School Of Excellence And Model Scheme In Tamilnadu 2022

Spread the love

School Of Excellence And Model Scheme क्या है School Of Excellence And Model Scheme को क्यों लागू किया गया और School Of Excellence And Model Scheme का उद्देश्य क्या है आदि सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं ।

आज सरकार छात्र-छात्राओं की शिक्षा को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है और बेहतर शिक्षा के लिए नई योजनाएं लागू कर रही है। वहीं छात्र- छात्राओं को प्रेरित करने के लिए छात्रवृत्ति जैसी नई योजनाएं भी समय-समय पर लागू होती आई है। ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपको बताएंगे जो शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए तमिलनाडु मे लागू की जा रही है और यह योजना है- School Of Excellence And Model Scheme. 

School Of Excellence And Model Scheme क्या है?

तमिलनाडु सरकार द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एंड मॉडल स्कूल योजना की शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत पुथुमाई पेन योजना जिसका मतलब मॉडर्न वोमेन है की शुरुआत की जाएगी जिसमें उच्च शिक्षा प्राप्त करने और छठवीं से बारहवीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को 1000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

School Of Excellence And Model Scheme
School Of Excellence And Model Scheme

School Of Excellence And Model Scheme Overview

योजना का नामSchool Of Excellence And Model Scheme
स्किमराज्य सरकार
राज्यतमिलनाडु
बजट698 करोड़
लाभार्थीउच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रा और सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाली छात्राएं
उद्देश्यशिक्षा व्यवस्था का सुधार
आरम्भ5 सितम्बर 2022
School Of Excellence And Model Scheme Overview

School Of Excellence And Model Scheme का उद्देश्य

School Of Excellence And Model Scheme तमिलनाडु राज्य के सरकारी स्कूलों की वर्तमान स्थिति बदलने के लिए लागू की गई है। तमिलनाडु सरकार चाहती है कि जिस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति अच्छी है उसी प्रकार तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों की स्थिति भी बेहतर हो सके। तमिलनाडु राज्य के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को लाभ दिया जाएगा।

School Of Excellence And Model Scheme की जरुरत क्यों?

अप्रैल 2022 मे अरविंद केजरीवाल के साथ स्टालिन ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया जहां उन्होंने देखा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था काफी बेहतर है और ऐसे संस्थानों में उनकी प्रशंसा भी की। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु में इसी तरह की शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित करने का निर्णय लिया जिसका कार्य आज पूरा हो चुका है और तमिलनाडु सरकार ने अरविंद केजरीवाल को इस योजना का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।

स्टालिन मुवलुर रामामिरथम अम्मायार स्मारक पुथुमाई पेन योजना की शुरुआत भी आज ही के दिन करने वाले हैं।

School Of Excellence And Model का लाभ

दिल्ली की तरह मॉडल स्कूल योजना को तमिलनाडु में लागू करके सरकारी स्कूल की स्थिति को बेहतर बनाने जैसे कई लाभ इस योजना के तहत मिलने वाले हैं। जहां स्टालिन ने पुथुमाई पेन योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं और छठी से बारहवीं तक की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को 1000 हज़ार मासिक वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है वही पहले के मुकाबले इस योजना में काफी ज्यादा सुधार भी किया गया है।

इस योजना से करीब 6 लाख छात्राओं को हर साल लाभ मिलेगा और इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 698 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है।

2022- 23 के बजट में राज्य सरकार ने कहा था कि मूवलुर रामामिरथम अम्मैयार मेमोरियल मैरिज असिस्टेंट स्कीम को मुवलूर रामामिरथम अम्मैयार हायर एजुकेशन इंश्योरेंस स्कीम के रूप में बदल दिया जाएगा। यह भी देखा गया कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों की छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए नामांकन नहीं करती जिसे देखते हुए इस योजना में सुधार किया गया और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

इस योजना के तहत शुरुआती चरण में 26 उत्कृष्टता स्कूल और 15 मॉडल स्कूल को शामिल किया गया है जहां स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का अधिकारिक तमिल नाम थगैसल पल्लीगल और मॉडल स्कूल का आधिकारिक तमिल नाम मथिरी पल्लीगल है।

अंतिम शब्द

यह था तमिलनाडु की शिक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया गया नया कदम जिसके तहत सरकारी स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा और छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यदि आप इसी तरह की नई योजनाओं से अवगत होना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे जहां आपको बिल्कुल सटीक और नई जानकारियां प्राप्त होती रहेंगी।

FAQs

तमिलनाडु मे मॉडल स्कूल योजना की शुरुआत कब हुई?

तमिलनाडु में मॉडल स्कूल योजना की शुरुआत 5 सितंबर 2022 को हुई।

मॉडल स्कूल योजना से क्या लाभ मिलेगा?

मॉडल स्कूल योजना से तमिलनाडु राज्य में सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर होगी और वह छात्राएं जो उच्च शिक्षा के लिए नामांकन नहीं करती उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करके आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है जिसके लिए 26 उत्कृष्ट विद्यालय और 15 मॉडल स्कूल शामिल किये गए है।

School Of Excellence And Model Scheme का उद्देश्य क्या है?

School Of Excellence And Model Scheme का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की हालत को सुधार कर बेहतर शिक्षा व्यवस्था का निर्माण करना है और छात्राओं को प्रोत्साहित करना है।

सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाएं

Agnipath Scheme

प्रधानमंत्री आवास योजना

Free Rasion Scheme

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment