Bikaji Food International IPO: Date, Price And Other Information With Full Analysis

Spread the love

3 नवंबर 2022 को बीकाजी फूड कंपनी अपना आईपीओ Bikaji Foods IPO खोलने वाली है जिसके अंतर्गत निवेशक दाव लगा सकते हैं। FMCG कंपनी बीकाजी फूड का आईपीओ 7 नवंबर को बंद होगा, इसकी पूरी Details Price, Date तथा कंपनी के बारे में सब कुछ जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें-

Bikaji Food Company क्या है?

बीकाजी भारत की एक मशहूर फूड कंपनी है जिसकी मिठाइयां और रेस्टरां काफी ज्यादा मशहूर है। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल मिठाई और नमकीन सेल करने वाली कंपनी है जिसकी छोटी- छोटी इकाइयां देशभर में फैली हुई है और काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है इसलिए कई एनालिस्ट ने बीकाजी फूड कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है।

बीकाजी ब्रांड 1993 में मार्केट में आया था जो आज  पूरे देश में विस्तार कर चुका है। अब तक इसकी इकाइयां 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध हो चुकी है। साथ ही इसका व्यापार इतना बढ़ चुका है कि अब 21 देशों में इसका प्रोडक्ट निर्यात किया जाता है। नॉर्थ अमेरिका, खाड़ी देश, अफ्रीका और एशिया भी इसके प्रोडक्ट का आयात करते हैं।

IPO Details:

एफएमसीजी(FMCG) के तहत संचालित होने वाली बीकाजी फूड कंपनी का इंटरनेशनल आईपीओ 3 नवंबर 2022 को खुलने जा रहा है जिसकी क्लोजिंग डेट 7 नवंबर 2022 है।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये तक निर्धारित किया गया है जहां कंपनी आईपीओ के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना है 2.94 करोड़ शेयर्स को बेचने की है।

कंपनी के आईपीओ को 16 नवंबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट किया जा सकता है और 11 नवंबर 2022 को शेयर्स का अलॉटमेंट हो सकता है। कंपनी का आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा जहां इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपने शेयर बेच सकेंगे। अगर आप इस आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि इसके शेयर्स की कीमतें काफी ज्यादा है। इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स को 881 करोड रुपए के शेयर बेचने बेचने का मौका मिल रहा है।

कंपनी अब तक 262.11 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर के जरिए जुटा चुकी है जहां इन्वेस्टर्स के लिए 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत अलॉट की गई है। यहा निवेशकों को बीकाजी फूड के शेयर्स पर 40% का लिस्टिंग का गेन मिल सकता है।

यहां पर इश्यू शेरहोल्डिंग 77.97% और पोस्ट यीशु शेरहोल्डिंग 75.96% है।

Global Health Ipo Review

Overview:

CompanyBikaji Food international
IPO Opening Date3 November 2022
IPO Closing Date7 November 2022
Face Value₹1 Per Share
Price₹285-₹300 Per Share
Lot Size50 Shares
Issue Size29,373,984 Shares of ₹1
Listing Date16 November 2022
Listing AtBSE, NSE
Basis Of Allotment11 November 2022
Initiation Of Refunds14 November 2022
Credit Shares to Demate15 November 2022
Issue typeBook Built Issue IPO
Retail Shares OfferedNot less than 35% of the Net offer
PromotersShiv ratan agrawal, Deepak Agrawal

उद्देश्य

बीकाजी फूड आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के लिए जारी किया जाएगा जहां प्रमोटर अपने शेयर्स को बेच सकेंगे। यहां आईपीओ का उद्देश्य केवल प्रमोटर्स के शेयर्स बिकवाने हैं जिससे उनके प्रासंगिक करो में कटौती हो सके, इसके पश्चात कंपनी को इस ऑफर से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

Performance Details:

यदि बात की जाए बीकाजी कंपनी के प्रदर्शन की तो शेयर्स के प्राइस के ऊपरी स्टार में वित्तीय वर्ष 2021 22 के मुकाबले इसका P/E 98.5 गुना अधिक है। बीते वित्तीय वर्षों से इस वर्ष कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट ज्यादा रहा है, पिछले 2 सालों में कंपनी का रेवेन्यू 22% और नेट प्रॉफिट 16% बढ़ा है।

Fix Deposit interest rate of all bank

ग्रे मार्किट का हाल

बीकाजी फूड के शेयर, मार्केट में 76 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि 16 नवंबर 2022 को बीएसई और एनएसई पर आईपीओ के शेयर स्टॉक की लिस्टिंग की जा सकती है।

Financial Details:

बीकाजी फूड कंपनी के फाइनेंशियल विवरण की बात करें तो यहां 2022 में पिछले वर्ष से रेवेन्यू में 23% की ग्रोथ देखने को मिलती है जोकि 1,611 करोड़ दर्ज किया गया है। इसका नेट प्रॉफिट 90.3 करोड़ से घटकर 76.03 करोड़ हुआ है। हलाकि जून 2022 में कंपनी का मुनाफा 26.5 35 से बढ़कर 15.7 करोड़ हो गया है, वही रेवेन्यू में भी 26.5 फ़ीसदी बढ़त के साथ कंपनी का रेवेन्यू 419 का रोड दर्ज किया गया है।

International Strengths:

  • बीकाजी फूड इंटरनेशनल कंपनी काफी लोकप्रिय है और पूरे देश में इसका ब्रांड काफी ज्यादा मशहूर हो चुका है इसलिए ऐसा कोई भी नहीं है जो इस कंपनी के बारे में ना जानता हो।
  • कंपनी अपने उपभोक्ता और बाजार की मांग पर फोकस करके कार्य करती है।
  • इसके ई-कॉमर्स चैनल में भी बढ़त दिखाई दे रही है।
  • विदेशों के साथ भी अच्छा नेटवर्क है।
  • उच्च गुणवत्ता के साथ मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी मौजूद है।
  • बहुत उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी का इंटरनेशनल मार्केट में काफी दबदबा है।

Pm Mudra yojna

Financial Overview:

YearTotal AssetsTotal Revenueprofit after tax
30 June 2021871.96337.0812.41
30 June 20221146.28423.8215.7

Bikaji Food IPO का Equity Share कितना है?

बीकाजी फूड आईपीओ का इक्विटी शेयर 29,37,3984 का है जिसकी फेस वैल्यू एक रुपए प्रति शेयर है।

Bikaji Food IPO में न्यूनतम कितना निवेश किया जा सकता है?

बीकाजी फूड के आईपीओ में निवेशक कम से कम 50 शेयर्स के लिए बोली लगा सकता है वही अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश किया जा सकता है।

Bikaji Food IPO का फ्रेश शेयर कब जारी होगा?

बीकाजी फूड का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा अर्थात फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे और ना ही कंपनी को इस ऑफर से कोई आय प्राप्त होगी। यहां शेयर होल्डर 2.94 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री करने की योजना बना रहे हैं।

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment