Mutual Fund High Return Schemes 2023 : 10 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड

Spread the love

Mutual Fund High Return Schemes For 2023 जो कि बेहतरीन रिटर्न्स long term में दें सकतेे हैं आपको देें की बहुत से निवेशकों के मन में सवाल उठता है कि म्यूच्यूअल फंड में ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड कौन सा है? म्यूच्यूअल फंड के अंतर्गत 10 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न प्रदान करने वाले फंड कौन से हैं? इस तरह के सवाल आज के समय में काफी ज्यादा चर्चा में है। 

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार एक ऐसा फंड है जहां लोग अपने पैसे लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं और हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड रिटर्न का कैलकुलेशन  निवेश किए गए राशि की तुलना में एक निश्चित समय के बाद निवेश की गई राशि को कैलकुलेट करके किया जाता है।

यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हैं तो यह जरूर जानना चाहेंगे कि इसके अंतर्गत हाई रिटर्न प्रदान करने वाला फंड कौन सा है। यहां हम आपको ऐसे म्यूच्यूअल फंड की जानकारी प्रदान करने वाले जिन्होंने 10 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न प्रदान किया है। 

ईटीम्यूच्यूअल फंड की रिसर्च के अनुसार कई म्यूच्यूअल फंड ऐसे हैं जिन्होंने 10 साल में 20% से अधिक रिटर्न दिया है इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है-

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड

निप्पान इंडिया स्मॉल कैप फंड एक इक्विटी म्युचुअल फंड है जिसने 10 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न प्रदान किया है। अगर हम इसके रिटर्न रेट की बात करें तो 10 साल में इसमें 22.38% रिटर्न प्रदान किया है।

इस योजना को 12 साल पहले लागू किया गया था जो टीआरआई के खिलाफ बेंच मार्क है। निप्पान इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 1 साल में 5.80% का रिटर्न किया है और यह एक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड में से एक है जिसे समीर रच्छ और किंजल देसाई के द्वारा मैनेज किया जाता है, बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए यह फंड काफी सारे लोकप्रिय हो चुका है।

मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

म्यूच्यूअल फंड के सबसे हाई रिटर्न प्रदान करने वाले फंड में से दूसरे स्थान पर मिराए ऐसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड ने अपनी जगह बनाई है, यह एक लार्ज एंड मिड कैप फंड है जिसे लागू किए 13 वर्ष पूरे हो चुके हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने 22.31% रिटर्न प्रदान किया है।

निफ्टी लॉज मिड कैप 250 टी आर आई के खिलाफ बेंच मार्क करने वाला यह फंड निलेश सुराणा और अंकित जैन द्वारा मैनेज किया जाता है। अगर हम इसके पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो देखेंगे कि पिछले एक साल में इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि इसका नेगेटिव रिटर्न बेंच मार्क के मुकाबले काफी ज्यादा रहा है।

इस योजना का नकारात्मक रिटर्न 8.70% रहा है जबकि बेंच मार्क का नेगेटिव रिटर्न 3.64%  रहा है हालांकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह बेंच मार्क से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।    

एक्सिस मिडकैप फंड 

हाई रिटर्न म्युचुअल फंड के अंतर्गत तीसरे स्थान पर है एक्सिस मिड कैप फंड जिसकी स्कीम ने 12 साल पूर्ण कर लिए हैं। एक्सिस मिड कैप फंड ने पिछले 10 साल में 20.11% रिटर्न प्रदान किया है जो एसएंडपी बीएसई 150 मिड कैप- टी आर आई के खिलाफ बेंच मार्क किया गया है। 

अगर हम बात करें इसके प्रदर्शन की तो आप देखेंगे कि पिछले एक साल में इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है क्योंकि इसका नेगेटिव रेट 7.45% रहा है जो बेंचमार्क की तुलना में काफी ज्यादा है, बेंच मार्क द्वारा 4.67% नेगेटिव रेट प्रदर्शित किया गया है, हालांकि 5 और 10 साल के क्षितिज में यह योजना बेंच मार्क की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। श्रेयस देवलकर और हितेश दास द्वारा मैनेज किया जाने वाला यह म्यूच्यूअल फंड हाई रेटेड इक्विटी फंड में गिना जानता है।   

SBI Mutual Fund Scheme

ऐसी कई वित्तीय संस्था ने है जिसके द्वारा म्यूच्यूअल फंड योजनाएं चलाई जाती है और इन्हीं वित्तीय संस्थानों में बैंकों का बहुत बड़ा रोल रहा है। सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के द्वारा भी म्यूच्यूअल फंड योजना संचालित की जाती है जहां अलग-अलग प्रकार के सेगमेंट ग्राहकों को मिलते हैं।

इन segment के अंतर्गत आसानी से निवेश किया जा सकता है जहां उम्र, रिस्क का प्रोफाइल और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत ऑफर प्रदान किए जाते हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड के अंतर्गत कई प्रकार की स्कीम है जो लंबे समय से चली आ रही है इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्होंने 10 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न प्रदान किया आइए जानते हैं कि यह स्कीम कौन सी है-

SBI Small Cap

एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 सालों में 21.24% रिटर्न प्रदान किया है। यह काफी पुराना फंड है और लंबे समय से चला आ रहा है। इसके अंतर्गत 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है जहां एसआईपी 500 रुपये है। यह योजना एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉल कैप टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क की गई है जिसे आर श्रीनिवासन द्वारा मैनेज किया जाता है। यह योजना एक,तीन,पाँच,सात और 10 साल की क्षितिज में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है किंतु बेंच मार्क की तुलना में इसका नेगेटिव रेट ज्यादा है। जहां बेंच मार्क का नेगेटिव रेट 5.30% रहा है वही इस योजना में 8.13% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसका कुल एसेट्स 17,646 करोड़ और एक्सपेंस रेश्यो 1.74% रहा है।

SBI Magnum Midcape:

एसबीआई बैंक के द्वारा संचालित किया जाने वाला यह म्युचुअल फंड भी काफी लंबे समय से चला आ रहा है और लंबे समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जो इस बात से प्रमाणित किया जा सकता है कि पिछले 10 साल में 21% CAGR रिटर्न प्रदान कर चुका है।

इसके अंतर्गत 1 लाख निवेश की वैल्यू 10 साल में 6.47 लाख है तथा 5000 हज़ार मंथली एसआईपी की वैल्यू 15.36 लाख रुपए निर्धारित है।

5000 रुपये के मिनिमम निवेश के साथ यहां एसआईपी 500 रुपये निर्धारित की गई है, यदि हम इसके प्रदर्शन की बात करें तो देखेंगे कि इसका कुल  एसेट्स 6,741 करोड़ और एक्सपेंस रेश्यो 1.85% है।

SBI Tech OPP

एसबीआई द्वारा संचालित म्यूच्यूअल फंड में अगला नाम एसबीआई टेक ओपीपी है जिसने पिछले 10 साल में 20% रिटर्न दिया है। इसकी निवेश वैल्यू की अगर बात करें तो एक लाख निवेश की वैल्यू 10 साल में 6.50 लाख है जहां अगर आप 5000 रुपये मंथली निवेश करते हैं तो एसआईपी की वैल्यू 16.22 लाख निर्धारित होती है। 

5000 रुपये के साथ यहां मिनिमम इन्वेस्टमेंट की जा सकती है जिसका एसआईपी रेट 500 रुपये है। यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसका कुल एसेट्स 2381 करोड़ और एक्सपेंस रेश्यो : 2.03% रहा है।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment