SBI Utsav Deposit Scheme: जानिए क्या है फायदे और कितना मिलेगा ब्याज

Spread the love

SBI Utsav Deposit Scheme के फायदे और कितना ब्याज लगेगी सारी जानकारी | SBI द्वारा आजादी से 75 साल पूरे होने की खुशी पर SBI उत्सव डिपाजिट स्कीम लॉन्च की है जो ग्राहकों को सामान्य FD से 0.60% ज्यादा ब्याज प्रदान करती है।

इस उत्सव स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें यहां आपको एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम क्या है? एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम के फायदे क्या है? आदि से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होगी।

SBI Utsav Deposit Scheme क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में ग्राहकों के लिए एक नई योजना निकाली है जिसका नाम है एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम। जिसके अंतर्गत 28 अक्टूबर तक पैसा जमा करके इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह योजना एक एफडी स्कीम है जिसके अंतर्गत अगर कोई ग्राहक एफडी मे पैसे जमा करना चाहता है तो सामान्य एफडी के बजाएं स्पेशल डिपाजिट स्कीम में पैसे जमा करके अधिक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को भी दिया जाएगा और सामान्य ग्राहकों को जो ब्याज मिलता है उससे 0.50% अधिक ब्याज दिया जाएगा।

SBI 1000 डेज फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम क्या है?

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम एक ऐसी योजना है जिसमें ग्राहकों को 1000 दिनों तक अर्थात 2 साल 9 महीने तक पैसा जमा करना पड़ेगा और जब यह समय पूरा हो जाएगा तो आपको जमा राशि के साथ पूरा ब्याज जोड़कर पैसे मिल जाएंगे। यह एक स्पेशल एफडी स्कीम है जिसकी अवधि 1000 दिन तय की गई है और इस अवधि के पूर्व या इस अवधि से ज्यादा दिनों के लिए अकाउंट नहीं खुलवाया जा सकता।

SBI Utsav Deposit Scheme Overview

योजना का नामSBI उत्सव डिपाजिट स्कीम
जारी किया गयास्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
शुरुआत15 अगस्त 2023
लाभसामान्य FD से अधिक ब्याज
लाभार्थीस्टेट बैंक के ग्राहक
समय सीमा15 अगस्त से 28 अक्टूबर
पैसे जमा रखने की अवधि1000 दिन
सामान्य ग्राहकों को मिलने वाला ब्याज0.60% अधिक
वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला ब्याजसामान्य ग्राहकों से 0.50% अधिक
पैसे जमा करने की अधिकतम और न्युनतम सीमालिमिट का उल्लेख नहीं
बुल्क डिपाजिट2 करोड़ से अधिक रकम

SBI Utsav Deposit Scheme वर्सस सामान्य FD

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम और सामान्य एफडी के बीच अगर तुलना की जाए तो एसबीआई उत्सव डिपाजिट स्कीम काफी ज्यादा फायदेमंद है।

पहले जहां सामान्य एफडी पर 60 वर्ष से कम उम्र वाले ग्राहकों को 2 से 3 साल के बीच की अवधि वाले एफडी में 5.50% ब्याज मिलता था वहीं उत्सव डिपॉजिट स्कीम में 0.60% अधिक ब्याज मिल रहा है और 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को 2 से 3 साल के बीच वाली FD पर पहले सिर्फ 5.85% ब्याज दिया जाता था और अब उत्सव डिपॉजिट स्कीम पर उन्हें सामान्य ग्राहकों से 0.50% अधिक ब्याज मिल रहा है।

SBI Utsav Deposit Scheme के फायदे क्या है?

एसबीआई द्वारा जारी एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम बहुत ही फायदेमंद है और इसका फायदा आसानी से उठाया जा सकता है।

इस उत्सव के अंतर्गत पैसे जमा करने की अधिकतम या न्यूनतम सीमा तय नहीं की गई है। आप सामान्य FD अकाउंट मे जितने पैसे जमा कर सकते हैं उतने ही यहां भी कर सकते हैं।

यहां आप 1 हज़ार रुपए जमा करके अकाउंट खुलवा सकते हैं और जितने चाहे उतने पैसे जमा कर सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं की गई है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2 करोड़ से अधिक पैसे जमा करने पर इसे बल्क डिपॉजिट वाली कैटेगरी में रखा जाता है।

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम में ब्याज की दर सामान्य FD से ज्यादा होती है, एसबीआई डिपॉजिट स्कीम पर आपको 6.10% ब्याज मिलता है।

वहीं अगर आप की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आपको सामान्य ग्राहकों से 0.50% ज्यादा अर्थात 6.60% ब्याज मिलेगा।

SBI Utsav Deposit Scheme Interest Details:

यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा कि कितना पैसा जमा करने पर आपको कितना इंटरेस्ट अर्थात ब्याज मिलेगा?

तो आपको बता दें कि एसबीआई डिपॉजिट स्कीम में सामान्य ग्राहकों द्वारा 1 लाख रुपये जमा करने पर अवधि पूरी होने के बाद 1 लाख 18 हज़ार चालिस  रुपए वापस मिलेंगे जहां 18040 रुपये ब्याज होगा, वही वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख रुपये जमा करने पर अवधि पूरी होने के पश्चात 1 लाख 19 हज़ार 643 रुपये वापस दिए जाएंगे जिसमें 19640 रुपये ब्याज की रकम होगी।

FAQs

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई स्कीम क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आजादी के 75 वर्ष पूरी होने की खुशी में एसबीआई उत्सव डिपाजिट योजना जारी की है जिसमें ग्राहकों को सामान्य अवधि से अधिक ब्याज मिलेगा।

SBI Utsav Deposit Scheme मे कब तक पैसे जमा किये जा सकते है?

SBI उत्सव डिपाजिट स्कीम मे 28 अक्टूबर तक पैसे जमा किये जा सकते है।

SBI Utsav Deposit Scheme मे पैसे जमा रखने की अवधि क्या है?

SBI उत्सव डिपाजिट स्कीम मे 1000 दिन अर्थात 2 साल 9 महीने तक पैसे जमा करने पड़ेंगे।

SBI Utsav Deposit Scheme सामान्य FD से किस प्रकार अलग है?

SBI उत्सव डिपाजिट स्कीम मे सामान्य FD के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है।पहले जहां सामान्य एफडी पर 60 वर्ष से कम उम्र वाले ग्राहकों को 2 से 3 साल के बीच की अवधि वाले एफडी में 5.50% ब्याज मिलता था वहीं उत्सव डिपॉजिट स्कीम में 0.60% अधिक ब्याज मिल रहा है और 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को 2 से 3 साल के बीच वाली FD पर पहले सिर्फ 5.85% ब्याज दिया जाता था और अब उत्सव डिपॉजिट स्कीम पर उन्हें सामान्य ग्राहकों से 0.50% अधिक ब्याज मिल रहा है।

SBI Utsav Deposit Scheme मे पैसे जमा कराने की सीमा क्या है?

एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत पैसे जमा कराने की न्यूनतम या अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है आप इसमें सामान्य FD की तरह ही पैसे जमा कर सकते हैं और कम से कम हजार रुपए मे अकाउंट खुलवा सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण सरकारी योजनाएं

PM PRANAM Yojana

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment