Electric Mobility Promotion Scheme 2024: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मोदी सरकार ने निकाली नई स्कीम, ग्रहकों को मिलेगा लाभ

Spread the love

Electric Mobility Promotion Scheme 2024: हमारे भारत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार को अपनाने और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय विभाग ने भारत सरकार से मंजूरी लेकर एक नई स्कीम शुरू की है जिस स्कीम का नाम है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 (Electric Mobility Promotion Scheme 2024). इस योजना को जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। 

इस स्कीम के अंतर्गत सरकार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन और 3 पहिया वाहन को तेजी से अपनाने के लिए 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक 500 करोड रुपए के द्वारा इकोसिस्टम का विकास करने जा रहे हैं। 

Electric Mobility Promotion Scheme 2024

नई योजनाइलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन योजना
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सब्सिडी10000/-
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सब्सिडी25000/-
इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा सब्सिडी25000/*
बड़ा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर50000/-

Electric Mobility Promotion Scheme 2024 मे इन्हे किया गया शामिल

  • दोपहिया वाहन (इलेक्ट्रिक) (e-2W)
  • तिपहिया (इलेक्ट्रिक) जिसमें पंजीकृत ई-रिक्शा और ई-गाड़ियाँ और L5 (e-3W) शामिल हैं। 

नवीनतम योजना के माध्यम से, भारत सरकार का लक्ष्य ई-2डब्ल्यू (3,33,387) और ई-3डब्ल्यू (13,590 रिक्शा और ई-कार्ट सहित 38,828 और एल5 श्रेणी में 25,238 ई-3डब्ल्यू) सहित 3,72,215 ईवी का समर्थन करना है। एमएचआई ने कहा, “उन्नत प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन का लाभ केवल उन्हीं वाहनों को दिया जाएगा जिनमें उन्नत बैटरी लगी होगी।”

नई योजना भारत में (हाइब्रिड और) इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम इंडिया) योजना चरण II का स्थान लेती है , जो अप्रैल 2019 में शुरू हुई और 31 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी। ईएमपीएस 2024 के लिए दिशानिर्देश और अधिसूचना एमएचआई द्वारा अलग से जारी की जाएगी। 

भारतीय पैनल का कहना है कि FAME-II का विस्तार करें और e-2W सब्सिडी वापस लाएं

उद्योग पर भारत की संसदीय स्थायी समिति ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए अन्य उपायों के अलावा, सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों के तेज़ अपनाने और विनिर्माण (FAME-II) सब्सिडी योजना को तीन साल तक बढ़ाने की सिफारिश की है। “विद्युत गतिशीलता में परिवर्तन की गति को सुविधाजनक बनाने के लिए, दायरे को व्यापक बनाएं और FAME-II योजना को कम से कम तीन और वर्षों के लिए विस्तारित करें। 

परिवहन क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने के लिए, परिवहन क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। देश में अनिवार्य रूप से बिजली, “रिपोर्ट में कहा गया है। समिति ने योजना में निजी चार पहिया वाहनों और क्वाड्रिसाइकिल को भी शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

FAQs

2 व्हीलर या थ्री व्हीलर के लिए सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

ईएमपीएस 2024 योजना के तहत आप मोटरसाइकिल, बाइक और टेंपो, रिक्शा पर सब्सिडी पा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन योजना के तहत कितनी राशि की सब्सिडी दी जाएगी?

दोपहिया वाहनों पर ₹10000 और 3 पहिया वाहनों पर ₹25000 और ₹50000 की सब्सिडी राशि मिलेगी।

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment