HDFC Mutual Fund New Scheme | HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF

Spread the love

HDFC Mutual Fund का New Scheme Launch किया गया है जिसका नाम है HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो हम आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड अपनी एक नई स्कीम लेकर आया है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। 

अपनी नई स्कीम के तहत म्युचुअल फंड ने एचडीएफसी निफ़्टी 100 वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत निवेश रिटर्न प्रदान करने की योजना बनाई जाए रही है।

यदि आप इसके विशेषताओं और उद्देश्य के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे तक जरूर पढ़ें।

HDFC Mutual Fund क्या है?

AMC यानी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा ऑपरेट किया जाने वाला म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड है जिसमें लोग अपने पैसे निवेश करते हैं और इन पैसों को कई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है और इस इन्वेस्टमेंट से मिलने वाले रिटर्न को निवेशक को में फंड यूनिट के अनुसार बांट दिया जाता है। HDFC के कई Mutual Funds काफी प्रसिद्ध है जिन्होंने निवेशकों को लंबे समय में काफी अच्छे रिटर्न्स भी दिए हैं।

इसके अंतर्गत शेयर मार्केट के अलावा गोल्ड पर भी निवेश किया जा सकता है। म्यूच्यूअल फंड समय-समय पर नई योजनाओं के अधीन ईटीएफ जारी करता रहता है, इसी तरह इस बार भी म्यूच्यूअल फंड एक नई योजना के साथ सामने आया है जिसकी जानकारी आपको यहां दी जाएगी।

HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF
HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF

Best HDFC MUTUAL Funds To Invest

Mutual Fund NameMinimum SIPMinimum Lumpsum3yrs Returns
HDFC Small Cap Fund D G100100025.13%
HDFC Flexicap D Plan G100100018.62%
HDFC Index Fund100100014.76
HDFC Midcap Opportunity100100023.61%
HDFC Retirement Saving Fund (5yr lock-in Period)100100022.07
Best HDFC Mutual Funds to Invest

HDFC Mutual Fund New Scheme

एचडीएफसी म्युचुअल फंड अपनी योजना के तहत एचडीएफसी निफ़्टी 100 वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ लॉन्च किया है जिसका NFO 26 सितंबर को ओपन हुआ है और 3 अक्टूबर को बंद होगा।

इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम राशि के रूप में पहला निवेश 500 रुपये निर्धारित किया गया है। आईए इसकी मुख्य विशेषताओं के बारे में जानते हैं-

HDFC Mutual Fund NFO की विशेषताएं

HDFC Mutual Fund के NFO की बहुत सारी विशेषताएं हैं जैसे कि :

  • यह स्कीम निफ़्टी 100 इंडेक्स की नकल करने वाली एक ओपन एंडेड स्कीम है जो 26 सितंबर से शुरू हुई है और 3 अक्टूबर को खत्म होगी।
  • इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के निवेश के लिए कोई योजना या विकल्प प्रदान नहीं किया जा रहा है।
  • इस फंड के मैनेजर से कृष्ण कुमार डोंगा और श्री अरुण अग्रवाल है।
  • इस स्कीम के तहत पहला निवेश 500 रुपये से शुरू है।
  • इसका Benchmark निफ़्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स है।
  • ये योजना ट्रैकिंग त्रुटि के अधीन है।
  • यह योजना एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है।
  • इस योजना में फंड की एनएवी(NAV) की कीमत ₹10 प्रति यूनिट निर्धारित है।

HDFC New NFO का उद्देश्य:

म्यूच्यूअल फंड एनएफओ का निवेश उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो पता चलता है कि योजना का निवेश उद्देश्य इन्वेस्टमेंट रिटर्न प्रोवाइड करना है। यह योजना उस सिक्योरिटी के कुल रिटर्न के अनुरूप है जो निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी इंडेक्स दर्शाता है। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं दी गई है की योजना का उद्देश्य पूरा होगा।

एचडीएफसी निफ़्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ अपने असेस्ड का 95% से 100% %, निफ़्टी 100 वोलैटिलिटी 30 इंटेक्स द्वारा कवर सिक्योरिटीज मे तथा डेट सिक्योरिटी और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट और डेट स्कीम में 0% से 5% का आवंटन करने वाला है।

Mutual Fund NFO Overview

schemeHDFC Nifty 100 low volatility 30 ETF
lauch date26 september 2022
closing date3 october 2022
first investmentMinimum INR 500
NAVINR 10 Per Unit
Investment obejectiveInvestment return plan
BenchmarkHDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 Index

Mutual fund की नई स्कीम क्या है?

Mutual Fund ने HDFC Nifty 100 low Volatility 30 ETF Launch किया है।

HDFC Mutual Fund NFO कब जारी होगा?

HDFC Mutual Fund NFO 26 September को जारी होगा।

HDFC Mutual Fund के नए NFO के बंद होने की डेट क्या है?

HDFC Mutual Fund का नया NFO 3 अक्टूबर को बंद होगा।

HDFC Mutual Fund NFO मे कितना निवेश किया जा सकता है?

HDFC Mutual Fund मे न्यूनतम 500 रुपये निवेश किये जा सकते है।

HDFC Mutual Fund NFO का उद्देश्य क्या है?

HDFC Mutual Fund NFO का उद्देश्य निवेश रिटर्न प्रदान करना है। साथ ही व्यय आवश्यकता को पूरा करना भी है।

HDFC Mutual Fund NFO का ANV की कीमत कितनी है?

HDFC Mutual Fund NFO की ANV 10 रुपये प्रति यूनिट है।

AMC का Full Forum क्या होता है?

Mutual Funds में AMC का Full Forum assets management company होता है।

HDFC Mutual Fund Unlock kaise kare

अगर आपने HDFC Elss mutual fund या HDFC Retirement Saving Fund में निवेश किया है तो आपको बता दें कि आपका पैसा 3 साल या 5 साल के लिए lock-in Period में है और जितने समय के लिए ये lock-in Period में रहेगा ये समय के अनुसार Compound होता रहेगा। इसमें घबराने की कोई बात नही है लेकिन याद रक्खे जब तक ये lock-in Period में है ये सुरक्षित हैं।

HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF Minimum SIP ?

You can start investing in HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF with 100Rs Monthly SIP (Systematic Investment Plan)

HDFC Mutual Fund NFO की ताकत

एचडीएफसी निफ्टी 100 वोलैटिलिटी इंडेक्स के अनुसार एचडीएफसी म्युचुअल फंड एक निश्चित अनुपात में अंडरलाइन इंडेक्स का हिस्सा बनने वाले शेयर्स में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहा है जिसके लिए एक पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी का उपयोग किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य व्यय आवश्यकताओं को पूरा करना है।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment