DCX System IPO Date, Price And Other Info With Full Analysis

Spread the love

DCX System IPO बाजार में अपना आईपीओ जारी करने के लिए तैयार है, यदि निवेशक चाहे तो इसकी सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।

डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ क्या है? डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ का प्राइस क्या है? और डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ कब जारी होने वाला है?

यदि आप इन सवालों के जवाब चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट आखिर तक पढ़ने होगी-

DCX System क्या है?

DCX System भारत की इलेक्ट्रॉनिक सब- सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

इस कंपनी ने बंगलुरु, कर्नाटक में इस कार्य की शुरुआत हाई टेक डिफेन्स और ऐयरोस्पेस पार्क एसईजेड से की थी।

डीसीएक्स सिस्टम की शुरुआत 2011 में हुई थी और यह विदेशी कंपनियों के साथ भी लंबे समय से डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य करते आ रही है। यदि बात की जाए इसकी वर्तमान स्थिति की तो 2022 तक इस कंपनी के 26 कस्टमर इजरायल, यूनाइटेड स्टेट, कोरिया और इंडिया में मौजूद है, वहीं इस कंपनी के 500 कंपनीज मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन और स्टार्टअप स्थापित हो चुके हैं। इस कंपनी में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एवं प्राइवेट कंपनियां और कई सारे क्षेत्र के संस्थाएं भी शामिल है।

DCX System IPO Details

डीसीएक्स सिस्टम द्वारा अपना आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 को जारी करने की घोषणा की गई है। यह कंपनी 500 करोड़ रुपए का आईपीओ जारी करने वाली है। डीसीएक्स सिस्टम का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 अर्थात सोमवार को खुलने जा रहा है और 2 नवंबर 2022 अर्थात बुधवार को बंद होने वाला है।

यदि बात की जाए इसके प्राइस बैंड की तो कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹197 से ₹207 प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी द्वारा फ्रेश इक्विटी शेयर इशु किए जाएंगे जहां ₹400 की फेस वैल्यू निर्धारित है।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ओएफएस(OFS) अर्थात ऑफर फॉर सेल के लिए इशू किया जा रहा है जिसके जरिए 100 करोड रुपए के शेयर बेचने की योजना बनाई जा रही है। एनसीबीजी होल्डिंग और वीएनजी टेक्नोलॉजी इस कंपनी के प्रमोटर है जो ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। 

कंपनी द्वारा एक लॉट की कीमत 14904 रुपये निर्धारित की गई है जहां निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 936 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं।

वही रिटेल इन्वेस्टर्स को नेट ऑफर का 10% आरक्षित किया गया है, इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 75% हिस्सा मिलने वाला है तथा बाकी बचा हुआ 15% कोटा एनआईआई के लिए आरक्षित है।

DCX System Allotment Details

कंपनी ने अपने अलॉटमेंट की डेट 7 नवंबर को तय की है जिसका रिफंड 9 नवंबर 2022 को मिलने वाला है वही इसका क्रेडिट 10 नवंबर 2022 को डीमैट अकाउंट में नजर आने की संभावना है।

डीसीएक्स सिस्टम कंपनी 11 नवंबर 2022 को अपना शेयर लिस्ट कर सकती है।

Mutual Fund High Return Schemes 2023

DCX System IPO Overview

companyDCX System
IPO Opening date31 October 2022
IPO Closing date2 November 2022
Price Band197- 207 per share
Issue Size Rs 2 each Shares
Face Value400 Rs
Allotment date7 November 2022
Refund9 November 2022
Credit10 November 2022
Listing date11 November 2022

DCX System IPO का उद्देश्य

डीटीएक्स सिस्टम प्राप्त आईपीओ राशि के जरिए कंपनी की कुछ जरूरतों को पूरा करने की योजना बना रही है, इसका उपयोग करके कंपनी की उधार का पुनर भुगतान करने की योजना है। इसके अलावा कंपनी इन पैसों को अपने सहायक कंपनी में भी निवेश करने वाली है और कॉर्पोरेट के उद्देश्य को पूरा करने में यह राशि उपयोग की जाने वाली है।

इसके अलावा कार्यशील पूंजी के वित्त पोषण के लिए भी इस पूंजी का इस्तेमाल किया जाना है।

Fixed Deposit Rate Of All Banks 2023

DCX System Performance

यदि बात की जाए डीसीएक्स कंपनी के परफॉर्मेंस की तो बीते वित्तीय वर्षो से यह कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कंपनी का टोटल रिवेन्यू 623.24 करोड़ रुपए था जहां कंपनी को 128.69 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था और 30 जून 2022 तक इस कंपनी का रिवेन्यू 3.34 करोड़ है और अब तक इसका नेट प्रॉफिट 128.69 करोड़ दर्ज किया गया है।

DCX System Financial Details

Total revenue( 2021-22)623.24 Crore
Total revenue( 2022, 30 june)3.34 Crore
Net Profit128.69 Crore

Best 100Rs Mutual Funds For SIP In 2023

DCX System IPO कब जारी होने वाला है?

DCX System IPO 31 अक्टूबर 2022 को ओपन होगा और 2 नवंबर 2022 को बंद होने वाला है।

DCX System IPO कहा लिस्ट हो सकता है?

DCX System IPO BSE और NSE में लिस्ट हो सकता है।

DCX System IPO का प्राइस कितना है?

DCX System IPO की योजना 500 करोड़ रुपये जुटाने की है जिसमें कंपनी का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर है।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment