Isro Free Online Courses With Certificate 2023 in Hindi 

Spread the love

Isro Free Online Courses के बारे में यहाँ आपको सारी जानकारी दी जाएगी आपको बता दें की Isro का ऑनलाइन स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस प्रोग्राम अब सभी उत्साहित छात्रों के लिए खुल गया है। isro ने स्टूडेंट्स के लिए free online courses सर्टिफिकेट्स के साथ देने की घोषणा की है।

ISRO Free Online Course with Certificates Registration 2023: ऐसे छात्र जो विज्ञान में बहुत रूचि रखते हैं व उसे बेहद पसंद करते हैं उनके लिए Indian Space Research Organization (ISRO) ने मुफ्त ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स को जो भी छात्र करना चाहते हैं, उन्हें कहीं भी या किसी इंस्टिट्यूट में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह लोग खुद से इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स को करने पर उन्हें एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।

Isro Free Online Courses
Isro Free Online Courses

अगर आप भी विज्ञान को पसंद करते हैं व उसमें रूचि रखते हैं और इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो तुरंत इसके लिए आवेदन कर दीजिए। ISRO Free Online Course Registration 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख पर उपलब्ध है।

Isro free online courses with certificate 2023 – Overview

Post NameISRO Free Online Course Registration 2023
Post Date08/09/2023
Post TypeFree Course
Course NameISRO Free Online Course Registration 2023
Who Can Apply ?Every Student
ISROIndian Space Research Organization (ISRO)
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here
Isro free online courses with certificate 2023

Documents Required for ISRO Free Online Course with Certificates

ISRO Free Online Course with Certificates में आवेदन करने के लिए आपको अपने कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन डाक्यूमेंट्स के बिना आप इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इन दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है।

  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आपकी सभी मार्कशीट्स

Step By Step Online Process of ISRO Free Online Course Registration 2023

अगर आप भी विज्ञान प्रेमी हैं और Isro free online courses with certificate 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ आपको इसके रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताई गई है, जिसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

स्टेप-1 इसके लिए आपको सबसे पहले अपना न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • Isro free online courses with certificate 2023 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले isro की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने उसका होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इस पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आप एक दम सही-सही भर दें।
  • जानकारी को भर देने के बाद आपको रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा व आपको एक लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  मिल जाएगा।

स्टेप-2 लॉग इन करके कोर्स के लिए अप्लाई करें

  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको Already Registered के आप्शन को ओपन करना होगा।
  • इसको ओपन करने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपको भरना होगा। 
  • अब इसके द्वारा मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके इसमें अपलोड कर दें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप मिल जायेगी। जिसे आपको प्रिंट  करके सुरक्षित रखना होगा।

How to Check Application Status of Isro free online courses with certificate 2023

अगर आपने Isro free online courses with certificate 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है व आप इसका एप्लीकेशन स्टेटस जनना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी देखने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा – https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एक Application Status का विकल्प दिखेगा, जिसे आपको ओपन कर लेना है।
  • अब इस पेज पर आपको अपना Application No डालना होगा व इसको सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आपका Application Status खुल जाएगा।

 Isro free online courses with certificate 2023 – Related FAQs

Isro का फुल फॉर्म क्या है?

isro का फुल फॉर्म The Indian Space Research Organisation (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) है।

IIRS का फुल फॉर्म क्या है?

IIRS का फुल फॉर्म Indian Institute of Remote Sensing है।

क्या isro फ्री में कोर्स करवाता है?

हाँ isro फ्री में कोर्स करवाता है।

इसरो के ऑनलाइन कोर्स के लिए रेजिस्ट्रैशन कैसे करूं?

इसरो ऑनलाइनकोर्स ऑनलाइन पंजीकरण के लिए, आपको http://www.iirs.gov.in/Edusat-News/ पर जाना होगा।

Related Posts :

How To Become a Freelancer Hindi ।Freelancer Hindi Jobs

Sambal Yojna in Hindi : New Update

Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 Hindi | इंदिरा रसोई योजना

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment