Sukanya Samriddhi Yojna 2022 Benifits | सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

Spread the love

सुकन्या समृद्धि योजना हमारे प्रधानमंत्री के देख रेख में केन्द्रीय सरकार द्वारा  चलाई गई वह योजना है। Sukanya Samriddhi Yojna की शुरुवात जनवरी 2015 में हूई   जिसका  मकसद हमारे देश की middle class family और गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जो की  बेटियों के भविष्य में काफी मददगार साबित होता है।  जैसे की पढ़ाई और उनके सपनों को साकार करने में यह धनराशि उनके काम आती है।

इस योजना के according कन्या के माता-पिता और अभिभावक द्वारा यह खाता खुलवाया जाता है, जो की 0-10 साल की आयु तक की बेतियों के लिए होता है।

Sukanya Samriddhi Yojna खाते में अधिकतम और कम से कम कितना पैसा जमा करे

Sukanya Samriddhi Yojna
Sukanya Samriddhi Yojna

इस के तहत खाते को कम से कम 1000 रुपए से शुरू करना होता है और ज्यादा से ज्यादा आप इसमे 1.5 लाख तक की रकम महीने में जमा कर सकते हो ।

इसमे आप 2022 की new scheme तहत 9.1 फीसदी के दर से ब्याज पा सकते हो।

इस योजना में आप दो लड़कियों का खाता खोलवा सकते है , लेकिन अब new updates के according अगर एक लड़की के बाद दो लड़की जुड़वा होती है तो इस condition में तीनों का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोला जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojna चार्ट (ओवरव्यू)

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
ब्याज7.6% P.A (Flexible)
शुरू कब हुआ2015
किसके द्वारा शुरू हुआकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी10 वर्ष से काम आयु की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं को भविष्य में होने वाली आर्थिक परेशानी से बचाना
आधिकारिक वेबसाइटwww.indiapost.gov.in
साल2022

Sukanya Samriddhi Yojna से पैसे कब निकाल सकते है

इस योजना के अंतर्गत खाते में 15 साल तक पैसा जमा करना जरूरी है लेकिन किसी यदि लड़की की उम्र 18 साल हो और दसवीं की कक्षा पास करने के बाद और पढ़ाई के लिए इस योजना के तहत सुकन्या समृद्धि खाते से 50% पैसा निकाला जा सकता है। यह पैसा लड़की के माता पिता द्वारा कानूनी रूप से निकाला जा सकता है । लेकिन ये पैसा साल में एक बार ही निकाल सकते हैं या फिर 5 साल तक किस्त में धनराशि को निकाला जा सकता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी documents

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाते समय बेटी का

·Birth certificate  

·माता पिता का Aadhaar Certificate

·बैंक में या फिर post office में account होना compulsory

·Address Proof

इन सब documents का होना जरूरी है।

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन देने के तरीके

इस योजना में आवेदन देने के दो तरीके है या तो online कर सकते है या फिर वही अपने traditional तरीके से offline आवेदन हो सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में Online आवेदन देने का process

जब हम online सुकन्या समृद्धि खाते में आवेदन देते हैं तो, इसमें 24 banks की सूची खुलकर आती है, जिसमें मन चाहे उस बैंक को select कर लेते हैं और उसका पेज open हो जाता है उस पेज पर सुकन्या समृद्धि योजना का link दिया होता है।

उस link के ऊपर click करके सुकन्या समृद्धि योजना का page open हो जाएगा फिर, सुकन्या समृद्धि योजना registration के लिए form open होता है। उस फॉर्म को fill up करना होता है जिसमे residential proof, guardian identity, बच्ची का पहचान पत्र, birth certificate की जरूरत पड़ती है।

इन document के अंदर दी गई information को proof करने की जरूरत होती है जो कि बैंक का काम होता है। इसके लिए pan card, आधार कार्ड और आधिकारिक document submit करना होता है।

सारी required information को submit करने के बाद form को submit  करना होता है।  net banking  के through आप अपने खाते में amount  जमा कराके उसे चालू कर सकते हैं।

जब भी आप सुकन्या समृद्धि योजना में amount जमा करवातें है तभी आपके मोबाइल पर उसका alert message show हो जाता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना में offline आवेदन  करने का तरीका

हमारे भारत देश में कई गांव के इलाके ऐसे हैं जहाँ पर लोग online के तरीके को  अभी समझने में capable नहीं है। उनके लिए सरकार ने offline की सुविधा रखी है, जिसमें वे बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर form भरते हैं और ज़रूरी documents submit  करने  के बाद अपना process continue करते हैं।

इस process  की अंतर्गत आपने form  के साथ आपके documents की फोटो स्टेट को attached  किया जाता है। फिर बैंक मैनेजर या पोस्ट ऑफिस में कार्यकर्ता उसके documents  की  जांच करते हैं और verification के बाद आपका अकाउंट open  हो जाता है। account open  होने के बाद आपको passbook  provide  की जाती है और अपने amount  कि details  भी इसमे  छाप दी जाती है और आने वाले जितने भी transactions  होते हैं वह सब इस पासबुक में enter किए जाते है । 

Sukanya Samriddhi Yojana interest rate

सुकन्या समृद्धि योजना में पिछले कुछ सालों तक 8.1% तक ब्याज दर मिलता था लेकिन अब इसे घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया हैं। और साथ ही इस योजना में ब्याज की राशि मुक्त होती है। इस योजना में निवेशक के निवेश किए हुए पैसे 10वर्ष के आस पास दोगुने हो जाते है।

FAQ

Sukanya Samriddhi Yojna में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में प्रतिमाह 500 जमा करते हो तो 21 वर्ष बाद 2 लाख 38 हजार रूपए मिलेंगे और यह रकम खाता धारक को ही मिलेगा। यानी जिस लड़की के नाम से खाता है उसी को भुगतान किया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या क्या हैं?

अगर आप अपनी बेटी के भविष्य की चिंता नही करते तो तो आपको इसके विषय में सोचना चाहिए सुकन्या समृद्धि योजना के कोई नुकसान नहीं है बल्कि इसके फायदे ही बहुत है लेकिन आपको इसमें काम से काम 15 साल तक थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना होगा ।

क्या सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा जमा करना सुरक्षित हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है इसमें आपका पैसा सुरक्षित भी है। तथा ये आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न्स भी दे सकता है।

How Sukanya Samruddhi Yojna is best for daughter?

Sukanya Samruddhi Yojna is best daughter because it’ll give you financial Protection in future and you can cash out Money after 15 years for your daughter’s study or marriage.

इन्हें भी पढ़ें

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY)

Post Office MIS Scheme

Mahila Nidhi Yojna Loan Scheme

5/5 - (2 votes)

Spread the love

Leave a Comment