Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2022-23: लाभ और ब्याज दर

Spread the love

छोटे व्यापार शुरू करने वालों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है जिसके तहत नया कारोबार शुरू करने वालों को छोटी रकम का लोन सरकार द्वारा दिया जाएगा।

यदि आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना की संपूर्ण जानकारी यहां आपको मिलेगी।

इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में की गई थी जिसके तहत स्वरोजगार स्थापित करने वालों को लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? योजना का लाभ किसे मिलेगा? इस योजना के तहत ब्याज दर क्या है? इसकी संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी ऐसी योजना है जिसके तहत छोटे उद्योग की शुरुआत करने वाले लोगों को ₹1000000 तक की सहायता दी जाती है अर्थात यदि आप कोई छोटा लोन लेकर एक नया उद्यम शुरू करना चाहते हैं तो इसके तहत लाभ उठा सकते हैं यह लोन कमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, ,MFI और NBFCs के द्वारा आवेदक को प्रदान किये जाते है।

इस योजना के तहत जो लोन प्रदान किया जाता है वह तीन प्रकार से लोगों को उपलब्ध होता है और वह है शिशु किशोर और तरुण इन पड़ा वो के आधार पर लोन की राशि प्राप्त की जा सकती है और लोन का भुगतान 3 साल से 5 साल तक किया जा सकता है।

100rs Sip Mutual funds

Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना
स्कीमकेंद्र सरकार
लाभस्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के लोन प्राप्त किया जा सकता है।
लोन की अधिकतम राशि10 लाख रुपए
भुगतान की अवधि3 साल से 5 साल
ब्याज की दर10% से 12% तक
लाभार्थीजो व्यक्ति छोटे उद्यम की स्थापना करना चाहता हो।
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.mudra.org.in/

लोन के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार का लोन प्राप्त हो सकता है जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है-

शिशु लोन:- यह लोन उन लोगों को दिया जाता है जो अपना नया बिजनेस शुरू करने वाले हैं और इसके लिए पैसों की जरूरत है। इसके अंतर्गत आवेदक को अधिकतम 50 हजार रुपए तक का लोन प्रदान किया जा सकता है। इस लोन के अंतर्गत यह नियम निर्धारित है कि लोन का भुगतान 5 साल के अंदर किया जा सकता है जिसके लिए ब्याज दरें 10% से 12% सालाना होंगी

किशोर लोन:- यह लोन ऐसे लोगों को प्रदान किया जाता है जिनका व्यापार शुरू हो चुका है लेकिन पूरी तरह स्थापित नहीं हुआ है। इसके अंतर्गत ₹50000 से ₹500000 तक की राशि आवेदक को प्रदान की जा सकती है। यहां संस्था के अनुसार अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित किए जा सकते हैं और लोन के भुगतान की अवधि भी बैंकों द्वारा ही निर्धारित होती है।

तरुण लोन- यह लोन उन आवेदकों को प्रदान किया जाता है जिनका व्यापार स्थापित हो चुका है और उसे आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है। इसके अंतर्गत ₹500000 से ₹1000000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है और ब्याज की दर और भुगतान की अवधि आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड के आधार पर बैंकों द्वारा तय की जाती है। 

Fix Deposit Rate for all Bank

उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है जिसके लिए सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी की समस्या का समाधान करती है। इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिससे लोग बड़े पैमाने पर खुद का कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

मुद्रा योजना के लागू होने से पहले जो नियम बनाए गए थे उसके अंतर्गत बैंकों में कई सारी औपचारिकता पूरी करनी पड़ती थी जिसके कारण लोग बैंक से लोन लेना पसंद नहीं करते थे लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जारी होने के पश्चात ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने स्वरोजगार की स्थापना के लिए इसका लाभ उठाया है।

योजना से महिलाये भी उठा सकतीं है लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं पर खास फोकस किया जा रहा है और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर में महिलाओं को लोन प्रदान करने के लिए आदेश जारी किए है, इसलिए महिला उद्यमी भी इस योजना का लाभ उठा सकतीं हैं। एनबीएफसी और एम एफ आई द्वारा महिला उद्यमियों को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जा रहा है।

लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कई सारे लाभ आवेदकों को मिल रहे हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
  • इसके तहत लोन के लिए किसी भी प्रकार प्रोसेसिंग चार्ज या अन्य शुल्क नहीं देना पड़ता।
  • मुद्रा योजना में लोन चुकाने की 5 साल तक का समय दिया जाता है। 
  • लोन लेने वाले व्यक्ति को संस्था द्वारा एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत होने पर राशि निकाल सकता है। 
  • इस योजना के तहत हर वह  व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहता है। 
  • अगर कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए और भी पैसों की जरुरत पड़ती है तो आवेदक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है। 
  • इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप इसकी वेबसाइट http://www.mudra.org.in/

पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

High Return Mutual funds for 2023

लोन कैसे लें?

यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए जैसे कि मकान के मालिकाना हक या फिर किराए के दस्तावेज कारोबार से जुड़ी जानकारी आधार कार्ड पैन नंबर आदि।

जब आप बैंक में आवेदन करेंगे तो बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा आपसे कुछ आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी जो आप के कारोबार से संबंधित होगी इसके आधार पर ही आपको लोन प्राप्त होगा इसके लिए आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बनाना पड़ सकता है।

यदि आप चाहे तो किसी भी लेंडिंग इंस्टीट्यूशन के जरिए ऑनलाइन पोर्टल www.udyamimitra.in से भी अप्लाई कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ब्याज की दर क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ब्याज की दर प्रत्येक लोन के प्रकार के अनुसार बैंको द्वारा तय की जाती है। यदि आप नया व्यापार शुरू करने के लिए लोन लेते है तो आपको 10% से 12% तक सालाना ब्याज देना पड़ेगा।

मुद्रा कार्ड क्या है?

मुद्रा कार्ड उन आवेदकों को दिया जाने वाला कार्ड है जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदन करते हैं। इस योजना के तहत आवेदक को मुद्रा अकाउंट खुलवाना पड़ता है और इसी समय बैंकों द्वारा मुद्रा कार्ड जारी की जाती है। इस कार्ड के उपयोग से आवेदक सही समय पर लोन की राशि निकाल सकता है।

प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदनकर्ता से कारोबार से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाती है। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं। बैंक ब्रांच मैनेजर द्वारा कामकाज की जानकारी भी मांगी जाती है।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment