Udaan Yojana in Hindi – हवाई संपर्क से जुड़ने जा रहा है जमशेदपुर

Spread the love

Udaan Yojana Latest Update in Hindi केंद्र सरकार ने जमशेदपुर को उड़ान योजना के तहत हवाई संपर्क देने का फैसला किया है और बहुत ही जल्द जमशेदपुर के इस्पात शहर को हवाई योजना के अंतर्गत शामिल कर दिया जाएगा। Udaan ka Full Form “Ude Desh ka Aam Naagrik” hota hai.

इस योजना के अंतर्गत जमशेदपुर से भुवनेशवर तक के लिए नौ सीटों वाले विमान की शुरुआत जल्द ही होने वाली है।

इससे जुड़ी अन्य जानकारियो के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े-

Udaan Yojana in Hindi | उड़ान योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई उड़ान योजना क्षेत्रीय हवाई संपर्कों को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। इस योजना को इसलिए जारी किया गया था क्योंकि सरकार आम आदमी को कम पैसे में ही हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना चाहती थी और इसे अक्टूबर सन 2016 को लांच किया गया था। इस योजना को 10 साल तक के लिए जारी किया गया जिसका फुल फॉर्म “उड़े देश का आम नागरिक” है।

अब इस योजना के तहत जमशेदपुर को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है जिसमें जमशेदपुर से यात्रा के लिए हवाई संपर्क लोगों को प्रदान की जानी है। 

Udaan Yojana in Hindi
Udaan Yojana

आइये इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं-

Udaan Yojana Overview

योजना का नामजमशेदपुर उड़ान योजना
पहलकेन्द्र सरकार
हवाई संपर्कजमशेदपुर-कोलकाता और जमशेदपुर- भुवनेशवर के बीच
शुरुआतअक्टूबर
एयरपोर्टसोनारी एयरपोर्ट
विमान9 सीटर
Udaan का फुल फॉर्मउड़े देश के आम नागरिक
Udaan Yojana

जमशेदपुर के लिए हवाई संपर्क की माँग

12 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी   देवघर हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह मे उपस्थित हुए जहा पर यह बयान दिया गया कि स्टील सिटी अर्थात जमशेदपुर को उड़ान योजना के तहत शामिल करने के लिए पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका था और इसके अंतर्गत चार्टर विमान के साथ हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया था।

इस योजना की शुरुआत छोटे रूप में की जानी थी जब तक एक बड़ा हवाई अड्डा तैयार नहीं हो जाता और बहुत ही लंबे समय से जमशेदपुर में हवाई संपर्क स्थापित करने की मांग की जा रही थी। हवाई संपर्क ना होने के कारण क्षेत्र के व्यवसाय और सरकार को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए हवाई क्षेत्र के अधिकारियों, अग्निशमन विभाग अधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रतिनिधियों और यातायात उपाधीक्षक के बीच में इस मुद्दे को लेकर बैठक की गई जहां तय किया गया कि जमशेदपुर हवाई योजना से जुड़ने के लिए तैयार है।

हवाई योजना के अंतर्गत जमशेदपुर को किया जाएगा शामिल 

हवाई योजना के अंतर्गत जमशेदपुर को शामिल करने के विषय में पूर्वी सिंहभूम जिले के एक अधिकारी ने कहा कि जमशेदपुर को जल्द ही हवाई संपर्क  प्राप्त होने वाला है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट नंदकिशोर लाल का कहना है कि जमशेदपुर- कोलकाता और जमशेदपुर- भुवनेश्वर के बीच 30 अक्टूबर से हवाई सेवाओं की शुरुआत हो जाएँगी। इसके अंतर्गत सोनारी अड्डे से 9 सीटों वाले हवाई जहाज की शुरुआत की जानी है। इस योजना के अंतर्गत 49 सुरक्षाकर्मियों को हवाई अड्डे पर तैनात कर दिया गया है और इस योजना की प्रगति के लिए जरूरी काम किए जा रहे हैं।

जमशेदपुर हवाई योजना की महत्वपूर्ण बातें

जमशेदपुर को हवाई योजना के तहत शामिल करने का एक बड़ा फैसला लिया गया है लेकिन इस योजना के तहत बड़े विमान को मंजूरी नहीं मिल पाई है क्योंकि सोनारी एयरपोर्ट का रनवे छोटा है इसलिए इस योजना के अंतर्गत केवल 9 सीटर विमान उड़ान की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एयर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए 9 सीटर विमान को मंजूरी दी गई है और इससे जमशेदपुर कोलकाता और जमशेदपुर भुवनेश्वर के बीच हवाई संपर्क बनाने की एक पहल की गई है।

इससे पहले एमडीएलआर, वायुदूथ, और डेक्कन एयरवेज के साथ कई एयरलाइन सोनारी हवाई अड्डे से कोलकाता और रांची जैसे शहरों के लिए शुरू की गई थी लेकिन इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया और तब से इन शहरों में हवाई संपर्क नहीं हो पाया था। जमशेदपुर जो कि झारखंड की  औद्योगिक राजधानी है, मे हवाई संपर्क काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है जिसके लिए भाजपा ने दावा किया है कि जल्द ही इस क्षेत्र में कार्य शुरू हो जाएगा और अक्टूबर से ही शहर को हवाई संपर्क मिलने लगेगा।

FAQs

उड़ान योजना के तहत किस शहर को शामिल किया जा रहा है?

उड़ान योजना के तहत जमशेदपुर को शामिल किया जाने वाला है।

जमशेदपुर से किन शहरो के बीच हवाई संपर्क बनेगा?

उड़ान योजना के अंतर्गत यह तय किया गया है कि जमशेदपुर- कोलकाता और जमशेदपुर- भुनेश्वर के बीच हवाई संपर्क की शुरुआत होने वाली है।

उड़ान योजना के अंतर्गत जमशेदपुर में कितने सीटर विमान उड़ान शुरू की जाएगी?

उड़ान योजना के अंतर्गत एयर कनेक्टिविटी को देखते हुए जमशेदपुर में नौ सीटर विमान की शुरुआत की जानी है क्योंकि जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट का रन-वे काफी छोटा है।

जमशेदपुर को उड़ान योजना के तहत क्यों शामिल किया जा रहा है?

जमशेदपुर में काफी लंबे समय से क्षेत्रीय व्यवसाय और सरकार की तरफ से हवाई संपर्क की मांग की जा रही है। जमशेदपुर झारखंड की औद्योगिक राजधानी है इसलिए इसकी जरूरतों को देखते हुए जमशेदपुर को उड़ान योजना के तहत हवाई संपर्क दिया जाना है।

पहले जमशेदपुर मे कौन सी एयरलाइन शुरू की गई थी?

इससे पहले एमडीएलआर, वायुदूथ, और डेक्कन एयरवेज के साथ कई एयरलाइन सोनारी हवाई अड्डे से कोलकाता और रांची जैसे शहरों के लिए शुरू की गई थी लेकिन इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया।

Udaan Full Form क्या होता हैं?

Udaan का Full Form Ude Desh ka Aam Naagrik होता हैं।

महत्त्वपूर्ण सरकारी योजनाएं

E shram Card Nipun Yojana

Mukhyamantri Mitan Yojana

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment