WAPCOS IPO Listing Date , Price and Review in Hindi

Spread the love

Wapcos IPO की Listing Date क्या है और इसके शेयर की Price क्या हो सकती हैं जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े | स्टॉक मार्केट के क्षेत्र में एक और सरकारी कंपनी ने अपना IPO को जारी करने की योजना बनाई है जिसकी जानकारी यहां आपको दी जाएगी।

आज हम बात कर रहे हैं WAPCOS कंपनी की जो केंद्र सरकार के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। इस कंपनी ने हालही में आईपीओ जारी करने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं।

आइए इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं:

WAPCOS IPO Details
WAPCOS IPO Details

WAPCOS IPO Details

WAPCOS एक सरकारी कंपनी है जो वाटर पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्य करती है। इस कंपनी का कारोबार दुनिया के 30 देशों में फैला हुआ है जहां यह कंपनी वाटर पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन आदि का कार्य करती है। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस कंपनी की पहुँच सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि साउथ एशिया और पूरे अफ्रीका में भी इसका कारोबार फैला हुआ है जहां यह कंपनी बांध, सिंचाई, इंजीनियरिंग और बाढ़ नियंत्रण आदि का कार्यभार संभालती है। आज कंपनी 30 से ज्यादा देशों में 455 से ज्यादा प्रोजेक्ट के साथ जुड़ चुकी है और कंपनी को वित्त वर्ष 2021 22 में 69.16 करोड का मुनाफा हुआ था।

WAPCOS ने जमा कराए ड्राफ्ट पेपर्स

सरकारी कंपनी WAPCOS एलआईसी के बाद अपना   आईपीओ(IPO) स्टॉक मार्केट में जारी करने का फैसला लिया है और कंपनी ने नियामक सेबी के पास शेयर मार्केट में आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा करा दिए हैं।

इस ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट( DRHP) के अनुसार यह पूरा पब्लिक इश्यू ऑफर फॉर सेल यानी कि OFS के अंतर्गत होगा अर्थात इससे कंपनी को मिलने वाले सारे पैसे कंपनी के इन्वेस्टर्स अर्थात शेयरधारकों को मिलेंगे। कंपनी की योजना है कि ओएफएस में कंपनी 3 करोड़ 25 लाख शेयर जारी करेगी, और यह भी निर्धारित किया गया है कि इसमें कोई भी फ्रेश इश्यू शामिल नहीं होगा।

Why WAPCOS IPO ?

अपने निजीकरण के लक्ष्य के अंतर्गत केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए 65,000 करोड का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमे सरकार अब तक निजी करण के लिए 20,550 करोड रुपए जुटा चुकी है। इसमें एलआईसी आईपीओ से मिलने वाली रकम भी शामिल की गई है।

अपने आईपीओ योजना के तहत कंपनी ने 50% शेयर खरीदारों के लिए आरक्षित कर रखे हैं और 15% शेयर गैर संस्थागत इन्वेस्टर्स को आबंटित करने की योजना बनाई है। शेष 35% रिटेलर बाईडर मे बांटा जाना है। वही एक्टिविटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग करने का प्रस्ताव जारी किया गया है।

इस योजना के तहत सरकार आईपीओ के माध्यम से राष्ट्रीय बीज निगम अर्थात एनएससी में 25% हिस्सेदारी सेल करने का प्रयास कर रही है।

Swastik Pipe IPO Details in hindi

Financial Data Of WAPCOS Limited IPO

31 March 202031 March 202131 March 2022
Total Assest4,381.014,721.295,163.61
Total Revenue2,943.642,580.502,866.37
Profit After Tax147.3160.4269.16
Basic EPS11.334.655.32
Diluted EPS11.334.655.32
WAPCOS Share Financial Information

CMR Green Technologies IPO Review

WAPCOS IPO Review

कम्पनीWAPCOS Limited
योजनाशेयर मार्केट मे IPO जारी करना
आकारOFS के अंतर्गत 3 करोड़ 25 लाख शेयर्स
IPO Dateजल्द जारी किया जाएगा
Listing Dateजल्द जारी किया जाएगा
Listing OnBSE और NSE पर
इक्विटी10 रुपए/ शेयर

Go Digit IPO Details in Hindi

History Of WAPCOS

अगर हम बात करें इस कंपनी के इतिहास मे प्रदर्शन की तो वित्त वर्ष 2021- 22 मे इस कंपनी को 11.35% का इजाफा हुआ था और यह इजाफा लगभग 2,798 करोड रुपए का था। इसी दौरान कंपनी का मुनाफा 14.47 % से बढ़ गया और 69.16 करोड रुपए हो गया। इस तरह कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है और आगे भी इसी तरह की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है।

WAPCOS कौन सी कंपनी है?

WAPCOS एक सरकारी कंपनी है जो वाटर पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्य करती है।

WAPCOS अपना IPO कब जारी कर रही है?

WAPCOS की IPO Date अभी लॉन्च नहीं की गई है। कंपनी ने नियामक सेबी के पास शेयर मार्केट में आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा करा दिए हैं।

WAPCOS का इक्विटी प्राइस कितना है?

WAPCOS का ईक्विटी प्राइस 10 रुपये प्रति शेयर है।

WAPCOS के अंतर्गत IPO किस रूप मे जारी होगा और कितने शेयर्स जारी किये जाएँगे?

WAPCOS IPO मे OFS के रूप मे 3 करोड़ 25 लाख शेयर्स जारी करने की योजना है।

WAPCOS का IPO कहा लिस्ट होगा?

WAPCOS का IPO BSE और NSE मे लिस्ट होने का प्रस्ताव है।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a Comment