Bihar Student Credit card Yojana 2023 : ऑनलाइन आवेदन

Spread the love

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार के उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना लागू की जा रही है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ नहीं है। इस योजना को Bihar Student Credit card Yojana के नाम से जारी किया जा रहा  है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। 

यहाँ हम आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना का उद्देश्य, पात्रता और इसका लाभ प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया यहां आपको पता चलेगी।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

Bihar Student Credit card Yojana के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु ऋण के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाने वाली है। अर्थात वे छात्र जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं है और अपनी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते हैं वे अब इस योजना मे शामिल होकर तकनीकी और सामान्य शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना में सरकार द्वारा 4 लाख का लोन छात्रों को प्रदान किया जाएगा। यहाँ निर्धारित किया गया है कि जो छात्र शिक्षा के लिए लोन लेगा उसे नौकरी प्राप्त करने के पश्चात 82 आसान किस्तों में इस ऋण को चुकाना होगा और यदि उस छात्र को नौकरी नहीं मिलती है तो यह ऋण, ऋण माफी योजना के तहत माफ कर दिया जाएगा।

Bihar Student Credit card Yojana Highlights

योजना का नामबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
मुख्यमंत्रीश्री नितीश कुमार
लांच कब हुई2 अक्टूबर 2022
लाभार्थीबिहार राज्य के विधार्थी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यउच्च शिक्षा हेतु लोन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

उद्देश्य:

इस योजना का उद्देश्य यह है राज्य मे उच्च शिक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और प्रत्येक छात्र दूसरे पर निर्भर हुए बिना आसानी से अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सके जिससे वे आत्मनिर्भर बने। और इसी कारण वश योग्य छात्रो को सरकार लोन देगी ।

लाभ:

इस योजना का के कई लाभ है जैसे कि-

  • जो छात्र अपने स्नातक की पढ़ाई के लिए इस योजना के तहत लोन लेते हैं उन्हें 1% से 4% का ही ब्याज  सरकार को देना पड़ता है।
  • इस योजना में विद्यालय की फीस, हॉस्टल की फीस,  खाने-पीने और अध्ययन की सामग्री के खर्च शामिल किए गए हैं।
  • इस योजना से छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
  • इस  योजना के अंतर्गत कई सामान्य कोर्स जैसे कि BA, BSE, BCOM, MA, MSE, MCOM आदि और इसके अलावा कई तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकते है। 

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता और दस्तावेज:

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  1. आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  1. जो भी छात्र इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहता है उसके पास सारे आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं- 12वीं मार्कशीट, आवेदक और उनके माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और माता-पिता के बैंक खाते का 6 महीने का स्टेटमेंट होना आवश्यक है।
  2. आवेदक का उम्र सीमा 25 वर्ष से ज्यादा न हों’
  3. 10वी तथा 12वी से ज्यादा उच्च स्तर की डिग्री न हों
  4. आवेदक का किसी भी अन्य प्रकार का भत्ता/छात्रवृति/स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/शिक्षा ऋण या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं हो।
  5. यह ऋण students को उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न व्यावसायिक तथा तकनीकी पाठ्यक्रमों जैसे बी0ए0/बी0एस0सी0/इंजीनियरिंग/एम0बी0बी0एस0/प्रबंधन/विधि आदि के लिए दी जायेगी।

क्रेडिट कार्ड योजना रजिस्ट्रेशन:

1.सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

2. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा 

जहां आपको रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो  रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा जहां आपसे कुछ आवश्यक जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

4. इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए स्थान पर दर्ज करना होगा।

5. सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

6. अब आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा और इस पर क्लिक करने के बाद एक नया आवेदन फॉर्म ओपन होगा।

7. यहां भी आपको मांगी हुई सारी जानकारी देनी होगी और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

8. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक आईडी नंबर प्राप्त होगा।

9. फिर आपको आवेदन पत्र की फोटो कॉपी के साथ सारे आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने होंगे। 

10.इसके बाद सारे दस्तावेज को वेरीफाई किया जाएगा और यदि आपके सारे दस्तावेज सही होंगे तो आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQ

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा ?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in वेबसाइट पे जाना होगा फिर वहां से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

क्या बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़ हो सकता हैं ?

बिहार सरकार अपनी जनता को ध्यान में रखते हुए अक्सर कई लोन माफ़ करती रहती है लेकिन ये कह पाना मुश्किल है की बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़ हो सकता है की नहीं ये केवल भविष्य में सरकार की सोच पे निर्भर करती है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 18003456444 हैं लेकिन यदि इस्पे कांटेक्ट न हो तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर Contact us पर क्लिक करें

3/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment