Electronics Mart India IPO Details in Hindi Listing Date, Price and Financial

Spread the love

Electronics Mart India IPO जल्द ही Share Market में जारी होने वाली है ऐसा कहा जा रहा है कि Electronics Mart India कंपनी का IPO 4th अक्टूबर 2022 से 07th अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा। अगर आप किसी IPO निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

अगर आप इसकी पूरी डिटेल्स जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े। यहाँ आपको कंपनी की पूरी जानकारी मिलेगी।

Electronics Mart India IPO Company Details

Founder & CEOपवन कुमार बजाज
स्थापना1980
Electronics Mart India का मालिक
Electronics Mart India IPO Details
Electronics Mart India IPO Details

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड भारत में चौथा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। और ये इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्पथकेयर प्रोडक्ट बनाती है। यह तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य में काफी प्रसिद्ध है। Electronics Mart India Limited के products जैसे कि एयर कंडीशनर, टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर साथ ही मोबाइल और छोटे उपकरण है। इसकी पेशकश में 70 से अधिक Costumer Friendly और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडों के उत्पाद श्रेणियों में 6,000 से अधिक उत्पाद शामिल हैं।

WAPCOS IPO Listing Date , Price and Review

IPO Review

Ipo NameElectronics Mart India
Face Value10
Bidding Date05th to 07th October2022
Lot Size254
Price Range56rs to 59rs
Listing onBSE / NSE
issue Size500Cr.
PromoterPawan Kumar Bajaj and Karan Bajaj
Company WebsiteElectronics Mart

आईपीओ की GMP क्या है

कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट (GMP) में 31 रूपए के प्रिमियम पर ट्रेड कर रही थी जो की इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छी खबर हैं। अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी का स्टॉक शेयर मार्केट में एक अच्छे प्राइस पे लिस्ट होगा और आने वाले समय में ये इसके लॉन्च प्राइस के 2 गुने टारगेट को प्राप्त कर सकता है।

Swastik Pipe IPO Details in Hindi

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा

Electronics Mart India IPO का प्राइस बैंड 56 से 59 रूपए तक हो सकता है आपको बता दे की इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 254 शेयर खरीदना होगा यानी कि इस आईपीओ का एक lot लेने के लिए आपका निवेश 14,224 रूपए तक हो सकता हैं। वही निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 lot के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें 1948180 निवेश करना होगा। Institutional Investors के लिए 50% , 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% अन्य निवेशकों के लिए हिस्सेदारी रिजर्व रक्खी है। बता दें की कंपनी का इश्यू साइज 500 करोड़ का है।

IPO का पैसा कहां इस्तमाल होगा

आईपीओ से प्राप्त पैसे को पूंजीगत व्यय के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और लोन का भुगतान करने के लिए उपयोग किया जायेगा ।

आपको बता दे की इस आईपीओ में अप्लाई करने के 15 days के अंदर आपके डीमेट account में आ जायेगी

Financial Information

YoY Data202220212020
Revenue4353 Cr3207 Cr31769 Cr
Profit104 Cr59 cr82 cr
Total assets1825 cr1524
Cr
1348 cr
Net Worth1233 cr491 cr433 cr
Net Borrowings1068 Cr547 Cr520 cr

Nykaa Bonus Share Details In Hindi

FAQ

Electronics Mart India Share Price क्या होगी

Electronics Mart India ipo के listings के बाद Share Price 56rs से 62 के आस पास हो सकती है कुछ ब्रोकरेज हाउस की माने तो आने वाले समय में इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती हैं।

Electronics Mart India का मालिक या owner कौन हैं

Electronics Mart India का मालिक , Owner, Founder या CEO पवन कुमार बजाजहैं।

Electronics Mart India IPO कब मिलेगा

Electronics Mart India ipo में अप्लाई यानी आवेदन करने के 10 से 15 दिन बाद ये आपके डीमेट अकाउंट में आ जायेगा इसका विवरण आप अपने ब्रोकरेज प्लेटफार्म पे भी देख सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment