CBSE Class 11th Exam And Result 2023 Info: जानिए कब हो सकती है परीक्षा और कब आ सकते है परिणाम

Spread the love

CBSE Class 11th Exam और Result के बारे मे कई बातें सुनने को मिल रही है और ये भी कहा जा रहा है कि CBSE अर्थात सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इनके ब्लू प्रिंट भी जारी कर दिए है।

आइये जानते है कि अभी तक कौन सी जानकारिया सामने आयी है-

CBSE Class 11th Exam Blueprint Update:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 11वी कक्षा के लिए ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है और जो भी परीक्षार्थी 11वी कक्षा मे परीक्षा देने वाले है वो ये ब्लू प्रिंट डाउनलोड कर सकते है। 

CBSE Exam Important Link For Students

CBSE 11th Blueprint 2023

CBSE Official Website

CBSE Board Overview

Board nameCBSE- Central board of secondary education
Class11th
CategoryTime table 2023
StatusTo be Declare
Date of ExamMarch or April of 2023
Date of ResultJuly 2023
Official Websitehttps://www.cbse.gov.in
CBSE Class 11th Exam

CBSE Blueprint कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप 11th क्लास के लिए जारी ब्लूप्रिंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सीबीएससी(CBSE- Central board of secondary exam) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।

इसके लिए आपको अपने सब्जेक्ट, स्कूल नंबर और सेंट्रल नंबर की जानकारी होनी चाहिए। 

जब आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको मार्किंग स्कीम 2023 के पेज को डाउनलोड करना होगा और सारी जानकारियां भरनी होगी। जानकारियां भरने के बाद जब आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कि ब्लू प्रिंट होगा इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE Class 11th Exam Details

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 11वीं कक्षा के आने वाले फाइनल एग्जाम के लिए कुछ जरूरी डीटेल्स जारी की है जिसके अनुसार 11वीं कक्षा की परीक्षा मार्च या अप्रैल के महीने में ली जा सकती है।

इसके अंतर्गत यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय संगठन की डेटशीट जारी होने वाली है जिसकी परीक्षा मार्च में होने की संभावना है।

11वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल परीक्षा के 1 महीने पूर्व जारी किया जा सकता है और इसे ऑनलाइन माध्यम से परीक्षार्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर बात की जाए पिछले वर्ष की तो सीबीएससी ने 3 मार्च से 20 मार्च तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया था और इस वर्ष भी कुछ इसी प्रकार की डेटशीट जारी होने का अनुमान है।

11वीं कक्षा के हर एक स्ट्रीम अर्थात विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स की डेटशीट एक साथ जारी किया जा सकता है इसलिए परीक्षार्थी डेटशीट जारी होने के तुरंत बाद भी इस डेट शीट को ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

आइए केंद्रीय विद्यालय संगठन की मार्च सेशन डेट शीट पर एक नजर डालते है-

March Session Date Sheet Kendriya Vidyalaya Sangathan

practical examFebruary
Annual exammarch/april
ResultJune/July
Suppliment examAugust
Supplimentary exam resultSeptember

CBSE 11th Exam Date Sheet डाउनलोड कैसे करें?

सीबीएसई 11th क्लास की डेट शीट डाउनलोड करने के लिए आपको सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद एग्जामिनेशन सेक्शन पर आपको क्लिक करना होगा और आप एक नए पेज पर पहुँच जाएँगे  जिसमें टाइम टेबल की लिंक होगी।

आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और अपने स्ट्रीम को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके सामने आपके सब्जेक्ट की डेट शीट शो हो जाएगी, इसे आप सेव करके रख सकते हैं।

FAQs

CBSE का फुल फॉर्म क्या है?

CBSE का फुल फॉर्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन है।

CBSE 11th Class की परीक्षा कब हो सकती है?

CBSE 11th क्लास की परीक्षा 2023 में मार्च या अप्रैल के महीने में ली जा सकती है।

CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ है।

CBSE 11th Class Blueprint कब जारी होगा?

सीबीएसई 11th क्लास की परीक्षा के लिए ब्लूप्रिंट जल्द ही जारी होने की संभावना है इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा ताकि आप तुरंत इसे डाउनलोड कर सकें।

CBSE 11th Class की परीक्षा का रिजल्ट कब आ सकता है?

सीबीएसई 11वी क्लास की परीक्षा मार्च-अप्रैल महीने में ली जा सकती है जिसका रिजल्ट जुलाई 2023 में आने की संभावना है।

इन्हें भी देखें

BSEB Class 12th Guess Paper 2023

Online earning Website for Students

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment