SBI Best Mutual Funds Scheme 2024 List

Spread the love

SBI Best Mutual Funds Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसे भारत के लोगों के द्वारा एसबीआई के नाम से भी जाना जाता है। एसबीआई बैंक हमारे भारत देश का एक सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इस बैंक में कस्टमर की संख्या करोड़ों में है और यह भारत के लोगों के द्वारा सबसे अधिक विश्वास किया जाने वाला बैंक है। यह भारत के सबसे पुराने बैंकों में से भी एक है। एसबीआई बैंक में हम कई अलग-अलग प्रकार के खातों को खोल सकते हैं और यहां हम अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। 

स्टेट बैंक आफ इंडिया में हम खाते खोलने, फिक्स डिपाजिट करने के अलावा म्युचुअल फंड (SBI Best Mutual Funds Scheme) जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई के द्वारा म्युचुअल फंड की शुरुआत 29 जून 1987 को की गई थी। स्टेट बैंक के द्वारा म्युचुअल फंड की शुरुआत एक ट्रस्ट के रूप में की गई थी। आज हम आपको हमारे इस लेख में बताएंगे स्टेट बैंक के द्वारा जारी किए गए कौन से म्युचुअल फंड आपके लिए सबसे बेहतर (SBI Best Mutual Funds Scheme) रहने वाले हैं। इन म्युचुअल फंड्स के बारे में सारी जानकारी को हासिल करने के लिए हमारे इस लेख के साथ अंत तक बन रहे। 

SBI Mutual Funds Kya hai

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया म्युचुअल फंड की शुरुआत 29 जून 1987 को एक ट्रस्ट के रूप में की गई थी। म्युचुअल फंड्स के अंदर हमें फंड हाउस इक्विटी, डेट, हाइब्रिड और अन्य कई श्रेणियां देखने को मिल जाती हैं। 31 दिसंबर 2023 तक एसबीआई म्युचुअल फंड के पास कुल 877365.70 रुपए करोड़ था। इन पैसों में एयूएम का 17.17 प्रतिशत हिस्सा है। 

एसबीआई म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए जरूरी दस्तावेज

एसबीआई म्युचुअल फंड में अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो केवाईसी करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है। इन दस्तावेजों के बिना आप एसबीआई म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते यह दस्तावेज प्रकार से है। 

  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट 
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • बैंक पासबुक 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल

म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कैसे करें | SBI Best Mutual Funds Scheme

आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट दो प्रकार से कर सकते हैं पहले है एएमसीयोजनाओं के द्वारा और दूसरा है ईटी मनी के माध्यम से। 

  • म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई म्युचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ इसमें लॉगिन करना होगा।  
  • यदि आपके पास इसका कोई अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • पंजीयन करने के बाद आपके पास अपना आईडी पासवर्ड आ जाएगा। जिससे आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं और देख सकते हैं कि म्यूचुअल फंड में आपको कहां किस प्रकार से इन्वेस्टमेंट करना है। 

ईटी मनी के द्वारा एसबीआई म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट

अगर आप ईटी मनी के द्वारा एसबीआई म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको इसमें ईमेल और ओटीपी के द्वारा लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपने फंड का चुनाव करना होगा। 
  • इसके बाद आपको निवेश राशि दर्ज करनी होगी और निवेश का प्रकार चुनना होगा। 
  • इसके बाद आपको इसमें अपना पैन कार्ड नंबर, आपका पूरा नाम और मोबाइल नंबर डालकर इसका सत्यापन करना होगा।
  • इसके बाद इसमें अपना बैंक अकाउंट डालकर आपको भुगतान मोड का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया की जाएगी। 
  • केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट शुरू हो जाएगा। 

SBI Best Mutual Funds Scheme

फंड का नाम1y Returns3Y Returns
SBI PSU Direct Plan Growth90.85%40.48%
SBI Small Cap Fund Direct Growth35.94%24.46%

SBI Long Term Equity Fund Direct Plan Growth
58.87%27.21%

SBI Mid Cap Fund Direct Growth
35.83%23.5%

एसबीआई उपभोग अवसर निधि (जी)
24.1%

एसबीआई ब्लूचिप फंड (जी)
14.2%

एसबीआई क्रेडिट रिस्क फंड (जी)
6.3%

एसबीआई मैग्नम अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (जी)
5.2%

एसबीआई लिक्विड फंड (जी)
5.2%

एसबीआई गोल्ड फंड (जी)
9.5%

एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड (जी)
14.8%

एसबीआई इक्विटी सेविंग्स फंड (जी)
10.5%

एसबीआई मैग्नम मीडियम ड्यूरेशन फंड (जी)
5.6%

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड (जी)
14.7%

एसबीआई स्मॉल कैप फंड (जी)
24.1%

एसबीआई डायनेमिक बॉन्ड फंड (जी)
5.5%

एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (जी)
32%

एसबीआई मैग्नम लो ड्यूरेशन फंड (जी)
4.9%

एसबीआई मैग्नम कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी फंड (जी)
5.2%

एसबीआई फ्लेक्सीकैप फंड (जी)
15%

एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड (जी)
12.5%

SBI Best Mutual Funds Scheme: FAQs

मैं एसबीआई म्यूचुअल फंड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप एसबीआई म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर लॉग इन करके स्टेटमेंट का अनुरोध कर सकते हैं।

क्या एसबीआई म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करना सुरक्षित है?

प्रत्येक म्यूचुअल फंड निवेश में कुछ जोखिम होता है, और कोई भी एएमसी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती क्योंकि आपका रिटर्न बाजार से जुड़ा होता है।

एसबीआई का सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है?

SBI Small Cap Fund. (Erstwhile SBI Small & Midcap Fund) 
SBI Magnum COMMA Fund.
SBI Large and Midcap Fund.

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment