Best 100Rs Mutual Funds For SIP In 2023

Spread the love

Best 100Rs Mutual Funds For SIP In 2023 : म्यूच्यूअल फंड वित्तीय स्वतंत्रता के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वित्तीय स्वतंत्रता का अर्थ है अपने मन मुताबिक जीवन जीने में सक्षम होना और इसके लिए एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता होती है। जब तक आप वित्तीय योजना बनाकर आगे नहीं बढ़ते तब तक वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) प्राप्त नहीं होती।

Mutual funds in Hindi

म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं जो आपके भविष्य के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। म्यूच्यूअल फंड यह कहता है की वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए धन का निवेश करना है तो म्यूच्यूअल फंड इसमें अहम भूमिका निभाता है जहां आप अपने धनराशि को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

Mutual funds for 100Rs Sip
Mutual funds for 100Rs Sip

लेकिन सवाल यह है कि किस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए और क्या म्यूचुअल फंड धन निवेश करने के लिए सही है?

ऐसे कई लोग हैं जो म्यूच्यूअल फंड के अंतर्गत निवेश करते हैं और यह मानते हैं कि इसके हर एक चरण में पैसे जनरेट करना बहुत आसान है। साथ ही हर लक्ष्य को पूरा करना भी म्यूच्यूअल फंड के अंतर्गत बहुत आसान होता है।

यहां हम आपके लिए टॉप फाइव म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं जिसकी SIP केवल 100 रुपये से शुरू है अर्थात यहाँ न्युनतम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है जो म्यूचुअल फंड में निवेश करने की प्रक्रिया को और भी ज्यादा अनुकूल बना देता है।

म्यूच्यूअल फंड के बारे में आप जरूर जानते होंगे कि यह निवेशकों के मूल्य को रिटर्न करने और मार्केट के सूचकांकों को बेहतर रूप से प्रदर्शित करने में सक्षम है इसलिए आप यहां बताए जा रहे हैं टॉप 5 म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि यह म्यूच्यूअल फंड क्या है:

TOP 5 Mutual funds for 100Rs Sip

Funds NameMINIMUM SIPMinimum LumpsumExit Load5yr Returns7yrs Returns
ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund DG100Rs500RsExpense Ratio = 0.5%

Exit Load – Nill

Stamp Duty – 0.005%
No Datait’s new
Nippon India Small Cap Fund Direct Plan-Growth100Rs5000RsExpense Ratio = 0.87%

Exit Load – 1% within 1 month

Stamp Duty – 0.005%
18.32%19.76%
Axis Bluechip Fund Direct Plan Growth100Rs5000RsExpense Ratio = 0.55%

Exit Load – 10% of investment

Stampe Duty – 0.005%
13.7%12.33%
Nippon India Pharma Fund Direct Growth100Rs5000RsExpense Ratio = 1.04%
Exit Load – 1% within 1 month
Stamp Duty – 0.005%
17.88%8.89%
HDFC Nifty Next 50 Index Fund Direct Growth100Rs5000RsExpense Ratio = 0.3%
Exit Load – Nill
Stamp Duty – 0.005%
It’s newit’s new
Nippon India Multi Asset Fund Direct Growth100Rs5000RsExpense Ratio = 0.87%
Exit Load – 1% within 1yr
Stamp Duty – 0.005%
11.97%

Nippon India Small Cap Fund Direct Plan-Growth

स्मॉल कैप फंड के अंतर्गत घरेलू इक्विटी के अंतर्गत निवेश किया जाता है जिसका रेट 96.23% है इनमें से 6.78% लार्ज कैप स्माल स्टॉक, 7.88% मिड कैप स्टॉक्स तथा 65.51% स्मॉल कैप टॉप में निवेश किया गया है।

यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो 3 से 4 साल तक के लिए पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं और हाय रिटर्न की प्राप्ति करना चाहते हैं लेकिन निवेशकों को यहां निवेश की गई राशि के नुकसान के लिए भी तैयार रहना पड़ता है क्योंकि ये प्लान जोखिमो के अधीन है।

यह फंड स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करके लंबे समय तक पूंजी प्राप्त करना चाहती है इसकी सबसे खास विशेषता यह है कि यह एक डायरेक्ट प्लान है जिसके अंतर्गत निवेशक को 99.57 रुपये का एसआईपी मिलता है , जिसका मतलब यह है कि निवेशक केवल ₹100 में ही इस प्लान की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह प्लान काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।

Nippon India Multi Asset Fund Direct Growth

मल्टी ऐसेट फंड घरेलू इक्विटी में 51.72 परसेंट का निवेश करता है जिसके अंतर्गत 33.28% लार्ज कैप शेयर में, 13.69% मिड कैप शेयर्स में तथा 0.73% स्मॉल कैप शेयर्स में इन्वेस्ट किया गया है। इसका एसआईपी रेट ₹100 है अर्थात यहां भी ₹100 से ही सदस्यता प्राप्त की जा सकती है। यह प्लान भी जोखिमों से भरा है इसलिए इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही आपको निवेश करना चाहिए।

