Mahila Nidhi Yojna Loan Scheme ऑनलाइन आवेदन (Registration) 2022 -23

Spread the love

Mahila Nidhi Yojna Loan scheme का शुभारंभ राजस्थान के Chief Minister MR. Ashok Gehlot द्वारा शुक्रवार को करवाया गया । यह योजना ऋण के द्वारा महिलाओं के आर्थिक तथा सामाजिक विकास के लिए शुरू की गई है । हमारे पाठको को बता दें की इस योजना में बहुत ही कम ब्याज पे ऋण दिया जायेगा ।

Mahila Nidhi Yojna
Mahila Nidhi Yojna

Mahila Nidhi Yojna Loan Scheme

26 अगस्त को हर साल ‘महिला समानता दिवस’ यानी की ‘Women’s Equality Day’ मनाया जाता हैं। इस साल Women’s Equality Day के शुभ अवसर पर राजस्थान सरकार ने ‘महिला नीधि’ ऋण योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को उनके व्यापार को बढ़ाने तथा नया व्यापार शुरू करने का सुनहरा मौका दिया गया है। आपको बता दें कि तेलेंगना के बाद राजस्थान दूसरा ऐसा राज्य होगा जहां महिला निधि योजना की शुरुआत हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022-23 के बजट में कहा था कि वह राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के माध्यम से ‘महिला निधि’ की स्थापना करेगी।

One nation One fertilizer Scheme

Sovereign Gold Bond Scheme

Mahila Nidhi Yojna Se Loan Kaise Milega

महिला निधि योजना द्वारा Loan लेने के लिए महिलाओं को ग्रुप बनना होगा यह लोन ग्रुप के माध्यम से व्यापार करने वाली तथा व्यापार शुरू करने वाली महिलाओं को बैंक के द्वारा दिया जायेगा। इसमें 40,000 तक का ऋण 48 घंटे में दिया जायेगा और 40,000 से ज्यादा ऋण पाने के लिए 15 दिनों तक का समय लग सकता है। राजस्थान सरकार की इस योजना से राजस्थान के 30 लाख परिवार को इस योजना का फायदा मिल सकता है।

Mahila Nidhi Yojna ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

महिला निधि योजना में आनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड होना आवश्यक है। साथ ही साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए। अब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बैंक के एजेंट से संपर्क करना होगा । अधिकारी वेबसाइट का लिंक नीचे की तालिका से मिलेगा ।

udyam nidhi scheme eligibility criteria

योजना का नामMahila Nidhi Yojna
स्थापित किसने किया ?Rajsthan Chief Minister MR. Ashok Gehlot
कौन आवेदन कर सकता है ?महिला
उम्र18 – 40 साल
दस्तावेज़आधार कार्ड, पैन कार्ड , पहचान पत्र , बैंक का पासबुक , पासपोर्ट साइज फोटो
आधिकारिक वेबसाइटComing soon…

Important links

InstagramJoin
TelegramJoin
YouTubeJoin

FAQ

महिला निधि योजना क्या हैं?

महिला निधि योजना महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजना हैं जिसमें सरकार लघु उद्योग करने वाली महिलाओं को तथा लघु उद्योग की शुरुआत करने वाली महिलाओं को ऋण देने वाली है । अपने महिलाओं को बहुत ही कम ब्याज देना होगा । आमतौर पर जो गैर सरकारी ग्रुप ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है उनमें ब्याज दर काफी ज्यादा है इसलिए सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए यह लोन की सेवा शुरू कर रही है।

महिलाओं के लिए कौन-कौन से लोन है?

महिलाओं के लिए महिला निधि योजना , महिला उद्यम निधि योजना , महिला मुद्रा लोन और स्टार्टअप इंडिया आदि शामिल हैं।

अनुसूचित महिलाओं के लिए सबसे सस्ता बिजनेस लोन कौन सा है?

अनुसूचित महिलाओं के लिए सस्ता बिजनेस लोन स्टार्टअप इंडिया महिला उद्यम निधि योजना है तथा वे Paisabazar.com पे जाके और भी लोन लें सकती हैं

12वीं पास महिलाओं के लिए कितने रुपए का लोन मिल सकता है?

12वीं पास महिलाओं के लिए 20,000 से 80000 तक का शुरुआती लोन मिल सकता है सरकार के द्वारा महिलाओं के व्यापार के लिए सरकारी लोन भी है आप उन लोन के लिए भी अप्लाई कर सकती हैं।

क्या कर्ज हमेशा खराब होता है?

अगर आप कर्ज पार करने के लिए ले रहे हैं और आप इतना कर्ज ले रहे हैं जिसका किस्त आप हर महीने चुका सकते हो तो यह खराब नहीं है लेकिन यदि आप कर्ज चुकाने के लिए एक नया कर्ज ले रहे हैं तो यह आपको और भी ज्यादा गरीब बना देगा इसीलिए लोन तभी ले जब आपको कर्ज़ काफी कम ब्याज पर मिल रहा हो और आपके ऊपर कोई और कर्ज ना हो और आप इन कर्ज को आसानी से चुका सकते हो फिर यह आपके लिए अच्छा रहेगा अतः हम कह सकते हैं कि कर्ज हमेशा खराब नहीं होता है।

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment