Solar Panel Subsidy 2022 : अब बिजली फ्री कर देगी सरकार

Spread the love

हमारी सरकार की तरफ से “solar panel Subsidy” के लगवाने पर लोगों को subsidy दी जा रही है। हमारे भारत में बिजली की महंगाई से अपने आप को बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति इन solar panels subsidy को अपने घर की छतों पर लगवा सकता है। इस सोलर पैनल के लिए apply करने के लिए किसी तरह का कोई restrictions नहीं है।

सोलर पैनल क्यों जरूरी है ?

हमारे देश में इन दिनों बिजली की कटौती काफी देखने को मिल रही है और साथ ही साथ बिजली संयंत्र कोयले के स्टॉक में भी काफी कमी हो गई है। सभी लोग गर्मी में बिजली की कमी से परेशान रहते हैं। इन मुश्किलों को सही करने के लिए Green Energy हमारे लिए काफी helpful proof हो सकती है।

अगर आप भी अपने घर की छतों पर solar panel लगाने का विचार कर रहे हैं तो, यह काफी उत्तम है क्योंकि आज सरकार को भी इसमें फायदे नजर आ रहे हैं और वह भी आपको solar panel लगवाने पर subsidy देने को तैयार है।

Solar panel को लगवाने से पहले हमें इस बात की पूरी knowledge लेनी important है कि हमारे घर में कितने electronic appliances use होते है। for example हमारे घर में 2 fan, 1 fridge, 1 washing machine, 1 lcd और 1 water motor use होती है, इसका मतलब यह है की हमारे घर में 9-unit बिजली consumption होती है।

Solar Panel Subsidy 2022
Solar Panel Subsidy 2022

सरकार कैसे दे रही है सब्सिडी

भारतवर्ष में सौर ऊर्जा को प्रगति की ओर ले जाने के लिए ministry of new renewable energy ने solar rooftop scheme को शुरू किया है। आप “Discom” की किसी भी saler के द्वारा अपने घर की छत पर अपना solar panel लगवा सकते हैं और सरकार के पास इस की subsidy के लिए application दे सकते हैं और जहां से आप अपनी छतों पर Solar panel लगवा रहे हैं वह भी आपको 5 साल तक इसके maintenance की responsibility लेंगे।

सोलर पैनल योजना ओवरव्यू

Scheme का नामSolar Panel Subsidy Yojna
किस साल लागू हूई14 march 2016
कितनी सब्सिडी देती है सरकार40%
किसके द्वारा दी जाती हैDiscom कंपनी
कितने voltage की लगवाना उपयोकत  होता है3 किलोवाट

सरकार द्वारा सोलर पैनल पर 40% तक की छूट

अगर आप अपने छत पर solar panel 3 किलोवाट तक का लगाते हैं तो हमारी government आपको 40% तक subsidy provide करती है अगर 10 किलोवाट का solar panel लगाते हैं तो 20% subsidy मिलती है, इस स्कीम को हमारी विद्युत वितरण कंपनी Discom चलाती है।

सोलर पैनल लगवाने में खर्चा

मान लीजिए अगर आप 2 किलो वाट का solar panel अपनी छत पर लगाते हैं तो उसका total expense 1.20 lakh रुपए आएगा जिसमें से सरकार अपनी scheme के तहत 40% subsidy आपको provide करेगी।

इस स्कीम के according आपकी total expenses subsidy मिलने के बाद 72000 रुपए की हो जाती है क्योंकि सरकार की तरफ से आपको ₹48000 की subsidy provide होती है। जो हम solar panel लगवा देते हैं इसकी total life 25 साल की होती है जिसमें आप एक long period तक बिजली के expenses से बच जाते हैं और आपको free की बिजली मिलने लगती है।

सोलर पैनल सब्सिडी के लिए कैसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले आप इसकी रजिस्टर्ड वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ को ओपन करें।
  2. Next step में आप apply for solar roof पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहां आप अपने state के according अपने link को select करेंगे।
  4. अब आप फॉर्म में मांगी गई सारी information को fill-up करेंगे।
  5. उसके बाद आपके solar panel subsidy की amount 1 महीने के अंदर Discom के द्वारा आपके account में transfer कर दी जाएगी।
  6. उसके बाद आपके solar panel subsidy की amount  1 महीने के अंदर Discom के द्वारा आपके account में transfer कर दी जाएगी।

Solar Panel Scheme Benifits

  1. इस का सबसे पहला और बड़ा फायदा यह है कि आप बिजली के बिल से अपने आप को बचा लेते हैं जो कि एक बहुत बड़ा खर्चा माना जाता है।
  2. Solar energy को ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है क्योंकि solar panel में जो electricity produce होती है इससे कोई प्रदूषण नहीं फैलता है।
  3. यह कार्बन फुटप्रिंट को भी काफी हद तक नीचे गिरता है।
  4. जिस प्रकार एक जनरेटर शोर करता है यह इस तरह का किसी प्रकार का शोर पैदा नहीं करते और इससे किसी तरह की harmful गैस produce नहीं होती है।

Rooftop panels successful कैसे हैं ?

हमारा देश उस प्रकार के देशों में गिना जाता है जहां की जलवायु काफी अच्छी है कहने का मतलब है कि यहां पर धूप सूर्य से हमें काफी अधिक मात्रा में प्राप्त होती है इसीलिए सोलर पैनल से सोलर एनर्जी को लाइट में कन्वर्ट करना काफी successful है।

FAQ

Solar panel पर सब्सिडी कैसे मिलती है ?

इसमे आप discom की किसी भी विक्रेता से अपनी roof पर solar panel लगवा कर वहा से subsidy के लिए apply कर सकते है।

1 किलोवाट solar panel में कितना खर्च आएगा ?

एक किलोवाट में आपको 95000 का खर्च आएगा। इस प्राइस में सोलर प्रोडक्टस आपके घर पे install किए जाएंगे।

एक सूर्य प्लेट की कीमत कितनी है ?

एक सूर्य प्लेट की कीमत कुल 20000 की होती है । आप सोलर पैनल योजना के द्वारा आप इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते है

सबसे सस्ता सोलर कौन सा है?

सबसे सस्ता tata का सोलर पैनल है।

नोट : सरकार द्वारा सोलर पैनल सब्सिडी चलाई गई है इससे यह बेनिफिट है कि लोग इसे लगाने के लिए आगे बढ़ेंगे क्योंकि सरकार द्वारा इस में पूरा सहयोग किया जा रहा है । सबसे बड़ी इसमें लोगों की बचत यह है कि उन्हें बिजली का बिल नहीं देना पड़ता जो कि दिन-प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है, साथ ही साथ यह प्रदूषण से भी हमारे पर्यावरण को बचा रहा है जो कि एक बहुत बड़ा फायदा है।

इन्हें भी पढ़ें

प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना 2022

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022

प्रधानमंत्री जन-धन योजना

5/5 - (3 votes)

Spread the love

Leave a Comment