इस फंड की योजना सेबी द्वारा अनुमानित की गई इक्विटी और उससे संबंधित प्रतिभूतियों के द्वारा लंबे समय तक पूंजी में वृद्धि करना है। यह ज्यादातर ऋण, मुद्रा बाजार उपकरण और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स तथा गोल्ड ईटीएफ में निवेश करती है तथा इसके ग्रोथ ऑप्शन की कीमत 12.90 रुपए है।

Fix Deposit Rate Of All Banks

Axis Bluechip Fund Direct Plan Growth

ब्लूचिप फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ उन निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है जो कम से कम 3 से 4 सालों के लिए अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं और उच्च रिटर्न की प्राप्ति करना चाहते हैं हालांकि यहां उन्हें नुकसान के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

ब्लूचिप फंड घरेलू इक्विटी में 89.8% का निवेश करता है जिसमें 74.34% लार्ज कैप स्टॉक और 3.49% मिड कैप स्टॉक्स में है। इसका निवेश डेट 0.76% है तथा एनएवी की कीमत 48.5 रुपए है जो 14 अक्टूबर 2022 तक अवेलेबल होगी। ₹100 एसआईपी के साथ इसकी सदस्यता हासिल की जा सकती है

Nippon India Pharma Fund Direct Growth

निप्पोन इंडिया फार्मा फंड डायरेक्ट प्लान में एनएवी की कीमत 307.0511 रुपए है और यह फंड घरेलू इक्विटी में 99.67% निवेश करता है जिसमें 48.36% लार्ज कैप शेयर्स में, 24.87% मिड कैप शेयर्स में और 15.05% स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किया गया है।

उन ग्राहकों के लिए यह सबसे ज्यादा उपयुक्त है जिन्हें मेक्रो ट्रेंड की अच्छी खासी जानकारी है और जो अधिक रिटर्न की प्राप्ति के लिए उच्च दाव लगाना पसंद करते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि म्यूच्यूअल फंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो भी निवेशकों को जोखिमों को देखते हुए नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए। यहां भी एसआईपी की कीमत केवल ₹100 निर्धारित हैं।

HDFC Nifty Next 50 Index Fund Direct Growth

एचडीएफसी निफ़्टी नेक्स्ट फिफ्टी इंडेक्स फंड डायरेक्ट ग्रोथ म्युचुअल फंड द्वारा जारी किया हुआ ऐसा फंड है जिसका एनएवी 162.39 रुपये है और यह घरेलू इक्विटी में 100.04% इन्वेस्ट करता है जिसमें से 86.21% लार्ज कैप शेयर्स में है और 2.48% मिड कैप शेयर्स में इन्वेस्ट है। इसकी सदस्यता ₹100 के साथ प्राप्त की जा सकती है जहां निवेशकों को जोखिमों का सामना भी करना पड़ सकता है। इस फंड का रिटर्न ग्रेड औसत से ज्यादा है इसलिए यहां निवेश करना उच्च रिटर्न की प्राप्ति करने का अवसर देता है।

HDFC MUTUAL FUNDS Details

100 SIP Plan की महत्वपूर्ण बातें

यदि आप ₹100 एसआईपी वाले प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी बातों का ज्ञान होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है-

  • यहां निवेश करने से पहले आपको इस बात का ज्ञान अवश्य होना चाहिए कि निवेश की जाने वाली राशि जोखिम पर निर्भर करती है अर्थात आप जितना जोखिम उठा सकते है उतनी राशि का ही निवेश करें क्योंकि यह फंड जोखिमों के अधीन है।
  • यह फंड 3 से 4 साल तक पैसे निवेश करने वाले निवेशकों के लिए है इसलिए यदि आप केवल ब्याज अर्जित करने के लिए निवेश करते हैं तो यह फंड आपके लिए नहीं है लेकिन यदि आप एक निश्चित समय के बाद आय प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

किसी भी प्लान के अंतर्गत निवेश करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Mutual Funds for High Return

Video Tutorial

FAQ

Mutual Funds se Paise kab nikal sakte h ?

mutual fund se aap agar paise nikalna chahte hai to main aapko bta du ki ye Fund house pe depend krta h aap us mutual fund ko groww app me search kre or exit load check kre waise jyadatr mutual fund se aap kabhi bhi paise nikal sakte h.

Mutual fund withdraw hone me kitna din lagta h?

Mutual fund ko agar aapne withdraw Kiya hai to ise aapke account me aane ke liye 5days or 1week to 2 week lag sakta hai.

Mutual funds vs ETF which is better?

Mutual funds and ETF both are good option for investing but if choose batter then Index Funds will batter option for long term but ETF will good for 4 to 8 years investment

SIP ka Full Form kya h

SIP Full Form “Systematic Investment Plan” hota hai matlab aap sip ke jariye har month kisi khas date pe paise invest kr sakte h

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment