हर्षा इंजिनियर्स इंटरनेशनल एलटीडी अहमदाबाद में स्थित वह कंपनी है जो बेयरिंग केज बनाने का कार्य करती है और इस कंपनी का नाम देश की सबसे बड़ी कंपनियों में गिना जाता है।

राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाला ने 1986 में इस कंपनी की स्थापना की थी।

इंजीनियर कंपनी आईपीओ के जरिए 755 करोड रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है जिसमें 300 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने की योजना है

450 करोड रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। इस कंपनी का इश्यू 14 सितंबर को खुल रहा है और 16 सितंबर को बंद होने वाला है और इस इश्यू का प्राइस 314 से 330 करोड रुपए निर्धारित किया गया है।

सूत्रों की माने तो पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी की इश्यू का ग्रेट मार्केट प्रीमियम अर्थात GMP काफी बड़ा है।

जहां 9 सितंबर को कंपनी का GMP 150 रुपये चल रहा था, वही 10 सितंबर को यह 200 रुपए तक पहुंच गया।

यह खबर आ रही है कि हर्ष इंजीनियर के शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को होने वाला है और 23 सितंबर को डीमैट खातों में शेयर्स नजर आने की संभावना है।

पूरी जानकारी प्राप्त करें