प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की पूरी जानकारी

Spread the love

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) सरकार केे द्वारा चलाई गई एक योजना हैै Jan dhan Yojna खाता धारक को इससे बहुत फायदा सरकार द्वारा दिया जायेगा । जन धन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना

सभी भारतीय नागरिकों के वित्तीय समावेशन के लिए केंद्र द्वारा लाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है। यह एक राष्ट्रीय मिशन है, जो सरल-सहज तरीके से बैंकिंग आदि वित्तीय सेवाओं को आम जनता की पहुंच में सुनिश्चित करने वाला है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक शून्य बैलेंस के साथ देश के किसी भी बैंक-शाखा अथवा व्यावसायिक प्रतिनिधि (बैंक मित्र) केंद्र पर खोला जा सकता है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़

जन धन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक हैं। आधार कार्ड की ‘हार्डकॉपी’ न मौज़ूद हो तो उसका कोड-नं. याद रहने पर भी काम चल सकता है। और यदि आपका पता बदल चुका है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त होगा । आधार कार्ड या उसका कोड-नं. न उपलब्ध हो तो आप इन सरकारी कागजातों में से कोई एक भी जमा कर सकते हैं – मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा का जॉब कार्ड इत्यादि। यदि इन कागजात में आपका पता भी दर्ज़ है तो यह पहचान में आने के साथ ही पते के प्रमाण पत्र का भी कार्य करता है यदि किसी नागरिक के पास इनमें से कोई दस्तावेज़ न उपलब्ध हो, और इसे बैंक ने “कम जोखिम” वाली श्रेणी में रखा है, तो वह निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक लाकर भारत के किसी भी व्यावसायिक बैंक-शाखा में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवा सकता है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लाभ

केंद्र अथवा राज्य सरकार के तहत आने वाले विभागों, सांविधिक या विनियामकीय प्राधिकारियों, सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों अथवा लोक-वित्तीय संस्थानों द्वारा ज़ारी आपके अर्थात् आवेदक के फोटो वाला पहचान-पत्र। याआवेदक द्वारा विधिवत सत्यापित व स्वप्रमाणित फोटो के साथ एक राजपत्रित अधिकारी(गज़ेटेड-ऑफ़ीसर) द्वारा ज़ारी प्रमाण-पत्र।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने से नागरिकों को मिलने वाले लाभ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खुले खाते में खाताधारकों द्वारा जमा की गई धनराशि पर उन्हें ब्याज मिलता है, इस योजना में बैंक-खाता खोलने पर आपको एक लाख रुपये तक का दुर्घटना-बीमा कवर भी मिलता है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले बैंक-खाते में किसी न्यूनतम (कम से कम) बैलेंस को बनाये रखने संबंधी कोई बाध्यता नहीं होती हैं।

इस योजना में खाताधारक की मृत्यु होने पर 30,000 रूपये की जीवन-बीमा क्षतिपूर्ति उसे सामान्य शर्तों पर प्रदान की जाती है, छः माह तक ‘पीएमजेडीवाई’ खाते के संतोषजनक रूप से चलते रहने पर अतिरिक्त निकासी यानी ओवरड्राफ्ट की सुविधा, प्रति परिवार, और प्राथमिकता के साथ विशेषकर परिवार की किसी महिला सदस्य के जन-धन खाते में पांच हजार रुपये तक के ओवरड्रॉफ़्ट की सहूलियत,

सारे देश में कहीं भी, किसी से भी धन के सहज लेन-देन की सहूलियत,

सरकारी योजना के लाभार्थियों द्वारा जन-धन खाता खुलवाने पर उनको इसी खाते से लाभ-अंतरण प्राप्त होता रहेगा, इस योजना के अंतर्गत खाताधारकों की पेंशन, बीमा आदि वित्तीय उत्पादों तक एक आसान पहुंच सुनिश्चित हो जाती है, इस तरह हम देखते हैं कि एनडीए सरकार द्वारा लाई गई सभी भारतीय नागरिकों के वित्तीय समावेशन को लक्षित यह महत्वपूर्ण योजना आम लोगों के लिए कितनी मुफ़ीद है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना से न केवल हर आम व्यक्ति बैंक से जुड़ सकता है बल्कि इसके साथ-साथ वह ऋण, बीमा आदि संस्थागत वित्तीय लाभ भी प्राप्त कर सकता है।

FAQ

क्या मैं एसबीआई में जन धन खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?

जन धन खाता खोलने के लिए आप SBI Bank में जा सकते है या आप SBI ke CSP में भी जन धन खाता खुलवा सकते हैं।

पीएमजेडीवाय के अंतर्गत अधिकतम राशि कितनी है?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत अधिकतम राशि 10000 रूपए प्रति व्यक्ति अनुमान के तौर पे हैं।

जन धन खाता ऑनलाइन चेक कैसे करें

जन धन खाता ऑनलाइन चेक करने के लिए आप 18004253800 या 1800112211 पे मिस कॉल कर सकते हैं मिस कॉल करने के बाद आपको इसका विवरण आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें

Mahila Nidhi Yojna Loan Scheme

Post Office MIS Scheme

One nation One fertilizer Scheme

5/5 - (2 votes)

Spread the love

1 thought on “प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की पूरी जानकारी”

  1. आपने जो जानकारिया यहाँ दी है वो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हुई। जो imformation हमें चाहिए थी हमें मिल गई।
    Thank You!

Leave a Comment