Agnipath Scheme {2024 New Update}

Spread the love

Agnipath Scheme के तहत देश के युवाओं को भारत सरकार द्वारा  8वीं, 10वीं व 12वीं पास छात्रों को भारतीय सेना के तीनों अंगों थल सेना, जल सेना और नौसेना में 4 साल तक पेशेवर सैनिक के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया है जिसे अग्नीपथ योजना के नाम से शुरू किया गया।

अग्निपथ योजना क्या है? अग्निपथ में भर्ती होने की प्रक्रिया क्या है? अग्निपथ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट क्या है? आदि सभी की जानकारी आपको आगे मिलने वाली है।

Agnipath Scheme क्या है?

अग्नीपथ योजना केंद्र सरकार द्वारा 14 जून 2022 को शुरू की गई जिसके अंतर्गत 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं को भारतीय सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर के रूप में 4 साल तक देश की सेवा करने का मौका दिया जा रहा है और इसके अंतर्गत कई सारे लाभ युवाओं को दिए जा रहे हैं।

Agnipath Scheme Details
Agnipath Scheme Details

Agnipath Scheme Overview

योजना का नामअग्निपथ योजना
स्किमकेन्द्र सरकार
लाभार्थी8वी, 10वी और 12वी पास युवा
प्रारम्भ14 जून
साल2022
आवेदन की अंतिम तिथि30 जुलाई
कुल पद46,500
सेवा काल4 साल
चयन प्रक्रियापरीक्षा द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.In
Agnipath Scheme Details

Agnipath Scheme का उद्देश्य

अग्निवीर योजना को लागू करने का उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती करके स्थाई सैनिकों की नियुक्ति की प्रथा को खत्म करना है ताकि सैनिक मे भर्ती होने का सपना जिन युवाओ ने देखा है वो सच हो सके । साथ ही इस योजना के लागू करने से सेना में भर्ती होने की योजना में बहुत बड़ा बदलाव देखा जा सकेगा जिससे स्पेशलिस्ट युवाओ को भी सेवा करने का मौका प्राप्त होगा। इस योजना से देश  की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

Agnipath Scheme के लिए पात्रता

अग्निपथ योजना के अंतर्गत जो भी आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिसे देखते हुए सरकार अग्निपथ में अग्नि वीरों को चयन करेगी।

अग्नीपथ योजना के लिए 17.5 साल से 23 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे और सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों में यह भी शामिल है कि आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50% नंबरों से 12वीं पास होने चाहिए। 

अग्निवीर टेक्निकल ऑल आर्म्स और अग्निवीर टेक्निकल एवियशन एंड एम्युनिशन एग्जामिनर के लिए आवेदक की आयु 17.5 साल से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है जहां आवेदक 12 वीं कक्षा फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ इंग्लिश से 50% पाकर पास होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर के लिए आवेदक की आयु 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए जहां आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए जहां सब्जेक्ट में न्यूनतम 50% अंक आवेदक को प्राप्त होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 10th पास के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिसे दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया है वहीं इस योजना के पात्र हैं और आवेदक द्वारा न्यूनतम 35% अंक दसवीं कक्षा में प्राप्त किया होना चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही आठवीं कक्षा पास और 33% न्यूनतम अंक प्राप्त होने के बाद ही आवेदक इस योजना के पात्र होगा।

Agnipath Scheme के लाभ

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को बहुत सारे लाभ प्राप्त होंगे जिनमें से कुछ इस प्रकार है-

1. अग्निपथ में आवेदन करने वाले युवाओं को 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद उन्हें 3.5 साल तक पेशेवर सैनिक के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

2.अग्निपथ योजना के तहत शुरुआती वेतन 30 हज़ार रुपये निर्धारित किया गया है जिसे चौथे साल बढ़ाकर 40 हज़ार रुपये कर दिया जाएगा।

3. सेवा निधि योजना के तहत सरकार ने यह फैसला किया है कि वेतन का 30 फ़ीसदी हिस्सा वे सेविंग के रूप में रखेंगे और 4 साल बाद सैनिकों को रिटायर करके 10 लाख से 12 लाख रुपए दिए जाएंगे।

4.यहाँ सबसे बड़ा लाभ यह दिया जा रहा है कि यह पैसा बिल्कुल टैक्स फ्री होगा अर्थात युवाओं को इसका टैक्स नहीं देना होगा।

5. युवाओं को भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती के लिए चुना जाएगा और कश्मीर तथा अन्य हिस्सों में तैनात किया करेगी।

Agnipath Scheme के लिए पंजीकरण विभिन्न स्थानों पर

                हरियाणा

अग्नीपथ योजना के तहत हरियाणा में 1 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी जो 30 अगस्त तक चली और यह जानकारी प्राप्त हुई है कि 26 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर सन 2022 तक भर्ती कार्यालय के द्वारा खंडवा स्टेडियम अंबाला कैंट में इस योजना के तहत अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा जिसके लिए भर्ती रैली का आयोजन करने की योजना बनाई गई है।

हरियाणा के 4 जिलों में आर्मी भर्ती रैली शुरू हुई जिसमें पहली रैली हिसार में हुई जहां 12,500 आवेदकों ने पंजीकरण कराया।

                   आगरा

आगरा अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय थल सेना में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक भर्ती होने वाली है। यह तय किया गया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच आने वाले आवेदकों की भर्ती अगस्त से शुरू होगी और आगरा में होने वाली इस भर्ती रैली में 12 जिले के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिसके लिए सरकार जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी करने वाली है।

जिन 12 जिलों के अभ्यर्थी आगरा भर्ती रैली में आवेदन कर सकेंगे वो निम्नलिखित है-

आगरा 

मथुरा 

अलीगढ़ 

एटा 

फिरोजाबाद 

मैनपुरी 

इटावा 

जालौन 

झांसी 

ललितपुर 

हाथरस 

कासगंज 

इस योजना के अंतर्गत यह निर्णय भी लिया गया है की अग्निवीरों का पहला बैच 21 नवंबर को परीक्षण संस्थानों तक पहुंचेगा और इसके अंतर्गत भर्ती रैली अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आयोजित की जानी है वहीं 2023 में अग्नि वीरों के दूसरे बैच को शामिल किया जाएगा।

Agnipath Scheme मे चयन

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वायुसेना में शामिल करने के लिए अग्निवीर को हाई स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और एयरफोर्स में तैनात किया जाएगा। वही नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों आदि पर युवाओं को तैनात किया जाएगा। इसके लिए एक पारदर्शी प्रक्रिया चयन के लिए उपयोग की जाएगी जहां चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले युवकों को अग्निपथ योजना का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होगा।

अग्नीपथ योजना चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और साक्षरता आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी जिसके अनुसार उम्मीदवार सेना भर्ती के लिए चुने जाएंगे।

अग्निपथ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं जैसे कि आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट, मेडिकल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

Agnipath Scheme मे रजिस्ट्रेशन लिंक और प्रकिया

भारतीय वायु सेनाIndianairforce.nic.in
भारतीय नौसेनाIndiannavy.nic.in
भारतीय थल सेनाJoinindianarmy.nic.in
Agnipath Scheme Registration

1.जो भी आवेदक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।

2.इसके बाद उनके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसे भरकर सबमिट करना होगा।

3. जब आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आवेदक को अग्निपथ प्रवेश पत्र 2022 जारी किया जाएगा और पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

4. इसके बाद उन्हें अग्निपथ भर्ती रैली 2022 में जाना होगा जहां चयनित होने वाले युवकों को ट्रेनिंग के लिए आवेदन देना होगा।

Agnipath scheme की महत्वपूर्ण बातें

इस योजना के अंतर्गत 4 साल की अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा हालांकि उनके आने वाले भविष्य के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं दी जाएगी। यदि अग्निवीर 4 साल का समय पूरा होने से पहले ही रिजाइन करना चाहेगा तो उसके द्वारा जमा किया क्या कंट्रीब्यूशन ही उसे प्राप्त होगा।

Agnipath Scheme का विरोध

कई ऐसे राज्य है जो Agnipath Scheme  का व्यापक विरोध कर रही थी जैसे बिहार और राजस्थान। साथ ही बड़ी संख्या में युवा भी इसके खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। विरोध का कारण  था कि करोना काल के दौरान 2 साल से भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो पाई थी और इसी बीच अग्निपथ योजना को लागू किया गया जिसमें सभी पुरानी भर्तियों को भी इसी दायरे में ले आया गया। सरकार के इस फैसले से वह युवा वर्ग बहुत ज्यादा निराश हुए जिनकी उम्र सीमा खत्म होने वाली थी या खत्म हो चुकी थी और ऐसे कई छात्र थे जो पुरानी भर्तियों के परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

अंतिम शब्द

यह अग्निपथ योजना से जुड़ी सारी जानकारी यदि आप इसी तरह की योजना से वाकिफ होना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे यह आपको लगातार नई- नई योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती रहेगी।

FAQs

अग्नीपथ योजना क्या है?

अग्नीपथ योजना 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए लागू की गई वह योजना जिसके तहत उन्हें 4 साल के लिए पेशेवर सैनिकों के रूप में भर्ती किया जाएगा ताकि उनका सैनिक के रूप में कार्य करने का सपना सच हो सके और सुरक्षा की दृष्टि से भारत एक मजबूत देश बन सके।

अग्नीपथ योजना में छात्रों को क्या लाभ होगा?

अग्नीपथ योजना में छात्रों को शुरुआती वेतन 30 हज़ार रुपये दिया जाएगा जिसे चौथे साल बढ़ाकर 40,000 कर दिया जाएगा और यह वेतन उन्हें 4 साल के बाद 10 से 12 लाख रुपए के रूप में प्राप्त होगा। इसके अलावा सैनिक में भर्ती के लिए उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

अग्नीपथ योजना के लिए आयु सीमा क्या है?

अग्नीपथ योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु सीमा 17.5 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

What is agnipath yojna – Sarkariaid.com

Agnipath Yojana is a government initiative aimed at promoting and supporting the development of rural infrastructure and livelihood opportunities in underserved regions. It focuses on empowering local communities, improving agricultural practices, enhancing healthcare facilities, and fostering overall socio-economic growth.

Who is eligible to benefit from Agnipath Yojana?

The Agnipath Yojana primarily targets residents of rural and economically disadvantaged areas. Eligibility criteria may vary based on specific projects and initiatives within the scheme, but the primary focus is on uplifting marginalized communities.

How does Agnipath Yojana contribute to agricultural development?

Agnipath Yojana supports agricultural development by providing farmers with improved access to modern farming techniques, advanced machinery, high-quality seeds, and necessary training. It aims to increase agricultural productivity, reduce post-harvest losses, and ensure farmers receive fair prices for their produce.

सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना

Free Rasion Scheme

Rural Backyard Piggery Scheme

5/5 - (3 votes)

Spread the love

Leave a Comment