Go Digit IPO – Check Lot Size , Price , Issue Date Details in Hindi

Spread the love

Go Digit IPO का Lot Size , Price , Issue Date क्या होगा | आपको बता दें की Go Digit कंपनी अपना आईपीओ(IPO) जारी करने वाली है जिसकी पूरी जानकारी आज यहाँ आपको दी जाएगी।

अगर आप GO Digit के आईपीओ की पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।

तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि गो डिजिट कंपनी आखिर है क्या?

GO Digit कंपनी क्या है?

GO Digit Founded in2016
GO Digit Managing directorJasleen Kohli

गुड नाईट एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी शुरुआत 2016 में बेंगलुरु में हुई थी। यह एक ऐसी कंपनी है जो हेल्थ, यात्रा और कई तरह के इंश्योरेंस देती है।

Go Digit अर्थात “Go Digit Insurance Company” फेयरफैक्स में निवेश करने वाली कंपनी है जो इस हफ्ते अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेडिंग प्रोस्पेक्टस जिसे DRHP भी कहा जाता है, जमा कर सकती है। यह कंपनी बेंगलुरु में स्थित है और जनरल इंश्योरेंस बेस्ड कंपनी है। इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली है। यही वह कंपनी है जिसने 18 जुलाई को अपनी मोटर इंश्योरेंस ओन डैमेज के लिए पे एस यू ड्राइव फीचर लॉन्च किया था और इस तरह की फीचर लॉन्च करने वाली यह पहली कंपनी थी।

GO Digit IPO Details

गो डिजिट कंपनी 15 फ़ीसदी इक्विटी जारी कर सकती है और 5000 करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नए इशू और ऑफर फॉर सेल भी जारी किए जा सकते हैं।

गो डिजिट इंश्योरेंस आईपीओ के मे शेयर्स के जरिए 1250 करोड रुपए जुटाने और ओएफएस ( OFS) से 3,750 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कंपनी कर सकती है। अगर बात की जाए आईपीओ जारी करने के बाद कंपनी की वैल्यू मे बढ़त की तो इसकी वैल्यू लगभग 30 हज़ार से 35 हजार करोड़ रुपए तक बहुत रखती है।

जहां पिछले साल इस कंपनी की वैल्यूएशन 1.9 अरब डॉलर थी वहीं अब इसकी वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर हो चुकी है और इस कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगे भी इसकी ग्रोथ इसी प्रकार हो सकती है।

GO Digit Insurance Company Review

CompanyGo Digit Insurance
IPO5000 Crores
Bidding Date To be announced
2022 Profit4,535 Cr
Equity Shares Price10 Rs. Each totaliing up to 1250 Crore
Offer for sale10,94,45,561 equity share
Allotment dateTo be announced
IPO listProposed to be listed( on BSE and NSE)

Go Digit Financials

Data202220212020
Revenue4535 Cr.2874 Cr.1684 Cr.
Profit-296 Cr.-123 Cr.-175 Cr.
Total Assets10,048 Cr.6004 Cr.3893 Cr.

Go Digit Strengths And Risk

गो डिजिट कंपनी कस्टमर को हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस देती है क्योंकि यहां इंश्योरेंस लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाती है साथ ही इस ऑर्गेनाइजेशन में स्कील्ड एंड एक्सपीरियंस लोग कार्य करते हैं।

वहीं अगर बात की जाए रिस्क की तो इस कंपनी के बहुत सारे ट्रैक रिकॉर्ड है जिससे पता चलता है कि कंपनी लॉस से गुजर रही है जिसे देखकर यह बताना मुश्किल है कि यह फ्यूचर में कैसा प्रदर्शन करेगी।

कुछ डिजास्टर को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी कस्टमर थे प्रीमियम वसूलने में सक्षम नहीं है जिसे यह घाटे में जा सकती है। जहां कंपनी को अपना बिजनेस के ग्रोथ के लिए अतिरिक्त पूंजी की जरूरत हो सकती है।

Go Digit Insurance Process

अगर आप गो डिजिट से इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो इसमें आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। साथ ही इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है इसमें आपको कोई कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती और ऑनलाइन माध्यम से आसानी से इंश्योरेंस लिया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आप कौन सा इंश्योरेंस लेना चाहते हैं।

सबसे पहले आपको गो डिजिट ऐप को डाउनलोड करना होगा या फिर आप इसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको फोन नंबर के जरिए वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको ओटीपी फील करना होगा।

इसके बाद आपके सामने इंश्योरेंस की सारी लिस्ट आ जाएगी आप जिस भी इंश्योरेंस को लेना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करना है।

आप जिस भी इंश्योरेंस पर क्लिक करेंगे उसके लिए आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी, इन डिटेल्स को भर लेने के बाद आपको कुछ प्रीमियम सेलेक्ट करने होंगे जो आप अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।

यहाँ कई तरह के सर्विस आपको मिलेंगे जिसे आप ऐड कर सकते हैं या रिमूव कर सकते हैं।

प्रीमियम सेलेक्ट करने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप पेमेंट वाले डैशबोर्ड पर आ जाएंगे जहां आप अपनी मर्जी से कोई भी पेमेंट मेथड चुन सकते हैं।

यहां पर इंश्योरेंस प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी तरह की दस्तावेज की जरूरत नहीं है। यहाँ पर आपसे कुछ आवश्यक जानकारियां मांगी जाएंगी जैसे कि अगर आप मोटर इंश्योरेंस ले रहे हैं तो आपको उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा।

अगर आप घर का इंश्योरेंस ले रहे हैं तो आपको घर की सारी डिटेल्स देनी होगी और हेल्थ इंश्योरेंस में आपको एज के अनुसार इंश्योरेंस प्रोवाइड की जाएँगी।

FAQs

Go Digit Insurance Company क्या है?

Go Digit कंपनी एक प्राइवेट कंपनी है जो फेयरफैक्स में निवेश करती है और हेल्थ इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, जैसी कई बीमा प्रदान करती है।

Go Digit कितना IPO जारी कर सकती है?

Go Digit 5000 करोड़ का IPO जारी कर सकती है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड आईपीओ के खुलने और बंद होने की तिथि क्या है?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड आईपीओ के खुलने और बंद होने की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।

Go Digit IPO कहां लिस्ट होगा?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर्स को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा।

क्या गो डिजिट पर इंश्योरेंस के लिए आईपीओ के पूर्व ही अप्लाई किया जा सकता है?

हां, अगर आप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड आईपीओ के पूर्व आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसकी बीडिंग शुरू होते ही आपका ऑर्डर एक्सचेंज पर डाल दिया जाएगा और बोली शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही आपको यूपीआई रिक्वेस्ट भेजी जाएगी।

Stock market News

Stock Split Bonus Share

CMR Green Technologies PO Review

Harsha Engineers IPO Review In Hindi

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment