Kisan Vikas Patra Yojana(KVP) : लाभ , ब्याज दर और निवेश कैसे करें

Spread the love

Kisan Vikas Patra Yojana : पैसे निवेश किजिये और पाइये सिर्फ 124 महिने बाद दोगुने पैसा देश के नागरिकों के हित में सरकार द्वारा किसान विकास पत्र योजना जारी की गई है जिसके अंतर्गत एक निश्चित अवधि तक पैसे निवेश करने के बाद उन्हें दुगने पैसे प्राप्त होंगे। बिना किसी जोखिम के निश्चित टर्म के लिए निवेश करके दोगुना रकम प्राप्त किया जा सकता है।

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत कौन-कौन से लाभ मिलने वाले हैं और यह किसके लिए लागू किया गया है? इसकी  जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को आखरी तक पढ़ना होगा तो आइए जानते हैं कि किसान विकास पत्र योजना क्या है-

किसान विकास पत्र योजना क्या है?

सरकार द्वारा जारी किसान विकास पत्र योजना एक बचत योजना है जिसके अंतर्गत आवेदन करने वाले को एक निश्चित समय के लिए पैसे निवेश करने होंगे जिसकी अवधि समाप्त होने के पश्चात उन्हें दोगुनी रकम प्राप्त होगी।

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए निवेशक को बैंक या डाकघर में अप्लाई करना होगा।इस योजना के अंतर्गत निवेशक को 10 साल और 4 महीने अर्थात 124 महीने के लिए पैसे निवेश करने होंगे तथा इस अवधि के पश्चात उन्हें उनकी निवेश रकम का दुगना रकम प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए निर्धारित है कि इस योजना के तहत केवीपी प्रमाण पत्र खरीदना आवश्यक है तथा इसमें निवेशक न्यूनतम 1000 रुपये तक निवेश कर सकता है जिसकी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।

Kisan Vikas Patra Yojana Overview 

योजना का नामकिसान विकास पत्र योजना
स्किमकेन्द्र सरकार
लाभदोगुने रकम की प्राप्ति
लाभार्थीदेश के नागरिक
निवेश की अवधि10 साल 4 महीने
ब्याज6.9%
न्युनतम निवेश1000 रुपये
अधिकतम निवेशकोई सीमा नहीं
आयु सीमा18 वर्ष से अधिक

किसान विकास पत्र योजना ब्याज दर

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत 6.9% ब्याज तय किया गया है अर्थात जब आपकी 124 महीने तक की अवधि पूरी हो जाएगी तो आपको 6.9% की दर से निवेश राशि की दोगुनी रकम प्राप्त होगी।

यहां कुछ आवश्यक शर्तें निर्धारित की गई है जैसे कि यहां निर्धारित है कि निवेशक किसान विकास पत्र योजना मे समय से पहले ही अपने पैसे की निकासी कर सकता है लेकिन अगर निवेशक ने प्रमाण पत्र खरीद लिया है और एक वर्ष के पहले निकासी कर रहा है तो उसे ब्याज नहीं मिलेगा और इसका जुर्माना भी देना होगा।

लेकिन प्रमाण पत्र खरीदने के एक साल बाद अगर निवेशक निकासी करता है तो जुर्माना नहीं देना होगा लेकिन यहां ब्याज की दर कम होगी लेकिन वही निवेशक यदि ढाई साल के बाद निकासी करता है तो उसे 6.9% की ब्याज दर मिलेगी और कोई जुर्माना भी नहीं देना पड़ेगा।

किसान विकास पत्र योजना सर्टिफिकेट डिटेल

किसान विकास पत्र के अंतर्गत सरकार पोस्ट ऑफिस के द्वारा इस योजना का संचालन कर रही है। इसके अंतर्गत जो सर्टिफिकेट खरीदना पड़ता है वो कैश, चेक आर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

यह प्रमाण पत्र तीन प्रकार के होते हैं जो कुछ इस प्रकार है-

सिंगल होल्डर टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट: इस सर्टिफिकेट को सरकार द्वारा नाबालिगों और एक बालिग व्यक्ति को प्रदान किया जाता है।

जॉइंट ए टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट: इस सर्टिफिकेट को दो बालिग व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जो संयुक्त रूप से दोनों के लिए होता है।

जॉइंट बी टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट: इस सर्टिफिकेट को दो बालिक व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, यह भी संयुक्त रूप से दोनों के लिए होता है और संयुक्त खाता धारकों में किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है।

यदि आपने इन सर्टिफिकेट को खरीदा है तभी आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।

किसान विकास पत्र योजना का उद्देश्य और लाभ

जैसा कि आपने जाना किसान विकास पत्र योजना एक बचत योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को बचत करने की तरफ बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है जहां अवधि समाप्त होने के पश्चात उसे दोगुनी रकम प्राप्त होगी।

इन लाभों को देखते हुए हर नागरिक इस योजना की तरफ आकर्षित होगा और बचत करने के लिए प्रोत्साहित होगा साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

इस योजना के कई सारे लाभ नागरिकों को मिलने वाले हैं जैसे कि-

  • इस योजना से लोगों में बचत करने की भावना बढ़ेगी।
  • इस योजना के तहत लोगों को अवधि समाप्त होने के पश्चात दुगनी रकम प्राप्त होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 1000 रूपए तक का निवेश किया जा सकता है।
  • यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत 50 हज़ार या इससे अधिक का निवेश करता है तो उसे अपना पैन कार्ड का डिटेल देना होता है।
  • यहाँ एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे निवेश ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पोस्ट ऑफिस या बैंक अकाउंट से किया जा सकता है।
  • केवीपी अर्थात किसान विकास पत्र का फॉर्म चेक या कैश में ख़रीदा जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज की दर से रकम वापस की जाएगी।
  • किसान विकास पत्र योजना को गारंटी के रूप मे लोन प्राप्त करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन लाभो को देखते हुए कई नागरिक इस योजना से जुड़ रहे हैं और बचत करने के लिए प्रोत्साहित भी हो रहे हैं।

लेकिन इस योजना के तहत सरकार द्वारा कुछ पात्रता का निर्धारण भी किया गया है जिसके बारे में हम ने आगे बताया है-

किसान विकास पत्र योजना के लिए क्या है पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत भारत के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते हैं।
  • निवेशक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और यदि निवेशक नाबालिक है तो उसके माता-पिता इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए मांगे गए सारे दस्तावेज निवेशक के पास उपस्थित होने चाहिए। इन सभी पात्रता के मापदंड के अनुसार ही निवेशक योजना के लिए अप्लाई कर सकता है।

किसान विकास पत्र योजना दस्तावेज

किसान विकास पत्र योजना मे आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए।

किसान विकास पत्र योजना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन किया जा सकता है आइए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समझते हैं-

  • सबसे पहले आपको किसान विकास पत्र योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज ओपन होने के बाद आपको इन्वेस्टमेंट लिंक पर क्लिक करना है।
  • जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको किसान विकास पत्र का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान विकास पत्र योजना का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी सारी जानकारियां भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आइए अब इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानते हैं-

किसान विकास पत्र योजना मे ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर किसान विकास पत्र फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अटैच करके फॉर्म सबमिट करना होगा जिसके पश्चात आपके ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसान विकास पत्र योजना ट्रांसफर प्रक्रिया

जैसा कि हमने आपको बताया कि किसान विकास पत्र योजना को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन इसके लिए भी एक प्रक्रिया अपनाई जाती है जो कुछ इस प्रकार है-

यदि आप किसान विकास पत्र योजना का ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहां से आप ने किसान विकास पत्र योजना ली है।

इसके बाद आपको उस पोस्ट ऑफिस या बैंक से ट्रांसफर फॉर्म भी लेना होगा जिसमें पूछी गई सारी जानकारी आपको देनी होगी।

इसके साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ओरिजिनल किसान विकास पत्र , सर्टिफिकेट आदि अटैच करके फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा इसके बाद आपका किसान विकास पत्र योजना ट्रांसफर हो जाएगा।

FAQs

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत कितना निवेश किया जा सकता है?

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत न्युनतम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है लेकिन इसकी अधिकतम सीमा तय नहीं है अर्थात आप जितना चाहे निवेश कर सकते है।

किसान विकास पत्र कहा से ख़रीदा जा सकता है?

किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस और बैंक से ख़रीदा जा सकता है।

किसान विकास पत्र योजना में Loan माफ होगा

किसानों के राहत लिए सरकार अक्सर लोन माफ कर देती है लेकिन किसान विकास पत्र योजना में ऐसा कुछ होने की संभावना कम ही है लेकिन भविष्य में सरकार किसान लोन माफ भी kr sakti hai

महत्त्वपूर्ण सरकारी योजनाएं

PNB Kisan Tatkal Loan Scheme

PM Kisan Nidhi Yojana

SBI Utsav Deposit Scheme

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment