बैंक के द्वारा करवाए जानें वाले बैंकिंग कोर्स

भारत में कई ऐसे बैंक हैं जो बैंक में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को बैंकिंग कोर्स करवाते हैं। यह कोर्स खत्म होने के बाद बैंक अपनी तरफ से एक सर्टिफिकेट भी देते हैं। यह है बैंक के द्वारा करवाए जानें वाली कुछ कोर्स की लिस्ट।

  • Certificate Program in General Insurance (CPGI) by SBI
  • Post Graduate Diploma in Retail Banking (PGDRB) by Axis Bank
  • Post Graduate Program in Branch Banking Services by Yes Bank
  • Trade Finance Program by HDFC Bank
  • Probationary Officers Programme Post Graduate Diploma in Banking (PGDB) by ICICI Bank

12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare के लिए योग्यता (Eligibility)

  • आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में प्रथम श्रेणी से 12th पास होनी चाहिए।
  • यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देती हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियोभी जमा करने की जरूरत होती है।

भारत में स्थित मुख्य बैंक जो 12th के बाद जॉब देते हैं

यह कुछ ऐसे बैंकों की लिस्ट है जो 12th के बाद छात्रों को जॉब का अवसर प्रदान करती हैं।

  • SBI
  • Bank of India
  • South Indian Bank
  • Bank Of Maharashtra
  • City ​​Union Bank
  • ICICI Bank
  • Union Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Indian Bank
  • Central Bank Of India
  • Vijaya Bank
  • Indian Overseas Bank
  • UCO Bank
  • IDBI Bank
  • HDFC bank
  • Punjab And Sind Bank

12th के बाद बैंक जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें

अगर आप 12th के बाद बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार से इन बैंक में आवेदन या जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अनलाइन आवेदन

अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आपको बैंक के द्वारा निकाले जानें वाली भर्तियों के लिए आवेदन करना होगा। यह काम आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर कर सकते हैं।

बैंक द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करें

बैंक में जॉब पाने के लिए आपको बैंक द्वारा आयोजित कारवाई जानें वाली परीक्षा को उत्तीर्ण  करना होगा। बैंक के द्वारा आयोजित कारवाई जानें वाली इन परीक्षा में आपसे इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

12th Ke Baad Bank Me Job Kaise Kare बिना एग्जाम के

अगर आप बिना पेपर दिए 12th Ke Baad Bank Me Job Kaise Kare करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्राइवेट बैंक में अपना रिज्यूम भेज देना होगा। जिसके बाद बैंक आपको कॉल करेगा और आपका इंटरव्यू लेगा। अगर आप इस इंटरव्यू में पास होते हैं तो बैंक आपको डाटा एंट्री और टाइपिंग वर्क के लिए रख सकती है।

12th के बाद गॉवर्मेंट जॉब की लिस्ट 

  • National Defence Academy.
  • SSC Combined Higher Secondary Level.
  • SSC Multi Tasking Staff.
  • SSC Stenographer.
  • Railway Recruitment Board.
  • Indian Army.
  • Indian Coast Guard.
  • Border Security Force

FAQs

बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

बैंकिंग परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना सामान्यतः कठिन प्रतीत होता है। हालाँकि, 12वीं कक्षा के बाद सही बैंकिंग पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना और एक कुशल तैयारी दृष्टिकोण रखना फायदेमंद है।

बैंकिंग करियर क्यों चुनें?

बैंक विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ प्रदान करते हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशिष्ट योग्यताएँ, जिम्मेदारियाँ और पुरस्कार होते हैं। चाहे आपकी रुचि खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, या अन्य क्षेत्रों में हो, कई विकल्प विभिन्न कौशल सेटों और लक्ष्यों के अनुरूप हैं।

12वीं के बाद बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

12वीं कक्षा पूरी करने के बाद बैंकिंग के लिए सबसे अच्छा कोर्स आमतौर पर बैंकिंग और वित्त में विशेषज्ञता के साथ वाणिज्य में स्नातक की डिग्री (बी.कॉम) या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में स्नातक की डिग्री है।

बैंकिंग में करियर बनाने के क्या फायदे हैं?

बैंकिंग में काम करने से नौकरी में स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा मिल सकती है। बैंकर अपने आर्थिक ज्ञान का उपयोग ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करने के लिए करते हैं। बैंकिंग में करियर समस्या-समाधान, विश्लेषणात्मक और पारस्परिक कौशल विकसित करने के अवसर भी प्रदान करता है।

Related Post:

UPSSSC Forest Guard Vacancy 2023 for 12th Pass Students

Bihar Constable Admit Card 2023 Download NOW

Isro Free Online Courses With Certificate 2023 in Hindi 

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment