Swastik Pipe IPO Details in Hindi Listing Date, Price and Financial

Spread the love

Swastik Pipe IPO Details in Hindi : Share Market में जल्द ही Swastik Pipe कंपनी का IPO जारी होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अपना IPO 29 सितम्बर को जारी करेगी।

अगर आप इसकी पूरी डिटेल्स जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े। यहाँ आपको कंपनी के इश्यू खुलने और बंद होने की सारी डिटेल्स मिलेगी।

Swastik Pipe Company IPO Details

भारत की स्पेशलाइज्ड पाइप बनाने वाली स्वास्तिक पाइप कंपनी 1973 से सामने आई। यह माइल्ड स्टील और कार्बन से इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड ब्लैक और , गेलवेनाइज्ड पाइप और ट्यूब को बनाने वाले और उसे एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है।

इसका कारोबार काफी फैला हुआ है हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इसके दो प्लांट मौजूद है। आज संदीप बंसल, अनुपमा बंसल, शाश्वत बंसल और गीता देवी अग्रवाल इस कंपनी के प्रमोटर है। पिछले कुछ वर्षों से स्वास्तिक पाइप सौर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर, ट्रांसमिशन टावरों, स्टील ट्यूबलर पोल और रेलवे के लिए स्पेशल स्ट्रक्चर, फार्मवर्क और क्रैश बैरियर आदि का भी निर्माण करने लगी है जिसे इसकी वैल्यू काफी बड़ी है।अगर बात की जाए इसके प्रमुख ग्राहकों की तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्री, बीएचईएल, कोल इंडिया, डीएमआरसी,ईआईएल, हिंदुस्तान जिंक,एलएंडटी, नाल्को, एनटीपीसी, एबीबी लिमिटेड आदि शामिल है और इसके ग्राहक यूएसए, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, कतर, जर्मनी,बेल्जियम, मॉरीशस, इथियोपिया और कुवैत जैसे कई देशों में फैले हुए हैं।

Swastik Pipe IPO Details in Hindi

Swastik Pipe IPO Review in hindi
Swastik Pipe IPO Review in hindi

स्पेशलाइज्ड पाइप बनाने वाली स्वास्तिक पाइप कंपनी का आईपीओ इस गुरुवार 29 सितंबर को खुलने जा रहा है और 3 अक्टूबर को बंद होने वाला है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 97 से 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। ये कंपनी आईपीओ के जरिए 62.51 लाख का शेयर जारी करने की योजना बना रही है जहां कहा गया कि प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपए होगी और इसे बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के द्वारा लागू किया जाएगा

Go Digit IPO Details in Hindi

Swastik Pipe IPO Reviews

companySwastik pipe
IPO date29 september to 3 october
IPO priceINR 97 to 100
Fresh issue62.5 lakh shares
Total Size62.5 lakh shares
Lot size1,200 shares
Face valueINR 10 per share
Retail allocation50%
Listing onNSE, SME

Swastik Pipe IPO का उद्देश्य

स्वास्तिक पाइप आईपीओ के जरिए 62.51 लाख शेयर्स जारी करने की योजना बना रही है जिसका 40% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 20 फ़ीसदी हिस्सा हाई नेटवर्क इंडिविजुअल के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं 35 फ़ीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित है। स्वास्तिक पाइप आईपीओ का उद्देश्य 62.52 लाख रुपए जुटाना है जिसका उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील आवश्यकताओं के लिए करने वाली है। 

CMR Green Technologies IPO Review

Swastik Pipe Financial Information

FY 2020FY 2021FY 2022
Total Assets33650.7633625.8834127.21
Revenue65807.2152,384.8038,601.64
Expenses52,156.6938,296.48
Net income7980.91148.64202.19
Profit After Tax-1389.25148.642041.11
Reserves and Surplus70607209.4212471.47

Swastik Pipe Listing Details

IPO opening date29 september 2022
IPO closing date3 october 2022
Allotment7 october
Refund10 october
transfer of shares to de mate account11 october
listing date12 october
opening and closing price on NSE SMEcoming soon

FAQ

swastik pipe IPO कब जारी हो रहा है?

Swastik Pipe IPO 29 सितंबर को खुल रहा है।

Swastik Pipe IPO की listing date क्या है?

Swastik Pipe IPO की listing date 12 october 2022 है।

Swastik Pipe IPO कहा लिस्ट होगा?

Swastik Pipe IPO NSE और SME मे लिस्ट होगा।

Swastik Pipe IPO के जरिये कितना पैसा जुटा रही है?

Swastik Pipe कंपनी IPO के जरिये 62.52 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है जहां 62.52 लाख शेयर्स जारी होंगे।

Swastik Pipe IPO का Price कितना है?

Swastik Pipe IPO का प्राइस 97 रूपए से 100 रुपये प्रति शेयर है।

4/5 - (1 vote)
Swastik Pipe IPO Review, Date, Price, GMP, and Details in Hindi

Swastik Pipe IPO Review : Share Market में जल्द ही Swastik Pipe कंपनी का IPO जारी होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अपना IPO 29 सितम्बर को जारी करेगी।

Event Type: Event

Event Attendance Mode: OnlineEventAttendanceMode

Event Status: EventScheduled

Performer: Organization

Performer Name: Swastik Pipe

Performer URL: https://swastikpipes.com/

Start Date: 2022-09-29 11:58

End Date: 2022-10-05 23:59

Entry Price: 97 to 100

Currency: INR

Availability: InStock

Availability Starts: 2022-09-29T11:58:00

Editor's Rating:
3.9

Spread the love

Leave a Comment