Stock Split Bonus Share Kab Milte hai | Bonus Share in Hindi

Spread the love

Split Bonus Share Kab Milte hai साथ ही Gail Bonus Share या किसी भी स्टॉक का बोनस कब मिलता है या Split Bonus Share के बार में पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

अगर आप ‘Split Shares’ के Record Date से 4 दिन पहले उस शेयर को खरीद लेते हैं तो दो दिन बाद (T+2) वो आपके Demat account में आ जाता हैं यानी वो शेयर Record Date से पहले आपके डिमैट अकाउंट में आ जाता है और इस तरह आप उस कंपनी के “bonus shares” के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

Split Bonus Share kya hota hai

Split Bonus Share कंपनी के द्वारा अपने शेयर धारकों को बिलकुल फ्री में दिया जाता हैं जिससे Investors को भी फायदा होता है और कंपनी को भी फायदा होता हैं इससे कंपनी के shares की लिक्विडिटी बढ़ती हैं जिसके वजह से शेयर्स का price कम हो जाता है और ये नए investors को आकर्षित करती हैं।

Split Bonus Share
Split Bonus Share

Split Bonus Share Kab Milte hai

यदि आप Split Bonus Share लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो ये आपको 15 से 20 दिन में Bonus Share मिल जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ता हैं।

Share Split hone pe kya hota hai

यदि शेयर split हुआ हो तो घबराए नहीं याद रक्खे रिकॉर्ड date से पहले जब आप शेयर खरीद लेते हैं तो शेयर का प्राइस Recode date के दिन या अगले दिन कम हो जाता हैं जिससे आपका शेयर loss me दिखने लगता है। लेकिन स्टॉक Split होने से profit या loss पे कोई प्रभाव नहीं पड़ता केवल शेयर की Quantity बढ़ जाती हैं।

जब आपको बोनस शेयर 15 या 20 दिन बाद मिल जाते हैं तो आपका profit or loss (P&L) पे कोई फर्क नहीं पड़ता । मतलब :

माना की शेयर की कीमत 140rs x 100(Quantity) = 14,000rs investment

माना कि बोनस = 1:2 यानी 100 शेयर का 50 शेयर बोनस के रुप में मिलेगा तो स्टॉक Split के कारण New Share Price = 93.334Rs के आस पास और बोनस मिलने के बाद Quantity = 150 मतलब Total Investment = 14,000Rs ही रहता है।

Gail Bonus Share Kab Milega

अगर आप Gail के Bonus Share के लिए एलिजिबल हो गए हो तो आप घबराएं नहीं आप 25 सितंबर के आसपास का वेट करें आपको बोनस शेयर मिल जाएगा शेयर मिलने में एक से दो वीक का समय लगता है जिसमें शनिवार और रविवार को नहीं गिना जाता है। अगर आपके demat account में 6th September तक Gail का शेयर आ गया होगा तो आप बोनस पाने के लिए एलिजिबल हो गए हैं।

Share Split Benifits in Hindi

Share Split होने पर आपके इन्वेस्टमेंट में कोई बदलाव नहीं होता लेकिन जब शेयर की मूवमेंट होती है तो आपको बेनिफिट देखने को मिलता है और साथ में जब आपको डिविडेंड मिलना रहता है और आपने स्टॉक स्प्लिट के समय बोनस लिया था तो अगर Face value ₹10 की थी और 100 Quantity लिया गया था जिससे 50 शेयर बोनस के रूप में मिला और टोटल 150 शेयर हो गया तो आपको डिविडेंड अगर 1000 रुपए का मिलना होता तो बोनस के बाद 1500 का डिविडेंड आपको मिलेगा। इसके कुछ और फायदे भी है जैसे की –

शेयर की price कम होने से हर कोई इसे खरीद सकता है तो इन्वेस्टर का इंटरेस्ट बढ़ता है

कंपनी के शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है

मिले हुए बोनस शेयर और मुख्य शेयर दोनो मिला के डिविडेंड मिलता है।

शेयर में अप्पर सर्किट लगने का चांस होता है।

FAQ

Difference between bonus and split in Hindi

कंपनी अपने शेयरधारकों को कुछ शेयर के बदले और भी शेयर फ्री में देती है इसे बोनस कहते हैं। जब कोई शेयर Split होता है तो डिविडेंड के समय आपको उसका लाभ मिलता है और कोई भी शेयर किसी Ratio में स्प्लिट होता है । जिस Ratio में स्प्लिट होती है उतना बोनस आपको मिलता है इससे आपके निवेश में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Split Bonus Share Kab Milta hai?

स्पीड बोनस शेयर आमतौर पर शनिवार और रविवार को छोड़कर एक या दो सप्ताह के बाद यानी 15 से 20 दिन के बाद आपके डिमैट अकाउंट में आ जाते हैं ।

What is Bonus Share?

Bonus share are those share which company given to it’s shareholder. It takes 15 days or more to credit the bonus share into your demat account.

Split share ka bonus share nahi mila kya kre ?

अगर आपने ऐसे किसी Stock को खरीदा है जो Split हुआ है और split bonus share आपको नहीं मिला है तो आपको 15 से 20 दिन तक इंतजार करना चाहिए। और घबराए नहीं जल्दी यह आपके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें

CMR Green Technologies IPO Review In Hindi

Harsha Engineers IPO Review In Hindi

पूरा आर्टिकल ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कृपया कमेंट जरूर करें।

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment