CMR Green Technologies IPO Review In Hindi – Listing Date, Price and Full Analysis

Spread the love

CMR Green Technologies IPO बहुत जल्द शुरू होने वाली है ये एक Upcoming IPO है जिसकी Date के साथ इसकी Listing किस Price पे हो सकती है इस बारे में आप जानेंगे और CMR Green IPO की Full Analysis भी इस आर्टिकल से आपको मिलेगी |

आज हम बात करने वाले हैं शेयर मार्केट की एक और सबसे पॉपुलर कंपनी सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी की जिसने सेबी के साथ शुरुआती बिक्री के लिए एक नया प्रस्ताव जारी किया है।

CMR Green Technologies कौन सी कंपनी है?

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी भारत की सबसे बड़ी मेटल रीसाइकलिंग कंपनी है जिसने शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए धनराशि इकट्ठे करने के लिए मार्केट में सेबी के साथ दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके तहत 300 करोड रुपए की इक्विटी शेयर और 3 करोड़ 34 लाख 14 हजार 138 रुपए की इक्विटी प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा शेयर्स की बिक्री में शामिल की गई है। इस आईपीओ के जरिए 60 लाख के प्री- आईपीओ पर सोच विचार किया जा रहा है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि यह प्लेसमेंट कंप्लीट हो जाता है तो जो नए इश्यू प्राप्त होंगे उसका आकार कम होगा।

CMR Green Technologies IPO Review In Hindi

अगर बात की जाए सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी लिमिटेड मे निवेश कब करना चाहिए की, तो सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है लेकिन यह कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका आईपीओ खुलने वाला है। इससे जुड़ी पूंजी बाजार, एक्सिस बैंक, केवाईसी, केनरा बैंक, चॉइस ब्रोकिंग, होम सिक्योरिटीज, रिलायंस सिक्योरिटीज की अपडेट जल्दी मिल जाएगी।

CMR Green Technologies Details
CMR Green Technologies Details

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी लिमिटेड 17 साल पुरानी इस सार्वजनिक कंपनी है जिसका पंजीकृत कार्यालय फरीदाबाद हरियाणा में स्थित है। इस कंपनी ने 31 मार्च 2021 तक अपने एनुअल रिटर्न का वित्तीय विवरण दाखिल किया है। अगर बात की जाए इस कंपनी के शेयर की कीमत की तो इसके अंतर्गत 53. 34 करोड रुपए की अधिकृत पूंजी है और एमसीए के अनुसार 44. 25 करोड रुपए की चुकता पूंजी वाले शेयर्स इसके अंतर्गत शामिल है।

CMR Green Technologies IPO Details

Price Band जल्द ही घोषणा की जाएगी।
Subscription dateजल्द ही घोषणा की जाएगी।
Selling Offer33,414,138 शेयर
Face value2
Listing onNSE , BSE
Retail Allocation10%
CMR Green Technologies IPO Details

CMR Green Technologies IPO Date

Open dateसितम्बर 2022 ( अनुमानित)
Close dateअक्टूबर 2022 ( अनुमानित)
Allotment dateजल्द ही घोषणा की जाएगी।
Refund dateजल्द ही घोषणा की जाएगी।
Share Credit dateजल्द ही घोषणा की जाएगी।
Listing Dateजल्द ही घोषणा की जाएगी।

CMR Green Technologies IPO Reservation

CategoryReservation
QIB75%
NII15%
RII10%
EMP
CMR Green Technologies IPO

CMR Green Technologies IPO Financial Report

YearRevenueExpensePAT
2022
202129,272.96 Rs26,471.14 Rs407.29 Rs
20200 Rs0.10 Rs1.23 Rs
20190.07 Rs0.15 Rs0.49 Rs
CMR Green Technologies Financial Report

CMR Green Technologies के IPO का उद्देश्य

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जो आईपीओ से राशि प्राप्त करने वाली है उसका उपयोग अपने ऋण भुगतान के लिए करने वाली है और साथ ही कुछ जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाना है।

CMR Green Technologies की ताकत

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी भारत की एक ऐसी कंपनी है जो घरेलू एल्युमिनियम रीसाइक्लिंग का कार्य करती है। इस कंपनी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह अपने ग्राहकों के साथ लंबे समय तक जुड़ी होती है। कच्चे माल की पूर्ति के लिए इनके पास एक मजबूत और विभिन्न प्रकार के आधार है जिनसे इनकी आवश्यकता की पूर्ति होती है। इनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं अच्छी क्वालिटी की होती है और साथ ही इनकी टीम भी काफी अनुभवी और योग्य है।

CMR Green Technologies IPO Form

अगर आप सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ पर निवेश करते हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक खाते में उपलब्ध एसबीआई के जरिए आवेदन करना होगा-

  1.  इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन बैंक लॉगिन पर जाना है।
  2. इसके बाद निवेश अनुभाग में जो सीएमआरजी टेक्नालॉजिस आईपीओ का विकल्प आपको दिखेगा उसका चयन करना है।
  3. इसके बाद अपने बैंक खाते के माध्यम से आवेदन करना है।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो एनएसई और बीएसई के जरिए डाउनलोड किए गए आईपीओ फॉर्म का इस्तेमाल करके भी सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीस फॉर्म आपको इन दो साइटों से मिल जाएगी-

Bse Form

Nse Form

यहां आपको फॉर्म डाउनलोड करना है उसे भरना है और फिर अपने बैंक में या अपने ब्रोकर के साथ जमा करना है।

FAQs

CMR Green Technologies IPO का उद्देश्य क्या है?

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ के जरिए कंपनी अपने कुछ ऋण चुकाना चाहती है और साथ ही जो जनरल कॉरपोरेट उद्देश्य है उन्हें पूरा करना चाहती है।

CMR Green Technologies IPO मे कितनी इक्विटी शामिल है?

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी एक मेन बोर्ड आईपीओ है जिसमें 300 करोड़ की इक्विटी शेयर्स शामिल है और साथ ही प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा इसके अंतर्गत 3.34 करोड़ रुपए इक्विटी शामिल की गई।

सीएमआर ग्रीन टेक्नालॉजिस का आईपीओ कब खुल सकता है?

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ की खुलने की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है लेकिन बहुत ही जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ के अंतर्गत निवेशकों का योगदान कितना है?

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ के अंतर्गत QIB 75%, NII 15% और RII 10% तक के हिस्सेदार है।

सीएमआर ग्रीन टेक्नालॉजिस आईपीओ की लिस्टिंग डेट क्या है?

सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी आईपीओ की लिस्टिंग डेट बहुत जल्द घोषित कर दी जाएगी।

More IPO Details

Harsha Engineers IPO Review In Hindi

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment