Sovereign Gold Bond Scheme 2022 – 23 Series II in Hindi – Price, Discount, Limit & All

Spread the love

Sovereign Gold Bond Scheme Apply online 2022 – 23 सीरीज II निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है निवेश करने का और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना एक Sarkari Yojna है । अगर आप इसमें सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो ये चार पांच दिनों के लिए खुला रहेगा जिसमे निवेशक सही मूल्य पे Gold में निवेश कर पाएंगे ।

Sovereign Gold Bond Scheme
Sovereign Gold Bond Scheme

What is Sovereign Gold Bond Scheme 2022 – 23 Series II

Sovereign Gold Bond भौतिक सोना रखने का एक विकल्प हैं। और इसमें निवेशकों को मूल्य नकद में देना होता है इस बॉन्ड को निवेशक ऑनलाइन भी खरीद कर इसका लाभ उठा सकते हैं यह बांड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक RBI के द्वारा जारी किया जाता है ।

SEDP Scheme

Sarkari Yojna Updates

Sovereign Gold Bond Scheme Benifit

  • Sovereign Gold Bond योजना में निवेश करने पे निवेशकों को हर साल 2.5% का ब्याज मिलता है।
  • भारत सरकार द्वारा इस सरकारी योजना की गारंटी दी जाती है।
  • इसमें कोई Expenses तथा अन्य चार्ज नहीं लगते हैं। जहां GOLD ETF और Funds upto 1% चार्ज लेती है।

Sovereign Gold Bond Scheme Apply online

  1. SBI Presonal Banking अपने chrome browser में open कर के लॉगिन करें ।
  2. लॉगिन करने के बाद E- services में और more के ऑप्शन पे जाए ।
  3. फिर Sovereign Gold Bond Scheme पे क्लिक करें ।
  4. इसके बाद रजिस्टर पे आ चुके होंगें अब i accept के बॉक्स को चेक कर के प्रोसीड करें ।
  5. इसके बाद सारे डिटेल्स को डाल के आप Sovereign Gold Bond Scheme online Apply कर सकते हैं ।
  6. आप इस बॉन्ड को अन्य ब्रोकर जैसे Zerodha ,Paytm money से भी buy कर सकते है ।

FAQ

Q 1. Which bank is best for Sovereign gold Bond?

Ans : SBI Bank Sovereign gold Bond के लिए अच्छा है ।

Q 2. Is SGB good investment?

Ans : If you want to tak less Risk with Guaranteed Returns then SGB is good for you

Q 3. What is the rate of sovereign gold bond rate today?

And : sovereign gold bond rate today is Rs 5,197 per gram of gold

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment