Hero Electric ने Greenfield Facility में इन्वेस्ट किया

Spread the love

Hero Electric Invest In Greenfield Facility In Rajasthan : हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी की नई योजना क्या है? हीरो इलेक्ट्रिक किस लिए धन जुटाने का प्रयास कर रही है और इसका उद्देश्य क्या है? इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ आपको मिलने वाली है।

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी राजस्थान में एक नई सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से IPO जारी कर रही है तो आइये जानते है कि हीरो इलेक्ट्रिक क्या है?

क्या है Hero Electric?

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी भारत की सबसे बड़ी और प्रख्यात दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत 1956 मे हुई थी और अब ये 3 लाख से ज्यादा खुश कस्टमर के साथ सबसे बड़ी दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बन चुकी है।

इसका विस्तार सिर्फ मोटर साइकल और स्कूटर के निर्माण क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हेल्थकेयर के क्षेत्र में भी हो चुका है।

Hero Electric New Investment:

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी राजस्थान के सलारपुर में एक नई सुविधा प्रदान करने जा रही है जिसके लिए उसने राजस्थान सरकार से समझौता करके अपने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। इसके अंतर्गत हीरो इलेक्ट्रिक सलारपुर में ग्रीन फील्ड निर्माण की योजना में इन्वेस्टमेंट करने वाली है जिसकी शुरुआत 2023 में होने की संभावना है और इस योजना के लिए कंपनी ने 1200 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। सलारपुर में निर्माण की जाने वाली इकाइयों का फैलाव 170 एकड़ मे होगा जिसकी वार्षिक क्षमता 20 लाख यूनिट है।

Hero Electric की योजना क्या है?

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी एक तिमाही के अंदर हमें लगभग $ 150-200 मिलियन धन जुटाने में की योजना बना रही है और यह डेट और इक्विटी का कॉम्बिनेशन के साथ मिलने वाला है।

इस योजना के अंतर्गत जो सुविधाएं प्रदान की जाने वाली है वो सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय साधनो का उपयोग करेगी जिसके लिए पूरी सुचि तैयार कर ली गई है किंतु कंपनी धन की चुनौती का सामना कर रही है।

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी की योजना 2025 तक अपनी क्षमता 50 लाख यूनिट तक पहुँचने की है जिसके लिए कंपनी विभिन्न स्त्रोतों से धन जुटाने का प्रयास कर रही है।

Hero Electric IPO Details:

अपनी योजना के विस्तार के लिए हीरो इलेक्ट्रिक कम्पनी प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से धन जुटाने के प्रयास मे लगी हुई है और ये कहा जा रहा है कि जल्द ही इसकी माँग पूरी होगी।

इस योजना को पूरा करने के लिए कंपनी को धन की जरुरत है जो कंपनी की कैपेसिटी को और बढ़ाने का कार्य भी करेगी।

इन्वेस्टमेंटराजस्थान सलारपुर ग्रीनफील्ड निर्माण
योजना की शुरुआत2023 के मध्य में
लक्ष्य की पूर्ति2025 तक
बजट1200 करोड़
IPO Dateजल्द जारी होगी।
Listing Dateजल्द जारी होगी।
Listing On BSE और NSE पर( अनुमानित)

Hero Electric को कहा से मिलेगा लाभ?

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपनी नई योजना की माँग को पूरा करने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है जिसके लिए लुधियाना में एक नई विनिर्माण लाइन की शुरुआत अगले 6 महीने में की जानी है। इसकी शुरुआत 250,000 यूनिट की क्षमता के साथ होगी जो भविष्य मे ग्रीनफील्ड निर्माण की आवश्यकता को पूरा करेगी।

वहीं दूसरी तरफ माँग मे वृद्धि को देखते हुए कंपनी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ गठबंधन करके पीथमपुर मे उत्पादन का कार्य भी शुरू हो गया है जिसकी सेंट्रल फैसिलिटी के जरिये कंपनी को 250,000 यूनिट क्षमता  प्राप्त होगी।

Hero Electric Financial Status:

June 2021June 2022
Net sales5,502.808,447.54
Other income145.4055.53
Total income5,648.208,503.07
Total expenses5,118.647,527.29
Operationg Profit529.56975.78
Net Profit256.46585.58
Equity Capital39.9639.96

Hero Electric क्या है?

हीरो इलेक्ट्रिक भारत की दुपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी और प्रख्यात कंपनी है।

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी कहा निवेश करने वाली है?

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी राजस्थान के सालारपुर मे ग्रीनफील्ड निर्माण क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट करने वाली है।

ग्रीनफील्ड निर्माण के लिए हीरो इलेक्ट्रिक का बजट कितना है?

ग्रीनफील्ड निर्माण मे हीरो इलेक्ट्रिक का बजट 1200 करोड़ रुपये का है।

हीरो इलेक्ट्रिक नई योजना के लिए कहा से धन जुटाने का प्रयास कर रही है?

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से धन जुटाने का प्रयास कर रही है।

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का लक्ष्य कब तक पूरा होगा?

हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य 2025 तक पूरा होने की सम्भावना है जिसके लिए जल्द ही IPO और Listing date जारी की जाएगी।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment