Fixed Deposit Rate Of All Banks 2023: जानिए कौन से बैंक में कितना है ब्याज दर

Spread the love

Fixed Deposit Rate Of All Banks 2023 : अगर आप  फिक्स डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 6 बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की पूरी डिटेल्स जहां आप जानेंगे कि कौन सी अधिकृत बैंक आपको कितना इंटरेस्ट प्रदान कर रही है।

हम आपको फिक्स्ड डिपाजिट की सारी जानकारी यहां देने वाले हैं जिसके लिए आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना होगा।

हर बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है। कुछ बैंक ऐसे होते हैं जो आपको ज्यादा ब्याज प्रदान करते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो कम ब्याज देते हैं, ऐसे में यह जानना जरूरी होता है कि हमें किस बैंक के अंतर्गत फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवाना चाहिए।

आइए जानते हैं कि फिक्स्ड डिपाजिट क्या होता है:

Fixed Deposit क्या है?

फिक्स्ड डिपाजिट एक ऐसा साधन है जो बैंकों और एनबीएफसी अर्थात नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान किया जाता है। इस साधन की मदद से आप एक निश्चित ब्याज दर पर पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं, सीधे शब्दों में यह धन बचत करने की एक प्रवृत्ति है।

एफडी अकाउंट हर बैंक में खुलवाया जा सकता है जिसमें आप अपनी धनराशि को एक निश्चित समय के लिए डिपॉजिट करते हैं और इस अवधि के समाप्त होने के पश्चात आपको निश्चित ब्याज की दर के हिसाब से आपकी राशि वापस मिलती है।

सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक फिक्स्ड डिपाजिट माना जाता है जिसमें ग्राहकों को बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज प्राप्त होता है।

इस स्कीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों और सामान्य नागरिकों के ब्याज दर में थोड़ा अंतर होता है। वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में कुछ ज्यादा ब्याज प्राप्त होता है।

आइए जानते हैं की फिक्स्ड डिपॉजिट की विशेषताएं क्या है:

Top 6 Bank FD Intrest Rate

Name Of the BankFor General Citizen (P.a)For Senior Citizen (P.a)
RBL Bank FD3.25% to 7.00%3.75% to 7.50%
IDFC First Bank FD3.50% to 6.90%4.00% to 7.40%
Bank of Baroda (BOB) FD3.00% to 5.50%3.50% to 6.50%
Punjab National Bank (PNB) FD3.00% to 6.10%3.50% to 6.60%
State Bank Of India (SBI) FD2.90% to 5.65%3.40% to 6.45%
Canara Bank FD2.90% to 6.00%2.90% to 6.50%
HDFC Bank FD2.75% to 6.10%3.25% to 6.60%
Axis Bnak FD2.75% to 5.75%2.75% to 6.50%

फिक्स डिपाजिट की विशेषताएं क्या है?

फिक्स डिपाजिट के अंतर्गत ग्राहक एक निश्चित राशि निर्धारित समय के लिए जमा कर सकते हैं और इस समय के समाप्त होने के पश्चात निश्चित ब्याज की दर से धनराशि वापस प्राप्त कर सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि ग्राहक एफडी अकाउंट को लिक्विडेट करके भी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करते हैं तो इसका ब्याज पहले ही निर्धारित कर दिया जाता है और सभी बैंकों में निवेश करने का तरीका बिलकुल एक जैसा है हालांकि इसमें ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है।

फिक्स डिपाजिट की सबसे खास बात यह है कि आप अधिकतम 10 वर्ष तक अपनी जमा राशि निवेश कर सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रकार:

इसके अंतर्गत आपको कई प्रकार के फिक्स डिपाजिट मिलते हैं जैसे कि-

स्टैंडर्ड्स टर्म: इस डिपॉजिट के अंतर्गत आप अपने पैसों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक जमा कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट: इसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के ग्राहक निवेश कर सकते हैं और इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को समान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्राप्त होती है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के अवधि में कटौती भी नहीं की जाती।

रेकरिंग डिपाजिट: इसके अंतर्गत मासिक या त्रैमासिक रूप से आप अपने पैसे जमा कर सकते हैं और आपको समय समाप्त होने के पश्चात ब्याज के साथ निवेश राशि प्राप्त हो जाती है।

एनआरआई फिक्स्ड डिपॉजिट: यह स्कीम विदेशी मुद्रा में कमाई करने वाले ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है हालांकि यहां आपको उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन इसका लाभ भी आपको मिलेगा जैसे की पूरी राशि अर्थात मूलधन और ब्याज में आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। इसे NRI FD के नाम से जाना जाता है जिसमें आप विदेशी और भारतीय मुद्रा को जमा कर सकते हैं और इस पर 30% प्रतिवर्ष की दर से टैक्स देना पड़ता है।

कॉरपोरेट्स फिक्स्ड डिपॉजिट: यहाँ आपको कॉर्पोरेट संस्थाओं के अंतर्गत ब्याज दिया जाता है। यह संस्थाएं बैंक और एनबीएफसी से अधिक ब्याज पर आपको निवेश रिटर्न करती है लेकिन इसमें जोखिम भी होता है क्योंकि अगर कोई कंपनी बर्बाद हो जाती है तो इस बात की गारंटी नहीं होती कि आपको आपका पैसा वापस मिलेगा। 

इस तरह आप अलग-अलग एफडी के अंतर्गत निवेश करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

फिक्स डिपाजिट कितने साल का होता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि फिक्स डिपॉजिट के अंतर्गत आप अधिकतम 10 वर्ष तक निवेश राशि जमा कर सकते हैं और इस समय के पूरा होने के बाद आपको ब्याज के साथ आपकी जमा राशि वापस कर दी जाती है। यहां आप 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक के लिए एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरें क्या है?

जब आप फिक्स डिपाजिट में निवेश करते हैं तो उस समय सबसे महत्वपूर्ण होता है ब्याज दर अर्थात जब आप एफडी अकाउंट खुलवाते हैं तो सबसे पहले यही देखते हैं कि कौन सा बैंक आपको कितना ब्याज प्रदान कर रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर इसके अंतर्गत गाइडलाइन जारी की जाती है इसी के अनुसार अधिकृत बैंक ब्याज प्रदान करते हैं।

अलग-अलग वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले ब्याज दरों में भिन्नता होती है इसलिए निवेश करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि कौन से बैंक के अंतर्गत आपको कितना ब्याज दिया जा रहा है। वर्तमान समय में अवधि के अंतर्गत 6% से लेकर 9% की ब्याज दरें बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है।

आइए जानते हैं कि टॉप 6 बैंकों द्वारा कितना ब्याज एफडी के अंतर्गत ग्राहकों को दिया जाता है:

टॉप 6 बैंको की FD दर:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया:

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अर्थात एसबीआई के अंतर्गत फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए 2.90% से 6.10% प्रतिवर्ष ब्याज दर प्रदान करता है।

वही जब बात की जाए वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज दर की तो इस बैंक के द्वारा 7 दिनों से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.40% से 6.10% प्रति वर्ष का एफडी ब्याज प्रदान किया जाता है। वही टैक्स सेविंग एफडी के अंतर्गत आम नागरिकों को 5.65% प्रतिवर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 6.45% प्रतिवर्ष ब्याज दिया जाता है।

पंजाब नेशनल बैंक:

यदि पंजाब नेशनल बैंक की बात की जाए तो यह बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट के अंतर्गत 3.0% से 6.10% का ब्याज प्रदान करता है। यदि जमा राशि दो करोड से कम होती है तो ग्राहकों को 6.10% तक का ब्याज प्रति वर्ष प्राप्त होता है और वरिष्ठ नागरिकों को दो करोड़ रुपए से कम की जमा राशि के लिए ब्याज की दर पर 50 बीपीएस ब्याज प्रदान किया जाता है।

एचडीएफसी बैंक:

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच निवेश करने पर ब्याज प्रदान करता है जो 5.75% प्रतिवर्ष की एफडी ब्याज की दर से 5 साल से अधिक और 10 वर्ष के बीच की अवधि के लिए ग्राहकों को दिया जाता है।

वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 5 साल की अवधि तक के लिए 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है और 5 साल से अधिक और 10 वर्ष तक के अवधि के लिए 0.75% अतिरिक्त ब्याज प्रदान किया जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक:

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए 2.75% से 6.10% तक प्रतिवर्ष अवधि के अंतर्गत ब्याज दिया जाता है, वही इस बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 6.0% तक का ब्याज प्रति वर्ष प्राप्त होता है।

साथ ही टैक्स सेविंग एफडी के अंतर्गत आम ग्राहकों को 6.10% प्रतिवर्ष ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की अवधि के लिए 6.60% प्रतिशत ब्याज प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है।

एक्सिस बैंक:

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 2.75% से 6.15% तक का ब्याज दर एफडी अकाउंट के अंतर्गत प्रोवाइड करता है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 2.75% से 6.90% तक का ब्याज दिया जाता है। एक्सिस बैंक टैक्स सेविंग एफडी के अंतर्गत आम ग्राहकों को 5.75% प्रतिवर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल के कार्यकाल के लिए 6.50% प्रति वर्ष प्रदान करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा:

बैंक ऑफ बड़ौदा ने हालही में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के अंतर्गत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।इसके नए नियम के अनुसार 2 करोड रुपए से कम की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज की दरों में वृद्धि की गई है। 13 सितंबर 2022 से यह नियम लागू किए गए हैं इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 6.8% तक का ब्याज दर दिया जाने वाला है और आप जनता के लिए ब्याज दर 3% से 5.50% निर्धारित है।

FAQ

Fixed deposit interest rate for 1 million

Fixed deposit interest rate for 1 million is depend on bank for example if you choose SBI Bank For FD Then it’ll give 4 to 6% Returns PA
So always choose those bank which is trusted and it can give High intrest FD Rate.

Fixed deposit Vs Mutual Funds किसमें रिटर्न्स ज्यादा है?

जहां Fixed deposit को एक रिस्क फ्री और कम रिटर्न्स वाला इन्वेस्टमेंट माना जाता है वहीं अगर आप mutual funds में निवेश करते हैं और अगर आप अच्छी म्यूचुअल फंड को चुन के SIP के जरिए निवेश करते हैं तो ये आपको FD यानी Fix Deposit से ज्यादा returns मिल सकता है।

Fix Deposit Returns after 10 Years

If you Invest in FD for 10 Years it can give you 5% to 6% every year but for batter returns you must try to Compound your money in Index Funds or mutual funds

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment