PM Awas Yojna List [PMAY सूची] 2022-23 Check Online

Spread the love

PM Awas Yojna List [PMAY सूची] 2022-23 Check Online और Pradhan Mantri Awas Yojana की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल से मिल जायेगा। केंद्र सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की गई जिनमें से एक योजना है- प्रधानमंत्री आवास योजना।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? इसके उद्देश्य क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को क्या लाभ हुआ? प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस प्रकार पंजीकरण किया जाता है? और किस तरह यह जांच की जा सकती है कि आपका नाम इस योजना के तहत पंजीकृत हुआ है या नहीं? इन सब की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ आखिर तक जुड़े रहे

Table of Contents

Pradhan Mantri Awas Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा लोगों के हित में जारी वह योजना है जिसके तहत देश के उन परिवार को बेहतर आवास प्रदान करने का प्रयास सरकार कर रही है जिनके घर कच्चे या टूटे-फूटे है अर्थात इस योजना के अंतर्गत यह प्रयास है कि गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को पक्का मकान दिया जाए।

PM Awas Yojna List
PM Awas Yojna List

PM Awas Yojna List Urban List

PradhanMantri Awas Yojana Urban List की तालिका हमने PMAY आधिकारिक वेबसाईट से पता किया है और ये लिस्ट state wise update की गई है । अधिक जानकारी के लिए आप official website पे जरूर जाय । ये लिस्ट 31 मार्च 2022 को आई थी।

राज्य संघ का नामभौतिक प्रगति
स्वीकृतGrountedपूर्ण /वितरितकब्जे वाले मकान
आंध्र प्रदेश20,71,776 17 लाख 40 हजार 6134,92,2473,06,824
बिहार3,68,2212,77,8241,05,7701,09,206
छत्तीसगढ़3,18,4402,43,8461,52,7011,41,694
गोवा3,0972,8652,8642,864
गुजरात10,54,7908,98,6487,27,7376,86,770
हरियाणा1,65,42787,42051,16051,420
हिमाचल प्रदेश13,05312,4607,2397,338
झारखंड2,34,1142,00,8361,12,5441,12,117
कर्नाटक7,00,5785,68,5262,70,0492,63,678
केरल1,57,4301,31,1121,06,0231,06,240
मध्य प्रदेश9,76,5417,93,4254,97,6015,03,808
महाराष्ट्र16,34,5539,12,4476,68,3696,25,021
ओडिशा2,12,9501,44,9211,04,8091,02,102
पंजाब1,24,0221,05,11253,04155,381
राजस्थान2,66,6921,92,2831,63,4581,55,253
तमिल नाडु6,91,2366,37,4554,73,7804,20,247
तेलंगाना2,47,0792,50,5912,17,9831,19,668
उत्तर प्रदेश17,63,90015,28,81310,62,07610,55,392
उत्तराखंड66,47335,01625,54825,963
पश्चिम बंगाल6,93,4364,76,9272,948232,95,199
अरुणाचल प्रदेश8,9997,8703,7853,133
आसाम1,61,3091,22,98344,44245,732
मणिपुर56,02939,4285,8616,570
मेघालय4,7524,0641,3321,209
मिजोरम40,45229,70556246,053
नागालैंड32,335337178,2969,817
सिक्किम701690381433
त्रिपुरा94,28973,76456,64355,499
अंडमान और निकोबार द्वीप6046034444
चंडीगढ़1,19460836,0896,462
डीएनएच और डीडी केंद्र शासित प्रदेश10,01186696,4656,457
दिल्ली28,44967,86851,26830,532
झारखंड48,83243,27713,97314,221
लद्दाख1,3631,071543543
लक्ष्यदीप
पंडुचेरी16,039158926,6026,847

PM Awas Yojna List Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
स्किमकेन्द्र सरकार
लाभार्थीअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंखयक, गैर SC – ST वर्ग
आरम्भ25 जून 2015
लक्ष्य2022 तक सभी गरीब परिवारो को पक्का मकान उपलब्ध कराना।
मकान का एरिया25 वर्ग मीटर
अधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
Pradhan Mantri Awas Yojana List

Pradhan Mantri Awas Yojana का उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य देश के उन गरीब और बेघर परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है जिनके पास कच्चे घर या टूटे-फूटे मकान है। इस योजना के अंतर्गत 2022 तक देश के सभी परिवारों के पास पक्का घर उपलब्ध हो यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देखा गया है जिस पर आज भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत यह पूरा प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले सारे लाभ प्राप्त हो सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना से पहले इंदिरा आवास योजना के तहत यह नियम काफी पहले लागू कर दिया गया था लेकिन उस दौरान इस योजना के अंतर्गत कई कमियां दिखाई दे रही थी।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता की कमी देखी गई थी साथ ही जो मकान बनाए जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता और तकनीकी भी ज्यादा सराहनीय नहीं थी जिसे 1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना का गठन करके सुधारने के लिए संसोधन किये गए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब काफी ज्यादा लाभ नागरिकों को प्राप्त हो रहा है।

Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ और कुछ कमिया

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जितना हो सके उतना योगदान इस योजना को पूरा करने में किया जा रहा है। इस योजना के कई लाभ नागरिकों को मिल रहे हैं और अच्छी बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत मकानों की कमी मापदंडों का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चुना जा रहा है। इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार ने 2022 तक 2.95 करोड़ आवास निर्माण का लक्ष्य बनाया था और एक तालमेल के साथ इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसके लाभ कुछ इस प्रकार है:-

  1. इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए जहां पहले 20 वर्ग मीटर जगह निर्धारित की गई थी उसे बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया जिसमें स्वच्छ रसोई भी शामिल है।
  1. मैदानी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए सरकार ने पहले एक मकान के लिए   70000 रुपये निर्धारित किए थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख 20 हज़ार रुपये कर दिया गया है वही पर्वतीय राज्यों और ऐसे क्षेत्र जहां आवागमन थोड़ा दुर्गम होता है वहां 75000 रुपये की राशि निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 1 लाख 30 हज़ार कर दिया गया है।
  1. इस योजना के तहत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी की स्थापना हुई जो लोगों के मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराती है।

Pradhan Mantri Awas Yojana के प्रकार

प्रधानमंत्री आवास योजना मे सरकार ने लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए दो क्षेत्रों में यह योजना लागू की है एक शहरी और दूसरा ग्रामीण।

इसलिए जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसे इन बातों का ध्यान रखकर आवेदन करना होगा कि वह ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है या शहरी क्षेत्र से।

              शहरी योजना

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप खुद से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले जानते हैं कि ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाता है-

1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pmay.Gov. In पर जाना होगा। 

2. वेबसाइट में जाने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे जिसमें आपको सिटीजन एसेसमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है जहां इसके अंतर्गत भी आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे कि अगर आप किसी स्लम एरिया से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको फॉर स्लम द्वेलर्स विकल्प को चुनना होगा और यदि आप किसी अन्य एरिया से है तो आपको benefit under other three component का चयन करना होगा।

3. जब आप यह काम कर लेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा और अपना नाम सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको चेक बटन पर क्लिक करना है। 

4.सही जानकारी देने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल सही भरनी है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

5. सबमिट करने के बाद आपके पास एक रजिस्ट्रेशन संख्या आएगी जिसे आपको संभाल कर रखना है यह भविष्य में आपके एप्लीकेशन की सिचुएशन जानने के काम आएगी।

आप जानते हैं कि इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया भी शामिल है अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर संचालक से बात करनी होगी जो आपके लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर देगा लेकिन सर्विस सेंटर द्वारा जो भी आवश्यक दस्तावेज आपसे मांगेगा वह आपको देना होगा साथ ही इसके कुछ पैसे भी चार्ज किए जाते हैं जिसके बाद आपका आवेदन रजिस्टर हो जाएगा।

            ग्रामीण योजना

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत ब्लाक के माध्यम से आवेदन देना होगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अवेलेबल नहीं की गई है।

ब्लॉक से आवेदन करने की प्रक्रिया को इस प्रकार है-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने ब्लॉक में जाना होगा जहां प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन का फॉर्म लेकर उसे भरकर सबमिट करना होगा, इसके बाद आपका फॉर्म रजिस्टर हो जाएगा।

Pradhan Mantri Awas Yojana की पात्रता

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदक के लिए कुछ मानदंड रखे गए हैं जिस पर खरे उतरने के बाद ही वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है-

1.इस योजना के तहत यह तय किया गया है कि आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

2.आवेदक के पास इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए।

3. आवेदक के पास पहले से कोई मकान उपलब्ध ना हो और उससे पहले किसी सरकारी योजना के तहत आवास प्राप्त ना हुआ हो।

4. आवेदक के पास सारे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हो।

Pradhan Mantri Awas Yojana आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाती है जो कुछ इस प्रकार है- आधार कार्ड और जॉब कार्ड की फोटो कॉपी, पटवारी द्वारा भूमि व सिंचाई साधन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मकान प्रमाण पत्र, आवागमन साधन ना होने का प्रमाण पत्र, सहकारी समिति के KCC का प्रमाण पत्र आदि।

Pradhan Mantri Awas Yojana Name List Check करने की प्रक्रिया

यदि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण करवा लिया है और आप इसकी सूची देखना चाहते हैं तो आप दिए गए तरीके से सूची प्राप्त कर सकते हैं-

1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर मेनू बार मे Awaassoft का  ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके रिपोर्ट का चयन आपको करना है।

2. जव आप रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें एक ऑप्शन होगा फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट जिसके अंतर्गत ईयर वाइज हाउस कंप्लीटेड रिपोर्ट ऑप्शन का चयन करना होगा।

3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें फिल्टर के हिसाब से आपको सारी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी।

4. यहां एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें वर्ष के हिसाब से आपको चुनना होगा कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना कि किस वर्ष की रिपोर्ट देखना चाहते हैं।

5. इसे चुनने के बाद आपको किस योजना का रिपोर्ट देखना है उसका चयन करना होगा इसके बाद आपको अपने राज्य, जिला और ब्लॉक का चयन करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

6.जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट सामने आ जाएगी।

अंतिम शब्द

यह थी प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जिसके तहत आप मानदंडों का ख्याल रखकर आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप इसी प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे ताकि आपको सही समय पर सारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

FAQs

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना देश के उन लोगों के लिए लागू की गई जो बेघर है या जिनके पास कच्चे और टूटे-फूटे मकान है इसके अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को पक्का मकान उपलब्ध करा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कौन है?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और गैर SC- ST  वर्ग के लोग उठा सकते हैं।

क्या प्रधानमंत्री आवास योजना सबको मिलेगा?

प्रधानमंत्री आवास योजना केवल उन लोगों को मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे है और जो इसके योग्य हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिल रहा क्या करें?

अगर आप योग्य है फिर भी आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो आप अपने नजदीकी ब्लॉक जाय और वहां के पदाधकारी को बताए यदि इससे भी काम न बनें तो सबका वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पे डाल दें आप ट्विटर पे प्रधानमंत्री जी को ट्वीट भी कर सकते हैं।

क्या प्रधानमंत्री आवास योजना के 2023 में आवेदन कर सकते हैं

आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2023 में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसकी पूरी details आपको Sarkariaid.com पे मिल जायेगी

हमारे परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की मकान मैं नाम नहीं आ रहा क्यों क्या कारण है?

अगर आपके परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की मकान मैं नाम नहीं आ रहा तो आप ब्लॉक में जा के इसकी शिकायत दर्ज करवाए या फिर प्रधानमंत्री जी को ट्वीट कर के पूरी बात बताएं।

सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं

Free Rasion Scheme

Rural Backyard Piggery Scheme

Rajiv Gandhi Krishi Majdur Nyay Yojana

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment