Pradhanmantri Matritwa Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओंं को विशेष लाभ:

Spread the love

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गर्भवती महिलाओं के हित में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण को सुनिश्चित करना और उनकी मजदूरी के नुकसान की आंशिक भरपाई करना है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और यह सहायता तीन किस्तों में लाभार्थी तक पहुंचाई जा रही है। 

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। यहां आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है जहां हम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया और सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में आपको बताएंगे। 

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है-

मातृ वंदना योजना 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना लागू की गई है जिसकी शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी जिलों में गर्भवती महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई के साथ उन्हें आवश्यक सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है और जो महिलाएं इस योजना की लाभार्थी है उन्हें सरकार द्वारा 6000  रुपये तीन किस्तों में दिए जाने की योजना बनाई गई है जो महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पहुंचा दी जाती है।

महिलाओं के पोषण से संबंधित सभी सुविधाए प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है जिसका लाभ आज हर जिले की महिला उठा रही है।

योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिसके लिए 6000 रुपये की नगद राशि उनके बैंक खातों में सीधे सरकार द्वारा दी जा रही है।

इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य है जो कुछ इस प्रकार है-

  • इस योजना के माध्यम से देश की गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आवश्यक सुविधाएं जैसे कि उचित खान-पान व भरपूर पोषण के साथ भरपुर आराम प्रदान करना है।
  • मजदूर वर्ग की स्त्रियों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना को लागू किया गया है क्योंकि अक्सर इन वर्ग की महिलाओं में कुपोषण की स्थिति ज्यादातर देखने को मिलती है इसलिए सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि महिलाओं और उनके बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सके और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
  • गर्भावस्था के दौरान महत्वपूर्ण स्तर जैसे कि प्रसव और स्तनपान आदि के समय महिलाओं को उचित देखभाल प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है।

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

लाभ

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विशेष लाभ प्रदान किए जा रहे हैं जिसके तहत उनके खान-पान और उचित पोषण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मजदूर वर्ग की महिलाओं को उनके मजदूरी में हुए नुकसान की आंशिक भरपाई की जा रही है। जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद साबित हुई है। 

इस योजना के तहत तीन किस्तों में इन महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

बहुत सी महिलाएं ऐसी है जो पैसों की कमी के कारण अपने बच्चे की देखभाल करने में सक्षम नहीं है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लागू की गई यह योजना राहत देने का कार्य कर रही है। गर्भावस्था के दौरान सारी आवश्यक सुविधाएं भारतीय महिलाओं को दिया जा रहा है और यहाँ शिशुओं के मृत्यु दर मे भी कमी होने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है जो सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई जाती है।

मातृत्व वंदना योजना की पात्रता

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कुछ पात्रता निर्धारित की गई है और इसके योग्य महिलाओं को ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत शामिल किया जाता है, यह पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • जिस महिला की उम्र 19 वर्ष से अधिक है केवल वही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • वह महिलाएं जो 1 जनवरी 2017 के बाद पहली बार गर्भवती हुई है उन्हें इसका लाभ मिल सकता है।
  • जो गर्भवती महिला केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत शामिल नहीं किया गया है। 
  • जो महिला किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करती हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत केवल वही महिलाएं लाभार्थी है जो पहली बार गर्भवती हुई है अर्थात इस योजना का लाभ केवल एक बार ही प्राप्त हो सकता है।

Fix Deposit Rate for all Bank

योजना का लाभ उठाने के लिए दस्तावेज

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत यदि आप लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार है-

  • राशन कार्ड 
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता दोनों का आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • माता-पिता का पहचान पत्र

PM MATRI Vandana योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आंगनवाड़ी या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। यहां आपको तीन तरह के आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिए जाएंगे जिसे भरने के बाद ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सबसे पहले गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी या निकट के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण के लिए पहला फॉर्म भरना होगा। उसके बाद सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय पर दूसरा फॉर्म और तीसरा फॉर्म भी भर कर जमा करना होगा। जब तीनों फॉर्म आंगनवाड़ी या निकट स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो जाएंगे तो वहां से आवेदक को एक स्लिप दी जाएगी और आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Free Smartphone Scheme in Hindi

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि कोई गर्भवती महिला प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहती है तो उसे निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदक होम पेज पर पहुंच जाएगा जहां उसे लॉगइन फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ जरूरी जानकारी जैसे की ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • सारी जानकारी ठीक से भरने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगाम्
  • लॉगइन करने के बाद प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • यहाँ पूछी गई सारी जानकारी आपको सही-सही भरनी है और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • इतना करने के बाद आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

महत्वपूर्ण बातें

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आवेदन करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान होना चाहिए-

  • यदि किसी महिला का पहले किस्त प्राप्त करने के बाद गर्भपात हो जाता है तो भविष्य में गर्भवती होने पर उसे केवल दूसरी और तीसरी किस्त का लाभ भी प्राप्त हो सकता है।
  • इसी प्रकार यदि कोई महिला पहली और दूसरी किस्त प्राप्त कर लेती है और उसके पश्चात उसका गर्भपात हो जाता है तो भविष्य में उसे केवल तीसरी किस्त का लाभ मिलेगा।
  • यदि कोई महिला तीनों किस्त प्राप्त कर लेती है उसके पश्चात उसके बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो भविष्य में उसे इस योजना के तहत शामिल नहीं किया जाएगा अर्थात एक गर्भवती महिला केवल एक बार ही इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती है और यह लाभ उसे तभी मिलेगा जब वह पहली बार गर्भवती होती है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की किश्तियां

जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत तीन किस्तों मे लाभार्थी को लाभ पहुंचाया जा रहा है तो आइए इन तीनों किस्तों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं-

पहली किश्त

पहली बार गर्भवती कोई महिला को इस योजना के तहत पहला किस्त अपने आखरी माहवारी के 150 दिनों के अंदर प्रदान की जाती है जहां लाभार्थी महिला को ₹1000 सरकार द्वारा दिए जाते हैं।

इसके लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ जमा करने पड़ते हैं जैसे कि फार्म 1A, एमसीपी कार्ड की कॉपी, एक पहचान पत्र और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये MATRITVA VANDANA YOJANA FORM 1-A PDF FOR FIRST INSTALLMENT की पीडीएफ को डाउनलोड करके उस फार्म को स्वास्थ्य केंद्र या आंगनवाड़ी में जमा करना पड़ता है।  

दूसरी किश्त

यदि कोई महिला दूसरी किस्त के लिए आवेदन कर रही है तो इसके लिए यह जरूरी है कि वह पहले अपना मेडिकल जांच कराएं। इस जांच के बाद सरकार द्वारा महिला को ₹2000 प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए 180 दिनों के अंतर्गत आवेदन करना पड़ता है। यहां आवेदन करने के लिए भी कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि फार्म 1B, एमसीपी कार्ड की कॉपी, एक पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये MATRITVA VANDANA YOJANA FORM 1-B PDF FOR SECOND INSTALLMENT की पीडीएफ को डाउनलोड करके उस फार्म को भरके जमा करना पड़ता है।

तीसरी किश्त

तीसरी किस्त के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। यह आवश्यक है कि बच्चे का टीकाकरण हो गया हो। तीसरी किस्त में महिला को ₹2000 प्रदान किए जाते हैं और आवेदन करने के लिए फार्म 1C, एमसीपी कार्ड की कॉपी, एक पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये MATRITVA VANDANA YOJANA FORM 1-C PDF आदि फॉर्म जमा करना पड़ता है |

इसके पश्चात जो शेष ₹1000 की राशि बचती है उस राशि को उन महिलाओं को प्रदान किया जाता है जो जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभ प्राप्त करती है।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment