Tracxn Technology IPO Details, Listing Date And Price Band Detail

Spread the love

Tracxn Technology IPO : ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी ने आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को अपना तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है अर्थात इस कंपनी का आईपीओ आज ओपन हो चुका है। ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी का प्राइस बैंड 75 से 80 रुपये रखा गया है जो ऑफर फॉर सेल के लिए जारी किया गया है। इसके तहत कंपनी की योजना इक्विटी शेयर बेचकर 310 करोड रुपए जुटाने की है।

ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी का आईपीओ प्लान क्या है? यदि आप यह जानना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट आखिर तक पढ़नी होगी।

ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी आईपीओ की पूरी डिटेल यहां हम आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते है कि Tracxn Technology कंपनी क्या है:

Tracxn Technology कौन सी कंपनी है?

ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने कारोबार से अच्छा खासा नाम कमा लिया है। ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी। इस कंपनी का नाम भारत के सबसे बड़े मार्केट इंटेलिजेंस टाटा प्रोवाइडर कंपनी में शामिल है। इस कंपनी के पास ऐसेट लाइट बिजनेस मॉडल भी मौजूद है।

इसके अलावा इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी टेक्नोलॉजी में भी कंपनी का कारोबार फैला हुआ है।

अब तक यह कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रही  हैं और 30 जून 2022 तक इस कंपनी के पास 58 देशों में 1139 कस्टमर अकाउंट और इसके 3271 यूजर्स जुड़ चुके हैं।

Tracxn Technology IPO Overview

Tracxn Technology IPO Face Value1 Rs. Per Shares
Tracxn Technology IPO Price75-80 Rs. Per Shares
Lot Price185 Shares
Issue Size38,672,208 Shares Of 1 Rs
Offer For sale38,672,208 shares of 1Rs.
Issue TypeBook Built Issue
Listing onNSE And BSE

Electronics Mart India IPO

Tracxn Technology IPO Timeline

IPO opening dateOct 10,2022
IPO Closing dateOct 12,2022
Allotment dateOct 17,2022
RefundOct 18,2022
Credit of shares to dematOct 19,2022
IPO listing dateOct 20,2022

Tracxn Technology IPO Details

शेयर मार्केट में ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी अपने आईपीओ के साथ सामने आ चुकी है। इस कंपनी के अंतर्गत सोमवार 10 अक्टूबर 2022 को आईपीओ ओपन किया जा चुका है अतः निवेशक इस IPO के अंतर्गत बोली लगा सकते है।इस कंपनी ने अपना आईपीओ 10 अक्टूबर को ओपन किया है जिसकी लास्ट डेट 12 अक्टूबर तक निर्धारित है।

12 अक्टूबर को इस कंपनी का आईपीओ बंद होने वाला है जिसके 5 दिन बाद का 17 अक्टूबर को अलॉटमेंट किया जा सकता है। यदि बात की जाए इसकी लिस्टिंग डेट की तो 20 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई पर इसकी लिस्टिंग की जा सकती है। 

कंपनी द्वारा जारी किया गया यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा जिसके तहत कंपनी 3 करोड़ 86 लाख 72 हजार 208( 3,86,72,208) इक्विटी शेयर्स बेचकर 310 करोड रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसके अंतर्गत जुटाया गया सारा धन प्रमोटर और शेयरधारकों को दिया जाएगा उसके बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कंपनी में केवल 35.65 प्रतिशत रह जाएगी।

इसके तहत कंपनी कोई शेयर जारी नहीं करेगी और इसकी फेस वैल्यू ₹1 निर्धारित है हालांकि अभी तक इस के अन्य स्टेट शेयर्स को ग्रे मार्केट में प्रीमियम नहीं मिल पाया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने भी इस कंपनी के अंतर्गत शेयर अलॉट किए हैं उनके डीमेट अकाउंट में 19 अक्टूबर को शेर नजर आ सकते हैं और 18 अक्टूबर को उन लोगों का पैसा वापस कर दिया जाएगा दिनेश एक्स नहीं मिल पाएंगे।

Upcoming Devidend 2022 Declared By NSE or BSE

Tracxn Technology की प्राइस बैंड

ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये से 80 रुपये निर्धारित किया गया है जिसके तहत 185 शेयर्स का लॉट बनाया गया है। यहां यह भी निर्धारित है कि यदि कोई निवेशक इस आईपीओ के अंतर्गत बोली लगाता है तो वह अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है और उसे कम से कम 185 शेयर्स या 14,800 रुपये का निवेश करना होगा।

Tracxn Technology की ताकत

  • यह कंपनी भारत के लीडिंग प्रोवाइडर कंपनी में से एक है जो इंटेलिजेंस डाटा प्रोवाइड करती है।
  •  यह कंपनी काफी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है जिसके साथ लगातार नए ग्राहक जुड़ते जा रहे हैं।
  • सुरक्षित प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म और इन हाउस विकास आदि इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
  • इस कंपनी से काफी अनुभवी प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स जुड़े हुए हैं।

Tracxn Technology Financial Reports

30 june 202230 june 2021
Total Assets56.7849.93
Total Revenue19.0815.44
Profit After Tax0.923-0.837775
Net Worth22.9822.04
Reserves and Surplus12.9521.14

FAQ

Tracxn Technology Share Price kya h

Tracxn Technology IPO के लॉन्च होने के बाद इसकी Share Price 75 to 80 Rs के आस पास हो सकती है।

Tracxn Technology Company Details

ट्रेक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी। इस कंपनी का नाम भारत के सबसे बड़े मार्केट इंटेलिजेंस टाटा प्रोवाइडर कंपनी में शामिल है। इस कंपनी के पास ऐसेट लाइट बिजनेस मॉडल भी मौजूद है। अधिक जानकारी हेतु साइट विजिट करें।

Investing Strategy in Tracxn Technology Share

If you want to invest in Tracxn Technology then you have to learn about company and it’s fundamentals. It may be Risky but if you want to take risk then always buy it on a big downfall and do positional strategy and hold it for long term. But remember it is our openion only all risk will yours

Tracxn Technology IPO Allotment कब होगी?

अगर आपने Tracxn Technology IPO में सब्सक्रिप्शन के लिए apply किया है तो आपको बता दें की आपको कम से कम 15 से 20 दिन का इंतजार करना होगा इसके बाद शेयर्स आपके demat account में आ जायेंगे

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment