Harsha Engineers IPO Review In Hindi : Price and Full Analysis

Spread the love

Harsha Engineers IPO Review in Hindi Harsha Engineers IPO कब launch hogi Harsha Engineers IPO Allotment Date and Harsha Engineers IPO Price की पूरी जानकारी | आज शेयर मार्केट की दुनिया में ऐसे बहुत सारी कंपनी है जिनके शेयर्स काफी ऊंचे दामों पर पहुंच चुके हैं आज हम एक ऐसे ही कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका इश्यू जल्द ही खुलने वाला है और वह कंपनी है- हर्षा इंजीनियर इंटरनेशनल एलटीडी। 

हर्षा इंजिनियर्स इंटरनेशनल एलटीडी कौन सी कंपनी है? हर्षा इंजीनियर इंटरनेशनल एलटीडी का इश्यू कब ओपन हो रहा है और कब बंद हो रहा है? इन सब की डिटेल आज आपको जहां पता चलेगी।

Harsha Engineers क्या है?

हर्षा इंजिनियर्स इंटरनेशनल एलटीडी अहमदाबाद में स्थित वह कंपनी है जो बेयरिंग केज बनाने का कार्य करती है और इस कंपनी का नाम देश की सबसे बड़ी कंपनियों में गिना जाता है। राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाला ने 1986 में इस कंपनी की स्थापना की थी और ये कंपनी आटोमोटिव, एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर और दूसरे इंडस्ट्रियल सेक्टर में इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है।

Harsha Engineers IPO REVIEW
Harsha Engineers IPO REVIEW

Harsha Engineers Plan Details 

इंजीनियर कंपनी आईपीओ के जरिए 755 करोड रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है जिसमें 300 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने की योजना है और 450 करोड रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। इस कंपनी का इश्यू 14 सितंबर को खुल रहा है और 16 सितंबर को बंद होने वाला है और इस इश्यू का प्राइस 314 से 330 करोड रुपए निर्धारित किया गया है। सूत्रों की माने तो पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी की इश्यू का ग्रेट मार्केट प्रीमियम अर्थात GMP काफी बड़ा है। जहां 9 सितंबर को कंपनी का GMP 150 रुपये चल रहा था, वही 10 सितंबर को यह 200 रुपए  तक पहुंच गया। यह खबर आ रही है कि हर्ष इंजीनियर के शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को होने वाला है और 23 सितंबर को डीमैट खातों में शेयर्स नजर आने की संभावना है।

Harsha Engineers Subscription Details

open date14 september
close date16 september
Lot size45
IPO price314- 330 Crores
min investment14130 rupees
allotment21 september
Refunds22 september
Credit to demat account23 september
Listing date26 september

Harsha Engineers IPO कमाई का बेहतरीन मौका IPO

अगर कंपनी की रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो 2022 में जो वित्त वर्ष समाप्त हुआ उस दौरान 132. 48 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कंपनी ने दर्ज किया है साथ ही कंपनी को 91.9 4 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ है। अगर पिछले कुछ सालों में इसकी तुलना की जाए तो 45.44 फ़ीसदी रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है।

अगर इस कम्पनी के शेयर्स पर इस दौरान पैसे लगाए जाए तो काफी बड़ा प्रॉफिट मिलने के चान्स है। अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप 45 इक्विटी शेयरों पर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं यह कंपनी दूसरी बार पब्लिक इश्यू लेकर सामने आई है और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Harsha Engineers Shares Price And All Status

particulars( in Rs. Crores)FY21FY20FY19
Revenue873.8885.9122.5
EBITDA125.0100.1-27.5
PAT45.421.9-27.4

Harsha Engineers से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

कोफाउंडर मनन दोषी ने कहा है कि कंपनी की जो टॉप लाइन और बॉटम लाइन ग्रोथ है वह प्रभावशाली नजर आ रही है और यह आगे और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

कंपनी को नए इश्यू से जो रकम मिलने वाली है उनमें से 270 करोड रुपए कर्ज चुकाने, 77.5 करोड रुपए मशीनरी खरीदने और 7.12 करोड रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंस्ट्रक्शन और फैसिलिटी के रिनोवेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं।

यह कंपनी अपने रेगुलर कस्टमर के साथ लंबे समय तक जुड़ी रहती है लेकिन यहाँ जोखिम यह है कि कस्टमर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस कंपनी के एजेंट समर्थ नहीं है और इस कंपनी पर कुछ कर्ज भी है जिन्हें कभी भी वापस देने की माँग की जा सकती है।

IPO के लिए आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप IPO के लिए लॉगिन करना चाहे तो आप इस प्रक्रिया को अपना सकते है-

सबसे पहले आपको अपना डीमेट account खुलवाना होगा फिर आपको अपने Trading अकाउंट मे जाना है और IPO के इश्यू को सेलेक्ट करना है।

Aap यहां से फ्री में demate account बना सकते हैं

Paytm money Free Demate account
Upstock Demate Account
Angel One Free Demate Account
Groww Free Demate Account (100Rs Singup Rewars
Zerodha Deamte account

इसके बाद लॉट नंबर और प्राइस दर्ज करना है जितने मे आप आवेदन करना चाहते है।

फिर आपको अपनी UPI आइडी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। जब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देगे तो आपने जितने पैसे निवेश किये है उतने की बोली एक्सचेंज के पास लगा दी जाएगी।

आप देखेंगे कि आपके UPI ऐप पर एक मैंडेट नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपको फंड ब्लॉक करने को कहा जाएगा।

जब आप इसे Allow करेंगे तो आपका फंड ब्लॉक हो जाएगा।

इस तरह आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQs

Harsha Engineers International कहा स्थित है?

Harsha Engineers International Ltd अहमदाबाद मे स्थित है जो बेयरिग केज का निर्माण करती है।

Harsha Engineers International Ltd के इश्यू कब खुल रहे है?

Harsha Engineers International Ltd के इश्यू 14 सितम्बर से खुल रहे हैं और 16 सितम्बर को बंद हो रहे है।

क्या Harsha Engineers International Ltd
पर निवेश करना सही रहेगा?

अगर पीछले कुछ सालो से अब तक Harsha Engineers International Ltd का प्रोग्रेस देखें तो पता चलता है कि यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं इस कंपनी ने 91.94 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है इसलिए इस कंपनी के स्टेटस को देख कर इस निवेश किया जा सकता है।

Harsha Engineers International Ltd ने IPO से कितनी रकम जुटाई है?

Harsha Engineers International Ltd ने IPO के जरिये 755 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

Harsha Engineers International Ltd के इश्यू का उद्देश्य क्या है?

कंपनी को नए इश्यू से जो रकम मिलने वाली है उनमें से 270 करोड रुपए कर्ज चुकाने, 77.5 करोड रुपए मशीनरी खरीदने और 7.12 करोड रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंस्ट्रक्शन और फैसिलिटी के रिनोवेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं।

इन्हें भी पढ़ें

Sovereign Gold Bond Scheme

Online Earning Websites

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment