Global Health IPO: Date, Price with Full Analysis

Spread the love

Global Health IPO भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी स्पेशलिस्ट टेरिटरी केयर प्रोवाइडर कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड ने अपना आईपीओ जारी किया है जो 3 नवंबर 2022 को ओपन होने वाला है और 7 नवंबर 2022 को बंद होने वाला है।

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड आईपीओ क्या है? ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड आईपीओ डीटेल्स, ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड आईपीओ रिव्यू की पूरी जानकारी यहां आपको मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

Global Health क्या है?

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड एक मल्टी स्पेशलिस्ट टेरिटरी केयर प्रोवाइडर कंपनी है जो भारत के उत्तर पूर्वी रीजन में ऑपरेट की जाती है। ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड प्रमुख रूप से गुरुग्राम, इंदौर, रांची और लखनऊ में अपनी सेवा प्रदान कर रही है।

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड कार्डियोलॉजी, कार्डियक साइंस, डाइजेस्टिव, लिवर ट्रांसप्लांट, किडनी और यूरोलॉजी जैसी कई स्पेशलिटी रखती है।

इस कंपनी ने 2017 में “द मेदांता इंस्टीट्यूशनल टिशूज रिपोजिटरी” की स्थापना भी की है और ये पॉपुलर ब्रांड Medanta के अंतर्गत शामिल है। ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड कंपनी द्वारा अपना आईपीओ जारी किया गया है।

आइए इसकी पूरी डिटेल हम आपको बताते हैं-

IPO Details

ग्लोबल हेल्थ आईपीओ 3 नवंबर 2022 को खुलने जा रहा है जिसकी क्लोजिंग डेट 7 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। कंपनी का लॉट साइज 44 शेयर का है जहां रिटेल इंडिविजुअल निवेशक अधिकतम 13 लॉट अर्थात 572 शेयर या 19, 2192 रुपए तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं अर्थात बोली लगा सकते है। आईपीओ की प्री इश्यु शेयर होल्डिंग 35% और पोस्ट यीशु शेरहोल्डिंग 33% है। ग्लोबल हेल्थ बहुत ही पॉपुलर ब्रांड मेदांता के अंतर्गत ऑपरेट किया जाता है जिसने पुनर्भुगतान के उद्देश्य से IPO जारी किया है।

ग्लोबल हेल्थ कंपनी आईपीओ का प्राइस 319 रुपये से 336 रुपये प्रति शेयर है जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर निर्धारित है।

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के लिए जारी किया जाएगा जिसका आईपीओ बीएसई और एनएसई में लिस्ट किया जाएगा। इस कंपनी के प्रमोटर डॉक्टर नरेश त्रेहान है।

कंपनी का यीशु साइज 2 रुपये प्रति शेयर है जो Book Built Issue आईपीओ के तहत Issue किया जाना है। आईपीओ का 15% हिस्सा एनआईआई के लिए आरक्षित है वही OIB के लिए 50% हिस्सा आरक्षित किया गया है।

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड द्वारा जारी IPO का उद्देश्य उधार का भुगतान करना है। जनरल कॉर्पोरेट के उद्देश्य से भी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ जारी किया जा रहा है।

Overview

OrganizationGlobal Health Limited
IPO Opening Date3 November 2022
IPO Closing Date7 November 2022
Face Value₹2 Per Share
Price₹319 to ₹336 Per Share
Lot Size44 Shares
Offer For Sale50,761,000 Shares of ₹2
Listing AtBSE, NSE
Listing Date16 November 2022
Issue SizeShares of ₹2
Issue TypeBook Built Issue IPO
Company PromotorsDr. Naresh Trehan

Performance Information:

2020 में ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड ने हेल्थ केयर सर्विस 14,805.71 मिलियन इनकम जनरेट किया था, वहीं 2021 और 2022 में 30 जून तक ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड की इनकम 14,178.41 मिलियन और 21,003.95 मिलियन रही है।

31 मार्च 2022 तक ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का टोटल असेस्मेंट 3145.52 था जिसमें 2205.82 रेवेन्यू दर्ज किया गया वहीं 30 जून 2022 तक ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का टोटल असेस्मेंट 3221.94 था जिसमें 627.54 रेवेन्यू दर्ज किया गया।

Competitors :

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं जिसकी अपने कुछ ताकतें हैं जैसे कि-

  • स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली यह लीडिंग territory किसी भी तरह के कॉम्प्लिकेटेड केस को हैंडल करने में सक्षम है।
  • यह कंपनी काफी ज्यादा मशहूर है जो क्लिनिकल रिसर्च और अकादमी में ध्यान फोकस करके कार्य करती है।
  • इनका मेडिकल इक्विपमेंट भी काफी हाई है।
  • यदि बात की जाए ग्लोबल हेल्थ के ट्रैक रिकॉर्ड की तो यह काफी ज्यादा स्ट्रांग है और इसके फाइनेंशियल डिटेल के माध्यम से यह देखा जा सकता है कि पिछले वित्तीय वर्षों से इस वर्ष कंपनी कितना बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
  • लखनऊ, इंदौर, गुरुग्राम और रांची जैसे बड़ी पॉपुलेशन वाले स्थानों में यह अपनी सेवाएं दे रही है।
  • कंपनी द्वारा ग्रोथ के नए अवसर प्रदान करने की संभावना है।
  • ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड में कार्य करने वाले सीनियर अनुभवी हैं और मैनेजमेंट टीम मजबूत होने के कारण मार्केट में हाई कंपटीशन देती है।

Issue Date:

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का IPO, 3 नवंबर 2022 को खुलने जा रहा है जो 7 नवंबर 2022 को बंद होगा।

IPO का Allotment 11 नवंबर 2022 को किया जाएगा जिसका रिफंड 14 नवंबर 2022 को होगा।

15 नवंबर 2022 को demat अकाउंट में शेयर का क्रेडिट दिखाई देगा वहीं इसकी लिस्टिंग डेट 16 नवंबर 2022 है।

Financial Details:

YearTotal AssetsTotal RevenueProfit After Tax
31 March 20212694.11478.1628.8
31 March 20223145.522205.82196.2

Global Health IPO क्या है?

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड IPO संस्था द्वारा 3 नवंबर 2022 को खोला जा रहा है जिसका प्राइस 319-336 रुपये प्रति शेयर है। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के लिए है।

Global Health IPO में पेमेंट मेथड क्या है?

Global Health IPO में UPI या ASBA का Use पेमेंट के लिए किया जा सकता है।

Global Health IPO का Lot Size क्या है?

Global Health IPO का Lot Size 44 Shares का है।

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment