Nykaa Bonus Share Details In Hindi | 5:1 का बोनस और 11% की तेजी

Spread the love

Nykaa Bonus Share जल्द ही सभी शेयर धारकों को मिलने वाला है जिसमें 5:1 का बोनस दिया जायेगा और इस खबर की वजह से 11% की तेजी Nykaa Share Price में देखने को मिली है। अब बहुत से निवेशकों के मन में सवाल है की बोनस शेयर कब मिलेगा और कोई share Split hone पे क्या होता है पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ।

Nykaa Share Price

Nykaa के शेयर में एक बड़ी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज 3 Oct को ये शेयर 1275 रूपए पे ओपन होकर 1414 रूपए का high बनाया पिछले शुक्रवार को भी इस शेयर की Price 1275 रूपए के आस पास थी जिसमें आज लगभग 11% की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें की इस तेजी की वजह Nykaa का Bonus share है जिसे कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के रेश्यो में बाटने का ऐलान किया हैं। वैसे इस शेयर ने 52 Week में 2573.70 रूपए का हाई बनाया था और 1125 रूपए का law बनाया था।

Nykaa Bonus Share Record Date

पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा कि वह बोनस शेयर के विषय में विचार करने के लिए 3 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग करेगा और मीटिंग के बाद बोर्ड ने 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का निर्णय लिया। 5:1 Bonus Share का मतलब “अगर किसी शेयर धारक के पास 100 शेयर हैं तो उन्हें हर 1 शेयर पे 5 बोनस शेयर दिए जाएंगे मतलब 100 शेयर के लिए 500 शेयर बोनस के रूप में मुफ्त में दिए जाएंगे” यानी की जहा dividend के समय उन्हें 100 शेयर का डिविडेंड मिलता अब 500 शेयर का डिविडेंड मिलेगा और अगर भविष्य में शेयर की प्राइस बढ़ती है तो इसका फायदा भी उसे मिलेगा।

Stock Split Bonus Share Kab Milte hai

Key Highlights Of Nykaa Bonus Share

Share NameNykaa
Bonus5:1
Record date3 November 2022
Dividend payingNo
Listed inBSE / NSE
Bonus Allotement15 दिन के अंदर
Nykaa Bonus share details

About Company

Nykaa ई कॉमर्स ब्यूटी कंपनी Fsn E-Commerce Ventures का शेयर हैं जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स का निर्माण करती हैं इस कंपनी की Founder और CEO फाल्गुनी नायर हैं जो की एक भारतीय billionaire businesswoman हैं। Nykaa IPO का मूल्य 1125 रूपए रक्खा गया था और ये शेयर 2001 रूपए में 10 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। जिस दिन ये शेयर लिस्ट हुई उसी दिन इसमें 96% की तेजी देखने को मिली और 2207 रूपए पे बाजार बंद हुआ यानी की जिन निवेशकों ने इस शेयर में पैसा लगाया होगा उनका पैसा डबल हो गया । इस शेयर में लगतार तेजी बनी रही और इसने 2574 के हाई को टच किया हालांकि अभी ये 1400 के आस पास ट्रेड कर रही है लेकिन ये इश्यू प्राइस से ऊपर हैं।

Swastik Pipe IPO Details in Hindi

Nykaa Financial information

YOY Data202220212020
Revenue3,7742,4411,768
Net Profit4182-17
Net Worth1340490322
EPS (Earning Per Share2.2224.3810.56
DPS (Dividend Per Share)0.000.000.00
3 Years CAGR Sells %127011071269
3 Years CAGR Profit %917501288
BVPS32.68372287
Annual Report 23(BSE)Download

शेयर में तेजी का अनुमान

एक्सपर्ट्स के द्वारा इस शेयर में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1780 रुपये का टारगेट दिया है। इनका का कहना है कि Nykaa का मार्केट शेयर धीरे धीरे बढ़ रहा है और Nykaa BPC डोमडिनेंटिंग पोजिशन में है। अनुमान है कि जल्द ही इस शेयर में और भी निवेश होंगे और अगर ऐसा होता है तो शेयर में काफी तेजी देखने को मिल सकती हैं।

HDFC NIFTY 100 Low Volatility 30 ETF scheme in Hindi

FAQ

Nykaa Bonus Share कब मिलेगा ?

Nykaa का बोनस शेयर जल्द ही मिलने वाला है जिसकी Record date 3 November है, अगर आप इस कंपनी का बोनस पाना चाहते है तो आपको इसे रिकॉड तारीख से 5 दिन पहले खरीदना होगा।

Nykaa Bonus Share Demat में कब आएगा ?

Nykaa Bonus Share आपके डीमेट अकाउंट में record date के 15 दिन के बाद आएगा इसलिए घबराए नहीं।

Nykaa कंपनी का मालिक कौन है?

Nykaa एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है और इसकी Founder और CEO फाल्गुनी नायर हैं।

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment